मोतिहारीः बिहार सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार मोतिहारी पहुंचे गन्ना मंत्री कृष्णनंदन पासवान और पूर्व मंत्री जनक राम के स्वागत में अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन बापू सभागार में किया गया था. सभा को संबोधित करने के दौरान गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान मंच पर भावुक हो गए और रोने लगे. मंच पर भावुक हुए मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने कहा कि मुझे भरोसा नहीं था कि मैं मंत्री बनूंगा,लेकिन भाजपा और स्थानीय सांसद के कारण मैं मंत्री बना हूं.
लालू और तेजस्वी पर हमला: सभा को संबोधित करते हुए मंत्री जनक राम ने केजरीवाल समेत लालू यादव और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. वहीं मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाकर नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने की अपील की.
' गेहूं के बाली में अंतर नहीं समझता है': वहीं सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि इस दस वर्षों के अंदर जो लड़ाई है. वह है एक गरीब का बेटा,जिसका सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित है. दूसरी ओर वह राजकुमार है जो जौ और गेहूं के बाली में अंतर नहीं समझता है. जबकि बिहार के अंदर अपने वंश को मजबूत करने में लगे हैं. उस वर्ग में भी अपने वंश को आगे बढ़ाया है. वंश की मजबूती में लगे रहने के कारण बिहार की ये दुर्दशा थी. अगर नीतीश कुमार नहीं आए होते. बीजेपी और एनडीए नहीं होता तो बिहार कहां होता. अगर नरेंद्र मोदी ना होते तो देश कहां होता. इस पर विचार करें.
ये भी पढ़ें
अचानक जेडीयू कार्यालय पहुंचे सीएम नीतीश, मंत्री मदन सहनी और विजेंद्र यादव मिले अनुपस्थित
मधुबनी पहुंचे CM नीतीश, मंत्री संजय झा के आवास पर करेंगे रात्रि विश्राम