गोड्डाः झारखंड सरकार में दूसरी बार मंत्री बनने के बाद महगामा विधायक सह ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह पहली दफा अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचीं. जहां कार्यकर्ताओं ने मंत्री का भव्य स्वागत किया. इस दौरान महगामा, मेहरमा और बलबड्डा के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह नजर आया.
इस मौके पर सूबे की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने लगातार दूसरी बार जिताने के लिए जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि पिछली दफा उन्हें बहुत थोड़े वक्त के लिए कृषि मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली थी. जिसमें उन्होंने बेहतर करने का प्रयास किया. जनता के प्यार के बदौलत उन्हें इस बार फिर अपेक्षाकृत बड़ा मंत्रालय ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग का मंत्री बनाया गया है.
उन्होंने कहा कि इस बार बड़ी जिम्मेवारी मिली है. उन्होंने कहा कि वे अपने क्षेत्र महगामा के साथ-साथ पूरे राज्य के विकास के लिए बेहतर तरीके से काम करेंगी. साथ ही दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि वह हर शनिवार और रविवार को क्षेत्र के लोगों को भी अपना पूरा समय देंगी.
महगामा स्थित कांग्रेस कार्यालय में पहुंचने से पूर्व मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने पति के साथ योगिनी स्थान पथरगामा में पूजा-अर्चना की. इसके बाद महगामा स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा की. तत्पश्चात कांग्रेस कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलकर उनका आभार जताया.
इस मौके पर महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि आज वे महगामा की जनता के प्यार की बदौलत मंत्री बनकर क्षेत्र के लोगों के समक्ष हैं. उन्होंने कहा कि अब मुझे और भी अधिक ऊर्जा के साथ जनता के लिए काम करना है.
आभार यात्रा के दौरान बलबड्डा के दुर्गा पूजा पंडाल में स्थानीय ग्रामीणों ने मंत्री दीपिका पांडेय सिंह का भव्य स्वागत किया. इस दौरान लोगों ने उम्मीद जताई कि अब क्षेत्र का और भी तेजी से विकास संभव हो सकेगा.
ये भी पढ़ें-