ETV Bharat / state

मंत्री गौतम कुमार दक ने साधा गोविन्द सिंह डोटासरा पर निशाना, कहा-सरकार गई, लेकिन सत्ता की खुमारी नहीं - Gautam Kumar Dak targets Dotasra

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 27, 2024, 4:35 PM IST

Updated : Jun 28, 2024, 5:00 PM IST

सहकारिता एंव नागरिक उड्डयन मंत्री गौतम कुमार दक ने टोंक दौरे पर पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार गई, लेकिन सत्ता की खुमारी नहीं उतरी है.

Gautam Kumar Dak targets Dotasra
मंत्री गौतम कुमार दक (ETV Bharat Tonk)

गौतम कुमार दक ने साधा गोविन्द सिंह डोटासरा पर निशाना (ETV Bharat Tonk)

टोंक. जिला मुख्यालय पर 30 जून को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के टोंक दौरे को लेकर गुरुवार सुबह तैयारियों का जायजा लेने सहकारिता एंव नागरिक उड्डयन (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री गौतम कुमार दक, निवाई विधायक रामसहाय वर्मा के साथ एक दिवसीय दौरे पर टोंक पंहुचे. इस दौरान हाल ही में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा और मंत्री अशोक चांदना द्दारा दिए गए बयानों पर मंत्री गौतम दक ने मीडिया के सवाल पर कहा कि डोटासरा की भाषा और व्यवहार को सबने लाइव देखा है. सरकार चली गई है, लेकिन अभी तक सत्ता की खुमारी नहीं उतरी है. जबकि हमारी सरकार जीरो टोरलेन्स की नीति पर काम कर रही है. वहीं सचिन पायलट और डोटासरा पर विधानसभा उपचुनाव को लेकर हमला बोलते हुए गौतम दक ने कहा कि कोई गलतफहमी में न रहे, उपचुनावों में पांचों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की जीत होगी.

गौतम दक ने कहा कि हमारी सरकार आने के बाद भ्रष्टाचारियों पर हमने कठोर कार्रवाई की है. हमने किसानों के लिए बड़े फैसले लिए हैं. ईआरसीपी परियोजना पर राज्य हित में बड़ा फैसला लिया है. जबकि पूर्व सरकार ने इस योजना पर सिवाय बयानबाजी के कोई कार्य नहीं किया. जबकि हमारी सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल ने किसानों और आम जनता के लिए इस योजना पर काम शुरु किया है. डोटासरा द्दारा मदन दिलावर और कोटा आईजी पर दिए गए बयानों के सवाल पर उन्होंने कहा कि डोटासरा अमर्यादित भाषा बोलते हैं. उन्होंने कोटा में भी अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है. डोटासरा और कांग्रेस के नेताओं के मन से अभी सत्ता का मोह नहीं गया है. अच्छा हो वे सकारात्मक तरीके से विपक्ष की भूमिका निभाएं.

पढ़ें: डोटासरा के बयान पर गरमाई सियासत, भाजपा ने कहा-हतोत्साहित होकर दे रहे अनर्गल बयान, हो कानूनी कार्रवाई - BJP hits back at Dotasra

मंत्री गौतम दक ने सचिन पायलट को लेकर कहा कि वे गलतफहमी में हैं. हम तो अपनी जगह पर हैं और भारतीय जनता पार्टी हमेशा धरातल पर है और काम की समीक्षा करती है. कांग्रेस की सरकार जाते ही उनके नेताओं की बौखलाहट शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर मंत्री गौतम दक ने सर्किट हाउस में बीजेपी कार्यकर्ताओं से बैठक के बाद अधिकारियों की बैठक ली. उसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री के सभास्थल का भी निरीक्षण किया. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अजीज सिंह मेहता सहित भाजपा कार्यकर्ता और प्रसाशनिक अधिकारी मौजूद रहे.

गौतम कुमार दक ने साधा गोविन्द सिंह डोटासरा पर निशाना (ETV Bharat Tonk)

टोंक. जिला मुख्यालय पर 30 जून को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के टोंक दौरे को लेकर गुरुवार सुबह तैयारियों का जायजा लेने सहकारिता एंव नागरिक उड्डयन (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री गौतम कुमार दक, निवाई विधायक रामसहाय वर्मा के साथ एक दिवसीय दौरे पर टोंक पंहुचे. इस दौरान हाल ही में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा और मंत्री अशोक चांदना द्दारा दिए गए बयानों पर मंत्री गौतम दक ने मीडिया के सवाल पर कहा कि डोटासरा की भाषा और व्यवहार को सबने लाइव देखा है. सरकार चली गई है, लेकिन अभी तक सत्ता की खुमारी नहीं उतरी है. जबकि हमारी सरकार जीरो टोरलेन्स की नीति पर काम कर रही है. वहीं सचिन पायलट और डोटासरा पर विधानसभा उपचुनाव को लेकर हमला बोलते हुए गौतम दक ने कहा कि कोई गलतफहमी में न रहे, उपचुनावों में पांचों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की जीत होगी.

गौतम दक ने कहा कि हमारी सरकार आने के बाद भ्रष्टाचारियों पर हमने कठोर कार्रवाई की है. हमने किसानों के लिए बड़े फैसले लिए हैं. ईआरसीपी परियोजना पर राज्य हित में बड़ा फैसला लिया है. जबकि पूर्व सरकार ने इस योजना पर सिवाय बयानबाजी के कोई कार्य नहीं किया. जबकि हमारी सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल ने किसानों और आम जनता के लिए इस योजना पर काम शुरु किया है. डोटासरा द्दारा मदन दिलावर और कोटा आईजी पर दिए गए बयानों के सवाल पर उन्होंने कहा कि डोटासरा अमर्यादित भाषा बोलते हैं. उन्होंने कोटा में भी अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है. डोटासरा और कांग्रेस के नेताओं के मन से अभी सत्ता का मोह नहीं गया है. अच्छा हो वे सकारात्मक तरीके से विपक्ष की भूमिका निभाएं.

पढ़ें: डोटासरा के बयान पर गरमाई सियासत, भाजपा ने कहा-हतोत्साहित होकर दे रहे अनर्गल बयान, हो कानूनी कार्रवाई - BJP hits back at Dotasra

मंत्री गौतम दक ने सचिन पायलट को लेकर कहा कि वे गलतफहमी में हैं. हम तो अपनी जगह पर हैं और भारतीय जनता पार्टी हमेशा धरातल पर है और काम की समीक्षा करती है. कांग्रेस की सरकार जाते ही उनके नेताओं की बौखलाहट शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर मंत्री गौतम दक ने सर्किट हाउस में बीजेपी कार्यकर्ताओं से बैठक के बाद अधिकारियों की बैठक ली. उसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री के सभास्थल का भी निरीक्षण किया. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अजीज सिंह मेहता सहित भाजपा कार्यकर्ता और प्रसाशनिक अधिकारी मौजूद रहे.

Last Updated : Jun 28, 2024, 5:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.