ETV Bharat / state

देहरादून के इस गांव में बारिश ने मचाई जमकर 'तबाही', मंत्री जोशी ने किया दौरा, आपदा पीड़ितों की सुनी पीड़ा - disaster Maldevta area Dehradun - DISASTER MALDEVTA AREA DEHRADUN

राजधानी देहरादून से लगे मालदेवता इलाके में बारिश ने बीते दिनों जमकर कहर बरपाया था. बारिश के कारण यहां कई गांव में आपदा जैसे हालत बन गए है. शनिवार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया और पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद भी दी.

dehradun
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 24, 2024, 6:56 PM IST

Updated : Aug 24, 2024, 8:05 PM IST

देहरादून के सेरकी गांव में बारिश ने मचाई जमकर 'तबाही'. (ETV Bharat)

देहरादून: उत्तराखंड में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दिनों देहरादून जिले के मालदेवता इलाके में हुई भारी बारिश ने बड़ी तबाही मचाई थी. भारी बारिश के बाद इस इलाके में आपदा जैसे हालत हो गए थे. शनिवार 24 अगस्त को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मालदेवता के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया और वहां लोगों की पीड़ा सुनी. ईटीवी भारत ने भी गांव में जाकर हालात का जायजा लिया.

इन आपदा पीड़ितों की भी सुन लो सरकार! (ETV Bharat)

सेरकी गांव में बारिश के साथ आई तबाही: दरअसल, बीते दिनों देहरादून से महज 20 किलोमीटर दूर मालदेवता के सेरकी गांव में भारी बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ था. पहाड़ों से पानी के सैलाब के साथ आए मलबे ने सेरकी गांव में कई घरों को बर्बाद कर दिया. इस आपदा में कई परिवार बेघर हो गए. वहीं इस आपदा के बाद से ही ग्रामीणों का सामान्य जनजीवन भी प्रभावित हुआ है.

ग्रामीणों की बड़ी परेशानी: ग्रामीणों ने बताया कि आपदा का ये दंश वो पहले ही भी झेल चुके है, लेकिन इस बार हालात पहले से ज्यादा विकट है. पूरा गांव मलबे से पटा पड़ा है. जेसीबी की मदद से मलबे को हटाया जा रहा है, लेकिन मलबा ज्यादा होने के कारण काफी समय लग रहा है.

Dehradun Maldevta area disaster
भारी बारिश के बाद सेरकी गांव के हालात. (ETV Bharat)

कई घर जमीदोज हुए: हालात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पानी के साथ आए मलबे ने कई घरों को जमीदोज कर दिया. ऐसे में कई परिवारों के सामने रहने का संकट भी गहरा गया है. आपदा में बेघर हुए परिवार शासन-प्रशासन से आस लगाए बैठे है. गांव की ही आपदा पीड़िता महिला ने बताया कि उनका हाल जानने के लिए नेता तो आते है, लेकिन घरों की हालत देखकर वापस लौट जाते हैं. उनका पूरा घर टूट गया है.

Dehradun Maldevta area disaster
पानी के सैलाब के साथ आया मलबा लोगों के घर में घुस गया. (ETV Bharat)

मंत्री गणेश जोशी पहुंचे गांव: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भी सेरकी गांव में पहुंचकर आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार का दर्द भी सुना और उन्होंने सहायत राशि का चेक भी सौंपा. ईटीवी भारत से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सेरकी गांव में नाले का चौड़ीकरण के लिए एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए है. इसके अलावा कृषि और राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि भारी बारिश के चलते किसानों की फसलों का जो नुकसान हुआ है, उनका जल्द सर्वे कर मुआवजा दिया जाए.

Dehradun Maldevta area disaster
जेसीबी की मदद से गांव में पड़े मलबे के हटाया जा रहा है. (ETV Bharat)

साथ ही उन्होंने बताया कि अधिकारियों को आपदा की घटनाओं से निपटने के लिए बेहतर योजना बनाने के निर्देश भी दिए गए है. मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि भारी बारिश के चलते जिनका अधिक नुकसान हुआ है, उनका राजस्व विभाग दोबार से आंकलन करेगा. इसके निर्देश अधिकारियों को दिए गए है. मंत्री ने कहा कि इस संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार, आपदा प्रभावितों के साथ खड़ी है और उनकी हर संभव मदद करेगी.

Kalsi-Chakrata motorway
लैंडस्लाइड के कारण कालसी-चकराता मोटर मार्ग दो घंटे बंद रहा. (ETV Bharat)

कालसी-चकराता मोटर मार्ग दो घंटे बंद रहा: भारी बारिश के बाद शनिवार को देहरादून के कुछ इलाके में चटक छूप निकली, जिस वजह से कुछ इलाकों में लैंडस्लाइड का खतरा बढ़ गया है. शनिवार को कालसी चकराता मोटर मार्ग पर धोइरा मोड के पास ककाडी खड्ड में पहाड़ी से बड़े-बड़े बोल्टर गिर गए. इस वजह से करीब दो घंटे मोटर मार्ग बंद रहा.

पढ़ें--

देहरादून के सेरकी गांव में बारिश ने मचाई जमकर 'तबाही'. (ETV Bharat)

देहरादून: उत्तराखंड में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दिनों देहरादून जिले के मालदेवता इलाके में हुई भारी बारिश ने बड़ी तबाही मचाई थी. भारी बारिश के बाद इस इलाके में आपदा जैसे हालत हो गए थे. शनिवार 24 अगस्त को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मालदेवता के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया और वहां लोगों की पीड़ा सुनी. ईटीवी भारत ने भी गांव में जाकर हालात का जायजा लिया.

इन आपदा पीड़ितों की भी सुन लो सरकार! (ETV Bharat)

सेरकी गांव में बारिश के साथ आई तबाही: दरअसल, बीते दिनों देहरादून से महज 20 किलोमीटर दूर मालदेवता के सेरकी गांव में भारी बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ था. पहाड़ों से पानी के सैलाब के साथ आए मलबे ने सेरकी गांव में कई घरों को बर्बाद कर दिया. इस आपदा में कई परिवार बेघर हो गए. वहीं इस आपदा के बाद से ही ग्रामीणों का सामान्य जनजीवन भी प्रभावित हुआ है.

ग्रामीणों की बड़ी परेशानी: ग्रामीणों ने बताया कि आपदा का ये दंश वो पहले ही भी झेल चुके है, लेकिन इस बार हालात पहले से ज्यादा विकट है. पूरा गांव मलबे से पटा पड़ा है. जेसीबी की मदद से मलबे को हटाया जा रहा है, लेकिन मलबा ज्यादा होने के कारण काफी समय लग रहा है.

Dehradun Maldevta area disaster
भारी बारिश के बाद सेरकी गांव के हालात. (ETV Bharat)

कई घर जमीदोज हुए: हालात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पानी के साथ आए मलबे ने कई घरों को जमीदोज कर दिया. ऐसे में कई परिवारों के सामने रहने का संकट भी गहरा गया है. आपदा में बेघर हुए परिवार शासन-प्रशासन से आस लगाए बैठे है. गांव की ही आपदा पीड़िता महिला ने बताया कि उनका हाल जानने के लिए नेता तो आते है, लेकिन घरों की हालत देखकर वापस लौट जाते हैं. उनका पूरा घर टूट गया है.

Dehradun Maldevta area disaster
पानी के सैलाब के साथ आया मलबा लोगों के घर में घुस गया. (ETV Bharat)

मंत्री गणेश जोशी पहुंचे गांव: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भी सेरकी गांव में पहुंचकर आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार का दर्द भी सुना और उन्होंने सहायत राशि का चेक भी सौंपा. ईटीवी भारत से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सेरकी गांव में नाले का चौड़ीकरण के लिए एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए है. इसके अलावा कृषि और राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि भारी बारिश के चलते किसानों की फसलों का जो नुकसान हुआ है, उनका जल्द सर्वे कर मुआवजा दिया जाए.

Dehradun Maldevta area disaster
जेसीबी की मदद से गांव में पड़े मलबे के हटाया जा रहा है. (ETV Bharat)

साथ ही उन्होंने बताया कि अधिकारियों को आपदा की घटनाओं से निपटने के लिए बेहतर योजना बनाने के निर्देश भी दिए गए है. मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि भारी बारिश के चलते जिनका अधिक नुकसान हुआ है, उनका राजस्व विभाग दोबार से आंकलन करेगा. इसके निर्देश अधिकारियों को दिए गए है. मंत्री ने कहा कि इस संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार, आपदा प्रभावितों के साथ खड़ी है और उनकी हर संभव मदद करेगी.

Kalsi-Chakrata motorway
लैंडस्लाइड के कारण कालसी-चकराता मोटर मार्ग दो घंटे बंद रहा. (ETV Bharat)

कालसी-चकराता मोटर मार्ग दो घंटे बंद रहा: भारी बारिश के बाद शनिवार को देहरादून के कुछ इलाके में चटक छूप निकली, जिस वजह से कुछ इलाकों में लैंडस्लाइड का खतरा बढ़ गया है. शनिवार को कालसी चकराता मोटर मार्ग पर धोइरा मोड के पास ककाडी खड्ड में पहाड़ी से बड़े-बड़े बोल्टर गिर गए. इस वजह से करीब दो घंटे मोटर मार्ग बंद रहा.

पढ़ें--

Last Updated : Aug 24, 2024, 8:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.