ETV Bharat / state

पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट पीड़ितों से मंत्री जयवीर सिंह ने की मुलाकात; चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी, बोले- अखिलेश कुंठा से ग्रस्त - Firozabad News

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 3 hours ago

फिरोजाबाद के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव नौशहरा (firecracker factory blast victims) में सोमवार रात पटाखा गोदाम में भीषण आग लगने के बाद विस्फोट हो गया था. इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई थी.

पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट पीड़ितों से मंत्री जयवीर सिंह ने की मुलाकात
पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट पीड़ितों से मंत्री जयवीर सिंह ने की मुलाकात (Photo credit: ETV Bharat)

फिरोजाबाद : जिले में 16 सितंबर को पटाखा ब्लास्ट में मारे गए पांच लोगों के परिजनों को यूपी सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने ढांढस बंधाते हुए चार-चार लाख रुपये सहायता के चेक प्रदान किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में सरकार सभी पीड़ितों के साथ ही उनकी हर संभव मदद करेगी. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वह हताशा और कुंठा से ग्रसित हैं, इसलिए ऐसी ऊलजलूल बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले वाली कहावत 'जो जितना बड़ा अपराधी है वह उतना समाजवादी है' एक बार फिर चरितार्थ हो रही है.

पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट पीड़ितों से मंत्री जयवीर सिंह ने की मुलाकात (Video credit: ETV Bharat)

बता दें कि फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव नौशहरा में पटाखा ब्लास्ट में पांच लोगों की मौत हो गई थी. कई लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. दर्जन भर मकान जमींदोज हो गए और 100 से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त हो गए. यूपी सरकार कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह शनिवार को फिरोजाबाद पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया, साथ ही मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये के चेक भी दिए. उन्होंने बताया कि जिन लोगों के मकान जमींदोज हुए हैं, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत एक लाख 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी.

उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ितों के साथ है. उनकी हर संभव मदद की जा रही है. मीडिया से बात करते हुए पर्यटन मंत्री ने कहा कि अखिलेश कुंठा और हताशा से ग्रसित हैं, इसलिए ऊलजुलूल बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अयोध्या या फिर कन्नौज में हुए रेप का मामला हो या फिर एनकाउंटर में मारे गए अपराधी, इस सभी में समाजवादी पार्टी के लोग शामिल पाए गए हैं. इससे यह साफ जाहिर है कि समाजवादी के अध्यक्ष इन सब के संरक्षणदाता हैं. तिरुपति बालाजी के प्रसाद में चर्बी की मिलावट के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच हो रही है. दोषियों पर कार्रवाई भी होगी.

यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद में पटाखा गोदाम में आग के बाद विस्फोट, कई मकान धराशायी, मलबे में दबकर महिला-बच्ची समेत 5 की मौत, 6 गंभीर - firecracker warehouse explosion

यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद में पटाखा गोदाम विस्फोट का आरोपी गिरफ्तार - firecracker warehouse explosion

फिरोजाबाद : जिले में 16 सितंबर को पटाखा ब्लास्ट में मारे गए पांच लोगों के परिजनों को यूपी सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने ढांढस बंधाते हुए चार-चार लाख रुपये सहायता के चेक प्रदान किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में सरकार सभी पीड़ितों के साथ ही उनकी हर संभव मदद करेगी. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वह हताशा और कुंठा से ग्रसित हैं, इसलिए ऐसी ऊलजलूल बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले वाली कहावत 'जो जितना बड़ा अपराधी है वह उतना समाजवादी है' एक बार फिर चरितार्थ हो रही है.

पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट पीड़ितों से मंत्री जयवीर सिंह ने की मुलाकात (Video credit: ETV Bharat)

बता दें कि फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव नौशहरा में पटाखा ब्लास्ट में पांच लोगों की मौत हो गई थी. कई लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. दर्जन भर मकान जमींदोज हो गए और 100 से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त हो गए. यूपी सरकार कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह शनिवार को फिरोजाबाद पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया, साथ ही मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये के चेक भी दिए. उन्होंने बताया कि जिन लोगों के मकान जमींदोज हुए हैं, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत एक लाख 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी.

उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ितों के साथ है. उनकी हर संभव मदद की जा रही है. मीडिया से बात करते हुए पर्यटन मंत्री ने कहा कि अखिलेश कुंठा और हताशा से ग्रसित हैं, इसलिए ऊलजुलूल बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अयोध्या या फिर कन्नौज में हुए रेप का मामला हो या फिर एनकाउंटर में मारे गए अपराधी, इस सभी में समाजवादी पार्टी के लोग शामिल पाए गए हैं. इससे यह साफ जाहिर है कि समाजवादी के अध्यक्ष इन सब के संरक्षणदाता हैं. तिरुपति बालाजी के प्रसाद में चर्बी की मिलावट के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच हो रही है. दोषियों पर कार्रवाई भी होगी.

यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद में पटाखा गोदाम में आग के बाद विस्फोट, कई मकान धराशायी, मलबे में दबकर महिला-बच्ची समेत 5 की मौत, 6 गंभीर - firecracker warehouse explosion

यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद में पटाखा गोदाम विस्फोट का आरोपी गिरफ्तार - firecracker warehouse explosion

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.