ETV Bharat / state

मंत्री कन्हैया लाल चौधरी बोले- भाजपा में सभी का स्वागत, दागियों को नहीं देंगे जिम्मेदारी - Lok Sabha Elections 2024

Lok Sabha Elections 2024, चित्तौड़गढ़ दौरे पर आए मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति से उनके नेता और पदाधिकारी परेशान हैं. यही वजह है कि वो कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं. आगे उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी की जीत को लेकर बड़ा दावा किया. मंत्री चौधरी ने कहा कि सीपी जोशी इस बार 11 लाख से अधिक वोटों से चुनाव जीतने जा रहे हैं.

Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 11, 2024, 7:06 PM IST

चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़ क्षेत्र में जाट समाज की नाराजगी को भाजपा ने गंभीरता से लिया है. यही वजह है कि भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी को जिले के दौरे पर भेजा गया. इस दौरान उन्होंने चित्तौड़गढ़, बेगूं और कपासन इलाकों के जाट बाहुल्य गांवों का दौरा किया. साथ ही समाज के लोगों को पार्टी की रीति नीति से अवगत कराया. इसके अलावा उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी के समर्थन में लोगों से मतदान करने की अपील की. वहीं, गांवों में भेंट मुलाकात के बाद नगर स्थित एक होटल में समाज के लोगों संग मंत्री चौधरी की विस्तृत चर्चा हुई. इस दौरान उन्होंने समाज के लोगों की समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं के निराकरण का आश्वसान दिया.

जाट समाज लोगों के साथ बैठक के उपरांत मंत्री चौधरी मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए. साथ ही उन्होंने दावा किया कि वो चित्तौड़गढ़ सहित करीब आधा दर्जन संसदीय क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं. सभी जगह पीएम मोदी की चर्चा है. भाजपा के पक्ष में माहौल है. ऐसे में मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - पीएम मोदी की खरी-खरी, भ्रष्टाचारियों को जेल जाना ही पड़ेगा, ये मेरी गारंटी है - Lok Sabha Election 2024

हर सीट पर होगी भाजपा की रिकॉर्ड मतों से जीत : वहीं, कुछ सीटों पर टक्कर के सवाल पर चौधरी ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है. टक्कर तो छोड़िए पार्टी सभी सीटों पर रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करने जा रही है. राजकोट के भाजपा प्रत्याशी के भाषण पर राजपूत समाज की नाराजगी को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि राजपूत समाज को पार्टी ने सबसे अधिक प्रतिनिधित्व दिया है. जितना मान सम्मान राजपूत समाज को भाजपा ने दिया है, उतना किसी भी दल ने नहीं दिया. ऐसे में उन्हें नहीं लगता है कि कोई पार्टी से नाराज है. फिर भी यदि कोई बात है तो हम उसे देखेंगे.

इसे भी पढ़ें - अनूपगढ़ में बोले राहुल गांधी, मोदी ने अपने उद्योगपति मित्रों के 16 लाख करोड़ का कर्ज किया माफ - Lok Sabha Elections 2024

मंत्री चौधरी का बड़ा दावा : कांग्रेस सहित अन्य दलों के नेताओं के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर मंत्री चौधरी ने कहा कि हमारी पार्टी की रीति नीति और कांग्रेस की तुष्टिकरण से परेशान होकर लोग भाजपा का दामन थाम रहे हैं. वहीं, भाजपा में दागी नेताओं के शामिल होने संबंधित सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी में कोई भी आ सकता है, लेकिन मजबूत और स्वच्छ लोगों को ही जिम्मेदारी दी जाएगी. दागियों को कोई पद नहीं दिया जाएगा. आगे उन्होंने दावा किया कि चित्तौड़गढ़ से भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी इस बार 11 लाख से अधिक मतों से चुनाव जीतने जा रहे हैं.

चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़ क्षेत्र में जाट समाज की नाराजगी को भाजपा ने गंभीरता से लिया है. यही वजह है कि भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी को जिले के दौरे पर भेजा गया. इस दौरान उन्होंने चित्तौड़गढ़, बेगूं और कपासन इलाकों के जाट बाहुल्य गांवों का दौरा किया. साथ ही समाज के लोगों को पार्टी की रीति नीति से अवगत कराया. इसके अलावा उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी के समर्थन में लोगों से मतदान करने की अपील की. वहीं, गांवों में भेंट मुलाकात के बाद नगर स्थित एक होटल में समाज के लोगों संग मंत्री चौधरी की विस्तृत चर्चा हुई. इस दौरान उन्होंने समाज के लोगों की समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं के निराकरण का आश्वसान दिया.

जाट समाज लोगों के साथ बैठक के उपरांत मंत्री चौधरी मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए. साथ ही उन्होंने दावा किया कि वो चित्तौड़गढ़ सहित करीब आधा दर्जन संसदीय क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं. सभी जगह पीएम मोदी की चर्चा है. भाजपा के पक्ष में माहौल है. ऐसे में मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - पीएम मोदी की खरी-खरी, भ्रष्टाचारियों को जेल जाना ही पड़ेगा, ये मेरी गारंटी है - Lok Sabha Election 2024

हर सीट पर होगी भाजपा की रिकॉर्ड मतों से जीत : वहीं, कुछ सीटों पर टक्कर के सवाल पर चौधरी ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है. टक्कर तो छोड़िए पार्टी सभी सीटों पर रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करने जा रही है. राजकोट के भाजपा प्रत्याशी के भाषण पर राजपूत समाज की नाराजगी को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि राजपूत समाज को पार्टी ने सबसे अधिक प्रतिनिधित्व दिया है. जितना मान सम्मान राजपूत समाज को भाजपा ने दिया है, उतना किसी भी दल ने नहीं दिया. ऐसे में उन्हें नहीं लगता है कि कोई पार्टी से नाराज है. फिर भी यदि कोई बात है तो हम उसे देखेंगे.

इसे भी पढ़ें - अनूपगढ़ में बोले राहुल गांधी, मोदी ने अपने उद्योगपति मित्रों के 16 लाख करोड़ का कर्ज किया माफ - Lok Sabha Elections 2024

मंत्री चौधरी का बड़ा दावा : कांग्रेस सहित अन्य दलों के नेताओं के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर मंत्री चौधरी ने कहा कि हमारी पार्टी की रीति नीति और कांग्रेस की तुष्टिकरण से परेशान होकर लोग भाजपा का दामन थाम रहे हैं. वहीं, भाजपा में दागी नेताओं के शामिल होने संबंधित सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी में कोई भी आ सकता है, लेकिन मजबूत और स्वच्छ लोगों को ही जिम्मेदारी दी जाएगी. दागियों को कोई पद नहीं दिया जाएगा. आगे उन्होंने दावा किया कि चित्तौड़गढ़ से भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी इस बार 11 लाख से अधिक मतों से चुनाव जीतने जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.