बरेली: पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने शुक्रवार को आंवला विधानसभा के ग्राम पंचायत भूरिपुर, मऊचंदपुर के स्थानों पर शाहबाद-भमौरा के बीच पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाई जा रही निर्माणधीन सड़क का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मंत्री ने सड़क की गुणवत्ता देखने के लिए सड़क खुदवाकर उसकी गहराई को भी देखा. इतना ही नहीं उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गुणवत्ता में किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
सड़क का निर्माण करा रहे मंत्री ने अधिकारियों से कहा, कि सड़क निर्माण के बाद सालों साल तक ग्रामीणों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए.
![Minister Dharampal Singh did surprise inspection of road under construction in Bareilly](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15-06-2024/up-brl-04-mantri-up10133_14062024232027_1406f_1718387427_715.jpg)
उत्तर प्रदेश सरकार के पशुधन एवं दूध विकास मंत्री और बरेली की आवंला विधानसभा सीट से विधायक धर्मपाल सिंह आज अपने विधानसभा क्षेत्र में बन रही सड़क की गुणवत्ता का निरीक्षण करने पहुंच गए. पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा बनाई जा रही शाहबाद और भमोरा के बीच की सड़क के गुणवत्ता के लिए मंत्री ने सड़क को खुदवा कर देखा और उसकी गुणवत्ता को भी परखा.
इसे भी पढ़े-सीएम योगी ने मां शाकुंभरी देवी विश्वविद्यालय का किया निरीक्षण, खामियां मिलने पर अधिकारीयों को लगाई फटकार
निरीक्षण के दौरान मंत्री धर्मपाल सिंह ने सड़क की गुणवक्ता पर कोई भी समझौता नहीं करने एवं लोक निर्माण विभाग के मानक के अनुरूप ही सड़क का निर्माण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए. इस दौरान मंत्री धर्मपाल सिंह ने स्थलीय सत्यापन के दौरान सड़क की क्रस्ट बिटमिन्स की जांच और अन्य गुणवत्ता की जांच की. इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी भी उपस्थित रहे.
मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया, कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की काफी समस्या रहती है. जो सड़क बनाई जाए वह मानकों के अनुरूप बनाई जाए, ताकि ग्रामीणों को लंबे समय तक इसका फायदा मिल सके और सड़क पर गड्ढे या अन्य समस्याएं ना हो.