श्रीनगरः उत्तराखंड के उच्च शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने पौड़ी जिले को सौगात देते हुए विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया है. उन्होंने श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के पैठाणी में करोड़ों की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि लगातार क्षेत्र में विकास कार्य हो रहे हैं, जिसका लाभ आम जनमानस को मिल रहा है. विकास कार्यों को देखते हुए बड़ी संख्या में आम जनमानस उनके साथ जुड़ रहा है. क्षेत्र के समस्त ग्रामीण अब विकास की परिभाषा समझ रही है.
बुधवार को कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने पैठाणी में पीएमश्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय के मरम्मत कार्यों का शिलान्यास और जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम चुठाणी में पेयजल योजना का लोकार्पण किया. साथ ही व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी के प्रवेश द्वार एवं सुरक्षा दीवार का लोकार्पण किया. साथ ही क्षेत्र में बहुउद्देशीय भवन का शिलान्यास भी किया.
कार्यक्रम के तहत उन्होंने पैठाणी-खंड और पैठाणी-बड़ेथ मोटर मार्ग के नवीनीकरण कार्यों का शिलान्यास किया. साथ ही पैठाणी में बहुउद्देशीय पार्किंग, राजकीय इंटर कॉलेज चाकीसैंण के भवन के मरम्मत कार्य एवं सौंदर्यीकरण और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत ग्वीठगांव-नौगांव-ईड़ा मोटरमार्ग का लोकार्पण भी किया.
इस दौरान मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर विधानसभा में बड़ी ही तेजी के साथ विकास कार्य किए जा रहे हैं. श्रीनगर में भी आपदा में टूट चुके आईटीआई को भी अपना नया भवन मिल चुका है. उन्होंने कहा कि अब आईटीआई के छात्रों को उनकी यूनिफॉर्म निशुल्क दी जाएगी. उन्होंने कहा कि सालों से पाबौ के लिए कोई बस सेवा संचालित नहीं थी. लेकिन अब वहां के लिए भी हर रोज बस सेवा का संचालक जीएमओ द्वारा किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः CM हेल्पलाइन में 5 सालों में 459682 शिकायतें हुई दर्ज, 426145 शिकायतों का हुआ निस्तारण, इतना आया खर्च