ETV Bharat / state

मंत्री किरोड़ी मीणा ने अधिकारियों पर जताई नाराजगी, बोले- सरकारी जमीन भूमाफियाओं को बेच दी, अब कार्रवाई के लिए तैयार रहें - selling government land

प्रदेश सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने बुधवार को सवाईमाधोपुर में अधिकारियों की बैठक ली. इसमें उन्होंने अतिवृ​ष्टि के कारण उत्पन्न समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए. साथ ही सरकारी भूमि को बेचने के मुद्दे पर नाराजगी जताई.

issue of selling government land in swaimadhopur
सवाईमाधोपुर में मंत्री डॉ किरोड़ी मीणा ने ली अधिकारियेां की बैठक (Photo ETV Bharat Swaimadhopur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 14, 2024, 4:10 PM IST

सवाईमाधोपुर में मंत्री डॉ किरोड़ी मीणा ने ली अधिकारियेां की बैठक (ETV Bharat Swaimadhopur)

सवाईमाधोपुर: राज्य के कृषि, ग्रामीण विकास और आपदा मंत्री और स्थानीय विधायक डॉ. किरोड़ीलाल मीणा बुधवार को सवाईमाधोपुर दौरे रहे. उन्होंने यहां जिले में हुई अतिवृष्टि को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक ली और आपदा प्रबंधन व्यवस्थाओं की समीक्षा की.

इस दौरान जिले में सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमणों के मामले में नाराजगी जताई और कहा कि अधिकारियों की मिलीभगत से सरकारी भूमि बेची जा रही है. इसकी जांच करवाएंगे. दोषी अधिकारियों को इसका खमियाजा भुगतना पड़ेगा. मीणा ने अधिकारियों को विकास कार्यों में गति लाने के भी निर्देश दिए.

पढ़ें: मुख्यमंत्री ने करौली व भरतपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया हवाई सर्वे, बाणगंगा नदी में डूबे युवकों के परिजनों से भी मिले

बैठक में सवाईमाधोपुर शहर से संबंधित मामले उठे. इसके तहत हमीर पुलिया के चौड़ाईकरण का मुद्दा, सरकारी भूमि पर कब्जा करने, सड़कों को दुरुस्त करने, रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर जाने वाली खराब पड़ी सड़क को दुरुस्त करने, ग्रामीण क्षेत्र में समुचित बिजली व्यवस्था उपलब्ध करवाने, शेरपुर की रपट को ऊंचा उठाने आदि मुद्दे उठे. इस पर मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए निर्देश दिए.

अधिकारियों पर दिखाई नाराजगी: उन्होंने कहा कि विगत समय में जिले के कुछ अधिकारियों ने मिलीभगत कर बेशकीमती सरकारी भूमि को भूमाफियाओं को बेचकर बंदरबांट की है. उसका खमियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा. इस मामले की जांच की जाएगी. उन्होंने मौके पर ही कलेक्टर को जांच के ​निर्देश दिए.

सवाईमाधोपुर में मंत्री डॉ किरोड़ी मीणा ने ली अधिकारियेां की बैठक (ETV Bharat Swaimadhopur)

सवाईमाधोपुर: राज्य के कृषि, ग्रामीण विकास और आपदा मंत्री और स्थानीय विधायक डॉ. किरोड़ीलाल मीणा बुधवार को सवाईमाधोपुर दौरे रहे. उन्होंने यहां जिले में हुई अतिवृष्टि को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक ली और आपदा प्रबंधन व्यवस्थाओं की समीक्षा की.

इस दौरान जिले में सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमणों के मामले में नाराजगी जताई और कहा कि अधिकारियों की मिलीभगत से सरकारी भूमि बेची जा रही है. इसकी जांच करवाएंगे. दोषी अधिकारियों को इसका खमियाजा भुगतना पड़ेगा. मीणा ने अधिकारियों को विकास कार्यों में गति लाने के भी निर्देश दिए.

पढ़ें: मुख्यमंत्री ने करौली व भरतपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया हवाई सर्वे, बाणगंगा नदी में डूबे युवकों के परिजनों से भी मिले

बैठक में सवाईमाधोपुर शहर से संबंधित मामले उठे. इसके तहत हमीर पुलिया के चौड़ाईकरण का मुद्दा, सरकारी भूमि पर कब्जा करने, सड़कों को दुरुस्त करने, रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर जाने वाली खराब पड़ी सड़क को दुरुस्त करने, ग्रामीण क्षेत्र में समुचित बिजली व्यवस्था उपलब्ध करवाने, शेरपुर की रपट को ऊंचा उठाने आदि मुद्दे उठे. इस पर मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए निर्देश दिए.

अधिकारियों पर दिखाई नाराजगी: उन्होंने कहा कि विगत समय में जिले के कुछ अधिकारियों ने मिलीभगत कर बेशकीमती सरकारी भूमि को भूमाफियाओं को बेचकर बंदरबांट की है. उसका खमियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा. इस मामले की जांच की जाएगी. उन्होंने मौके पर ही कलेक्टर को जांच के ​निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.