गिरिडीहः झारखंड सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने उनके शपथ को लेकर भाजपा द्वारा उठाये गए सवाल पर प्रतिक्रिया दी है. मंत्री ने कहा है कि भाजपा का काम सिर्फ सवाल उठाना और आरोप लगाना है पर मेरा जो काम है वह हम कर रहे हैं.
मंगलवार को मंत्री हफीजुल हसन अंसारी गिरिडीह पहुंचे. यहां उनके द्वारा जिला में चल रही योजनाओं की समीक्षा की गयी. इस बैठक में जिला के आला अधिकारी भी मौजूद रहे. मीटिंग के बाद उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र की सफाई युद्धस्तर पर की जाएगी. यहां वह सारी सुविधा मिलेंगी जो रांची के लोगों को मिलती है.
इससे पहले मंत्री हफीजुल हसन ने गिरिडीह नगर निगम, बड़की सरिया नगर पंचायत और राजधनवार नगर पंचायत के पदाधिकारी संग बैठक की. राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद, गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार की मौजूदगी में आयोजित हुई. इस समीक्षात्मक बैठक में विभिन्न योजना की चर्चा की गई. नगर विकास आवास विभाग के तीन चार बिंदुओं पर समीक्षा की गई. प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, 15वीं वित्त में टाइड व अनटाइड मद से जिन योजना का क्रियान्वयन किया जाना है. इसके अलावा बड़े प्रोजेक्ट जैसे मलीय कचरा प्रबंधन, नौलक्खा डैम समेत कई योजना पर भी विचार विमर्श किया गया.
गिरिडीह के बोडो हवाई अड्डा में पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत किया गया साथ में गांडेय के विधायिका श्रीमती कल्पना मुर्मू सोरेन जी@HemantSorenJMM @JharkhandCMO @JmmJharkhand pic.twitter.com/TdgoyRaLur
— Hafizul Hassan (@hafizulhasan001) July 9, 2024
श्रद्धांजलि सभा में हुए शामिल
इस बैठक के बाद मंत्री, सांसद और दोनों विधायक झारखंड आंदोलनकारी सह झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता स्व. धनेश्वर मंडल के छठी पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए. उनके पैतृक गांव मरगोडीह (गांडेय) में आयोजित इस सभा में सभी ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया. इसके साथ ही लोगों के साथ बातचीत भी की.
इसे भी पढ़ें- विवाद में आया हफीजुल हसन का शपथ ग्रहण! नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन - Hafizul Hasan Oath
इसे भी पढ़ें- सदन में भानु प्रताप और इरफान उलझे, हफीजुल कूदे तो बोले शाही, उंगली नीचे, डरने वाले नहीं हैं
इसे भी पढ़ें- झारखंड के खिलाड़ियों को बड़ी सौगात! सेंटर ऑफ एक्सीलेंस होगी शुरूआत, जानें क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं