ETV Bharat / state

मेदांता अस्पताल से मंत्री नंद गोपाल नंदी के बेटे-बहू डिस्चार्ज, कन्नौज में डिवाइडर से टकरा गई थी कार - road accident in Kannauj

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 1, 2024, 5:10 PM IST

प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के बेटे अभिषेक और बहू कीर्तिका बीते मंगलवार सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे. उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था. डॉक्टर की निगरानी में दोनों को 24 घंटे रखा गया.

मेदांता अस्पताल से मंत्री नंद गोपाल नंदी के बेटे-बहू डिस्चार्ज
मेदांता अस्पताल से मंत्री नंद गोपाल नंदी के बेटे-बहू डिस्चार्ज (Photo Credit; ETV Bharat)

लखनऊ : प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के बेटे अभिषेक और बहू कीर्तिका बीते मंगलवार सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे. उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था. डॉक्टर की निगरानी में दोनों को 24 घंटे रखा गया. गुरुवार को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.

आगरा एक्सप्रेस वे पर कन्नौज में यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल नंदी के बेटे की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. गनीमत रही कि, हादसे के दौरान कार में लगे एयर बैग खुल गए. जिसके चलते मंत्री नन्द गोपाल नंदी के बेटे और बहू को मामूली चोटें आईं. बताया जा रहा है कि मंत्री नन्द गोपाल नंदी के बेटे अभिषेक और उनकी पत्नी कीर्तिका अपनी मर्सिडीज कार से आगरा से लखनऊ जा रहे थे.

डॉ. राकेश कपूर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मंत्री नंद गोपाल नंदी के बेटे और बहू का इलाज मेदांता अस्पताल से चल रहा था. क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग की निगरानी में मैं 24 घंटा रखा गया और जब वह पूरी तरह से ठीक हो गए तो उन्हें गुरुवार को डिस्चार्ज कर दिया गया है. उन्हें ज्यादा गहरी चोट नहीं लगी थी. हादसे के चलते पति-पत्नी दोनों को सदमा लग गया था. न्यूरो सर्जरी विभाग के डॉ. रविशंकर के निगरानी में भर्ती किया गया था. कही कोई गंभीर लक्षण नहीं दिखाई दिए हैं. बताया कि रिपोर्ट में कोई गंभीर चोट नहीं मिली. हालांकि एहतियात के तौर पर उन्हें निजी वॉर्ड शिफ्ट किया गया था. 24 घंटे उन्हें एक्सपर्ट डॉक्टरों के पैनल की निगरानी में रखा गया. मैं खुद दोनों की कंडीशन को नजदीक से मॉनिटर कर रहा था. इस बीच कंडीशन स्टेबल होने पर और पहले से राहत मिलने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई.

मेदांता लखनऊ के आईसीयू प्रभारी डॉ. दिलीप दुबे ने बताया कि मंगलवार शाम जब उन्हें अस्पताल लाया गया तब शरीर के कुछ हिस्सों में ब्लीडिंग हुई थी. आंख और नाक के आसपास कुछ हल्की चोटें आई थी. मेदांता लखनऊ की इमरजेंसी में लाए जाने के बाद ईएनटी और ऑर्थो के एक्सपर्ट ने उन्हें देखा. उन्हें प्राथमिक इलाज दिया गया. फिलहाल अब दोनों ठीक है.

यह भी पढ़ें : मंत्री नंदी के बेटे और बहू की कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, एयर बैग खुलने से बची जान - road accident in Kannauj

लखनऊ : प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के बेटे अभिषेक और बहू कीर्तिका बीते मंगलवार सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे. उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था. डॉक्टर की निगरानी में दोनों को 24 घंटे रखा गया. गुरुवार को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.

आगरा एक्सप्रेस वे पर कन्नौज में यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल नंदी के बेटे की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. गनीमत रही कि, हादसे के दौरान कार में लगे एयर बैग खुल गए. जिसके चलते मंत्री नन्द गोपाल नंदी के बेटे और बहू को मामूली चोटें आईं. बताया जा रहा है कि मंत्री नन्द गोपाल नंदी के बेटे अभिषेक और उनकी पत्नी कीर्तिका अपनी मर्सिडीज कार से आगरा से लखनऊ जा रहे थे.

डॉ. राकेश कपूर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मंत्री नंद गोपाल नंदी के बेटे और बहू का इलाज मेदांता अस्पताल से चल रहा था. क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग की निगरानी में मैं 24 घंटा रखा गया और जब वह पूरी तरह से ठीक हो गए तो उन्हें गुरुवार को डिस्चार्ज कर दिया गया है. उन्हें ज्यादा गहरी चोट नहीं लगी थी. हादसे के चलते पति-पत्नी दोनों को सदमा लग गया था. न्यूरो सर्जरी विभाग के डॉ. रविशंकर के निगरानी में भर्ती किया गया था. कही कोई गंभीर लक्षण नहीं दिखाई दिए हैं. बताया कि रिपोर्ट में कोई गंभीर चोट नहीं मिली. हालांकि एहतियात के तौर पर उन्हें निजी वॉर्ड शिफ्ट किया गया था. 24 घंटे उन्हें एक्सपर्ट डॉक्टरों के पैनल की निगरानी में रखा गया. मैं खुद दोनों की कंडीशन को नजदीक से मॉनिटर कर रहा था. इस बीच कंडीशन स्टेबल होने पर और पहले से राहत मिलने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई.

मेदांता लखनऊ के आईसीयू प्रभारी डॉ. दिलीप दुबे ने बताया कि मंगलवार शाम जब उन्हें अस्पताल लाया गया तब शरीर के कुछ हिस्सों में ब्लीडिंग हुई थी. आंख और नाक के आसपास कुछ हल्की चोटें आई थी. मेदांता लखनऊ की इमरजेंसी में लाए जाने के बाद ईएनटी और ऑर्थो के एक्सपर्ट ने उन्हें देखा. उन्हें प्राथमिक इलाज दिया गया. फिलहाल अब दोनों ठीक है.

यह भी पढ़ें : मंत्री नंदी के बेटे और बहू की कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, एयर बैग खुलने से बची जान - road accident in Kannauj

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.