ETV Bharat / state

जामताड़ा में मंत्री इरफान अंसारी ने भाजपा पर साधा निशाना, बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही पर लगाया घोटाला करने का आरोप - Minister Irfan Ansari - MINISTER IRFAN ANSARI

Minister Irfan Ansari on Bhanu Pratap Shahi.इरफान अंसारी का बयान एक बार फिर सुर्खियों में है. मंत्री बनने के बाद पहली बार जामताड़ा पहुंचे इरफान अंसारी ने बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही के खिलाफ बयान दिया है. साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल द्वारा दिए गए बांग्लादेशी घुसपैठ वाले बयान पर भी पलटवार किया है.

Minister Irfan Ansari
जामताड़ा में बयान देते मंत्री इरफान अंसारी. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 12, 2024, 2:12 PM IST

जामताड़ा: झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री सह जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही पर करोड़ों का घोटाला करने का आरोप लगाया है. साथ ही मंत्री इरफान ने दावा करते हुए कहा कि राज्य में फिर से महागठबंधन की सरकार बनेगी. इस दौरान उन्होंने जमकर भाजपा पर निशाना साधा.

जामताड़ा में बयान देते मंत्री इरफान अंसारी (वीडियो-ईटीवी भारत)

भानु पर स्वास्थ्य विभाग में करोड़ों का घोटाला करने का लगाया आरोप

झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी ने भाजपा विधायक भानु प्रसाद शाही पर स्वास्थ्य विभाग में करोड़ों का घोटाला करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इस घोटाले में भाजपा भी शामिल थी. इरफान अंसारी मंत्री पद संभालने के बाद पहली बार जामताड़ा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में यह बातें कही.

राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए कर रही काम

ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने जा रही है. सभी विभागों में बहाली निकाली जाएगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नियुक्ति पत्र का वितरण करने वाले हैं. इसके लिए निर्देश दिए गए हैं.

पेपर लीक पर कठोर कार्रवाई करेगी राज्य सरकार

जामताड़ा पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि जेपीएससी का अब पेपर लीक नहीं होगा और न ही धांधली होगी. ऐसा हुआ तो राज्य सरकार कठोर कार्रवाई करेगी.उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को बदनाम करने के लिए भाजपा तरह-तरह के हथकंडे अपनाती है.

बाबूलाल को संथाल परगना की डेमोग्राफी का पता नहींः इरफान

संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ और अल्पसंख्यकों की संख्या में बढ़ोतरी और डेमोग्राफी में बदलाव के लेकर बाबूलाल मंराडी द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि बाबूलाल मरांडी संथाल परगना के नहीं हैं, गिरिडीह के हैं. ऐसे में संथाल परगना के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. सिर्फ अल्पसंख्यक को टारगेट कर चुनाव जीतने का जो प्रयास कर रहे हैं, लेकिन वह सफल नहीं हो पाएंगें. इरफान अंसारी ने कहा कि बाबूलाल मंराडी अल्पसंख्यक के वोट से ही चुनाव जीते हैं.

2024 में फिर से महागठबंधन की सरकार बनने का किया दावा

मंत्री इरफान अंसारी ने दावा करते हुए कहा कि 2024 में राज्य में फिर से महागठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार लोकसभा चुनाव में भाजपा को मुंह की खानी पड़ी, उसी तरह विधानसभा चुनाव में भी भाजपा का सुपड़ा साफ हो जाएगा और राज्य फिर से एक बार हेमंत की सरकार बनेगी.

ये भी पढ़ें-

मंत्री इरफान अंसारी का बीजेपी पर बड़ा हमला, बाबूलाल मरांडी को बताया घिसा पिटा कैसेट! - Minister Irfan Ansari

मंत्री बनने के बाद इरफान अंसारी और दीपिका पांडे ने राहुल-खड़गे का जताया आभार, कहा - उम्मीदों पर खरा उतरने की करेंगे पूरी कोशिश - Jharkhand Ministers

विधायक इरफान अंसारी ने कल्पना सोरेन को बताया हीरा, कहा- झारखंड की यह सुनामी गुजरात तक पहुंचेगी - MLA Irfan Ansari

जामताड़ा: झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री सह जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही पर करोड़ों का घोटाला करने का आरोप लगाया है. साथ ही मंत्री इरफान ने दावा करते हुए कहा कि राज्य में फिर से महागठबंधन की सरकार बनेगी. इस दौरान उन्होंने जमकर भाजपा पर निशाना साधा.

जामताड़ा में बयान देते मंत्री इरफान अंसारी (वीडियो-ईटीवी भारत)

भानु पर स्वास्थ्य विभाग में करोड़ों का घोटाला करने का लगाया आरोप

झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी ने भाजपा विधायक भानु प्रसाद शाही पर स्वास्थ्य विभाग में करोड़ों का घोटाला करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इस घोटाले में भाजपा भी शामिल थी. इरफान अंसारी मंत्री पद संभालने के बाद पहली बार जामताड़ा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में यह बातें कही.

राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए कर रही काम

ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने जा रही है. सभी विभागों में बहाली निकाली जाएगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नियुक्ति पत्र का वितरण करने वाले हैं. इसके लिए निर्देश दिए गए हैं.

पेपर लीक पर कठोर कार्रवाई करेगी राज्य सरकार

जामताड़ा पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि जेपीएससी का अब पेपर लीक नहीं होगा और न ही धांधली होगी. ऐसा हुआ तो राज्य सरकार कठोर कार्रवाई करेगी.उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को बदनाम करने के लिए भाजपा तरह-तरह के हथकंडे अपनाती है.

बाबूलाल को संथाल परगना की डेमोग्राफी का पता नहींः इरफान

संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ और अल्पसंख्यकों की संख्या में बढ़ोतरी और डेमोग्राफी में बदलाव के लेकर बाबूलाल मंराडी द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि बाबूलाल मरांडी संथाल परगना के नहीं हैं, गिरिडीह के हैं. ऐसे में संथाल परगना के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. सिर्फ अल्पसंख्यक को टारगेट कर चुनाव जीतने का जो प्रयास कर रहे हैं, लेकिन वह सफल नहीं हो पाएंगें. इरफान अंसारी ने कहा कि बाबूलाल मंराडी अल्पसंख्यक के वोट से ही चुनाव जीते हैं.

2024 में फिर से महागठबंधन की सरकार बनने का किया दावा

मंत्री इरफान अंसारी ने दावा करते हुए कहा कि 2024 में राज्य में फिर से महागठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार लोकसभा चुनाव में भाजपा को मुंह की खानी पड़ी, उसी तरह विधानसभा चुनाव में भी भाजपा का सुपड़ा साफ हो जाएगा और राज्य फिर से एक बार हेमंत की सरकार बनेगी.

ये भी पढ़ें-

मंत्री इरफान अंसारी का बीजेपी पर बड़ा हमला, बाबूलाल मरांडी को बताया घिसा पिटा कैसेट! - Minister Irfan Ansari

मंत्री बनने के बाद इरफान अंसारी और दीपिका पांडे ने राहुल-खड़गे का जताया आभार, कहा - उम्मीदों पर खरा उतरने की करेंगे पूरी कोशिश - Jharkhand Ministers

विधायक इरफान अंसारी ने कल्पना सोरेन को बताया हीरा, कहा- झारखंड की यह सुनामी गुजरात तक पहुंचेगी - MLA Irfan Ansari

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.