ETV Bharat / state

'राजद ने MY समीकरण से सिर्फ अल्पसंख्यकों को ठगा और समाज को बांटा है'- पटना में बोले, मंत्री जमा खान - Minister Jama Khan - MINISTER JAMA KHAN

MY Equation वक्फ बोर्ड कानून संशोधन को लेकर राजनीतिक घमासान मचा है. बिहार में इस बिल को लेकर राजद, जदयू पर हमलावर है. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री जमा खान ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आज राष्ट्रीय जनता दल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल ने माय समीकरण के नाम पर बिहार में लोगों को बांटने का काम किया है. अल्पसंख्यकों को धोखा देने का काम किया है. पढ़ें, विस्तार से.

जमा खान
जमा खान. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 12, 2024, 5:19 PM IST

जमा खान, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री. (ETV Bharat)

पटना: बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार के अल्पसंख्यकों के बीच कितना भी दौरा कर लें, उससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. बिहार में नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों के लिए लगातार काम किया है. अल्पसंख्यक समाज के लोग भी इस बात को जानते हैं. उन्होंने लालू-राबड़ी शासन काल पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्ष 2005 से पहले बिहार के क्या हालात थे, इस पर तेजस्वी यादव कुछ नहीं बोलते हैं.

"जब वह अल्पसंख्यकों की बैठक में जाते हैं तो कहते हैं कि उन्हें इस समाज का साथ चाहिए, लेकिन उसका आधार क्या है वह नहीं बताते हैं क्योंकि कभी भी राजद ने अल्पसंख्यक समाज के कल्याण के लिए कोई काम नहीं किया है. सिर्फ और सिर्फ वोट की राजनीति की है."- जमा खान, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री

समाज को बांटने का काम कियाः जमा खान ने कहा कि राजद ने बिहार में 'माय' समीकरण का नारा दिया और प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह पार्टी को आगे बढ़ाकर उन्होंने समाज को बांटने का काम किया. इसके उलट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाज के सभी तबके के लोगों के लिए काम किया है. जो काम अब दिख रहा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव फिर से एक बार अल्पसंख्यक समाज को धोखा देना चाहते हैं.

सभी को साथ लेकर चलना चाहते हैंः जमा खान ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज के लोग अब उनकी चाल को समझ गए हैं. किसी भी हालत में अल्पसंख्यक समाज के लोग उनके साथ नहीं जा सकते हैं. जब उनसे सवाल किया गया कि हिना साहब फिर से राष्ट्रीय जनता दल के साथ जा रही हैं, तो उन्होंने कहा कि हम लोग व्यक्तिगत राजनीति नहीं करते हैं. कौन किसके साथ जा रहे हैं यह उनका निजी मामला है. हम लोग समाज के सभी वर्गों के लोगों को साथ लेकर चलना चाहते हैं. कोई कहीं जाए उसे हमें कोई मतलब नहीं है.

इसे भी पढ़ेंः

जमा खान, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री. (ETV Bharat)

पटना: बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार के अल्पसंख्यकों के बीच कितना भी दौरा कर लें, उससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. बिहार में नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों के लिए लगातार काम किया है. अल्पसंख्यक समाज के लोग भी इस बात को जानते हैं. उन्होंने लालू-राबड़ी शासन काल पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्ष 2005 से पहले बिहार के क्या हालात थे, इस पर तेजस्वी यादव कुछ नहीं बोलते हैं.

"जब वह अल्पसंख्यकों की बैठक में जाते हैं तो कहते हैं कि उन्हें इस समाज का साथ चाहिए, लेकिन उसका आधार क्या है वह नहीं बताते हैं क्योंकि कभी भी राजद ने अल्पसंख्यक समाज के कल्याण के लिए कोई काम नहीं किया है. सिर्फ और सिर्फ वोट की राजनीति की है."- जमा खान, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री

समाज को बांटने का काम कियाः जमा खान ने कहा कि राजद ने बिहार में 'माय' समीकरण का नारा दिया और प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह पार्टी को आगे बढ़ाकर उन्होंने समाज को बांटने का काम किया. इसके उलट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाज के सभी तबके के लोगों के लिए काम किया है. जो काम अब दिख रहा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव फिर से एक बार अल्पसंख्यक समाज को धोखा देना चाहते हैं.

सभी को साथ लेकर चलना चाहते हैंः जमा खान ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज के लोग अब उनकी चाल को समझ गए हैं. किसी भी हालत में अल्पसंख्यक समाज के लोग उनके साथ नहीं जा सकते हैं. जब उनसे सवाल किया गया कि हिना साहब फिर से राष्ट्रीय जनता दल के साथ जा रही हैं, तो उन्होंने कहा कि हम लोग व्यक्तिगत राजनीति नहीं करते हैं. कौन किसके साथ जा रहे हैं यह उनका निजी मामला है. हम लोग समाज के सभी वर्गों के लोगों को साथ लेकर चलना चाहते हैं. कोई कहीं जाए उसे हमें कोई मतलब नहीं है.

इसे भी पढ़ेंः

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.