पटना: बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार के अल्पसंख्यकों के बीच कितना भी दौरा कर लें, उससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. बिहार में नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों के लिए लगातार काम किया है. अल्पसंख्यक समाज के लोग भी इस बात को जानते हैं. उन्होंने लालू-राबड़ी शासन काल पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्ष 2005 से पहले बिहार के क्या हालात थे, इस पर तेजस्वी यादव कुछ नहीं बोलते हैं.
"जब वह अल्पसंख्यकों की बैठक में जाते हैं तो कहते हैं कि उन्हें इस समाज का साथ चाहिए, लेकिन उसका आधार क्या है वह नहीं बताते हैं क्योंकि कभी भी राजद ने अल्पसंख्यक समाज के कल्याण के लिए कोई काम नहीं किया है. सिर्फ और सिर्फ वोट की राजनीति की है."- जमा खान, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री
समाज को बांटने का काम कियाः जमा खान ने कहा कि राजद ने बिहार में 'माय' समीकरण का नारा दिया और प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह पार्टी को आगे बढ़ाकर उन्होंने समाज को बांटने का काम किया. इसके उलट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाज के सभी तबके के लोगों के लिए काम किया है. जो काम अब दिख रहा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव फिर से एक बार अल्पसंख्यक समाज को धोखा देना चाहते हैं.
सभी को साथ लेकर चलना चाहते हैंः जमा खान ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज के लोग अब उनकी चाल को समझ गए हैं. किसी भी हालत में अल्पसंख्यक समाज के लोग उनके साथ नहीं जा सकते हैं. जब उनसे सवाल किया गया कि हिना साहब फिर से राष्ट्रीय जनता दल के साथ जा रही हैं, तो उन्होंने कहा कि हम लोग व्यक्तिगत राजनीति नहीं करते हैं. कौन किसके साथ जा रहे हैं यह उनका निजी मामला है. हम लोग समाज के सभी वर्गों के लोगों को साथ लेकर चलना चाहते हैं. कोई कहीं जाए उसे हमें कोई मतलब नहीं है.
इसे भी पढ़ेंः
- बिहार वक्फ बोर्ड के पास है 25 हजार बीघा जमीन, पूर्व अध्यक्ष ने लगाए बेहद गंभीर आरोप - Waqf Board Amendment Bill
- 'वक्फ संशोधन विधेयक के पक्ष में JDU', लोकसभा में विपक्ष पर बरसे ललन सिंह - Waqf Act Amendment
- 'वक्फ बोर्ड की जमीन किसी की जागीर नहीं ये गरीबों का है', सांसद कौशलेंद्र बोले-बिल मुसलमान विरोधी नहीं - Waqf Board Amendment Bill