जामताड़ा: झारखंड के खाद्य आपूर्ति मंत्री सह जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने किसानों की धान अधिप्राप्ति केंद्र का शुभारंभ किया. इस दौरान मंत्री ने किसानों को बोनस दिए जाने का भी ऐलान किया.
जामताड़ा के निजामपुरा में खाद आपूर्ति मंत्री इरफान अंसारी ने धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ किया. इस मौके पर जिला के उपायुकत एवं संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे. धान अधिप्राप्ति केंद्र का शुभारंभ करते हुए मंत्री ने कहा कि किसानों को अब एक सौ की जगह 200 रुपया बोनस दिया जाएगा.
इस दौरान खाद्य आपूर्ति मंत्री इरफान अंसारी ने राज्य में पीडीएस और लैम्पस को ठीक किया जाएगा और किसानों को मजबूत करने का काम किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि 5 लाख राशन कार्ड से जो नाम काटे गये थे, सरकार के प्रयास से उन्हें दोबारा से जोड़ा जाएगा. जिससे वंचित परिवारों को राशन मुहैया हो सके.
झारखंड का धान झारखंड में ही रहेगा- मंत्री
धान अधिप्राप्ति केंद्र की शुरुआत करते हुए मंत्री इरफान अंसारी ने स्पष्ट किया कि झारखंड का धान अब झारखंड में ही रहेगा. मंत्री ने कहा कि झारखंड के किसानों के द्वारा उपजाया गया धान पश्चिम बंगाल नहीं भेजा जाएगा, यहां का धान यहीं पर रहेगा, कहीं नहीं भेजा जाएगा. इसके अलावा उन्होंने खाद्य आपूर्ति मंत्री की हैसियत से पूरे राज्य के किसानों को 200 रुपया बोनस देने का भी ऐलान किया.
यहां बता दें कि पूरे झारखंड में एक साथ 15 दिसंबर से सरकार ने किसानों के धान खरीदी शुभारंभ किया है. इसी के तहत जामताड़ा में खुद मंत्री इरफान अंसारी ने खुद किसानों के धान की खरीदारी का शुभारंभ किया. निजामपुरा में उन्होंने धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन करते हुए इसी शुरुआत की.
इसे भी पढ़ें- 60 लाख क्विंटल धान खरीदेगी झारखंड सरकार, 1440 करोड़ रुपए होंगे खर्च - 60 LAKH QUINTALS OF PADDY
इसे भी पढे़ं- धान पर सियासी धमक, एमएसपी पर गरमायी राजनीति! - MSP POLITICS