ETV Bharat / state

'मैं JDU में नहीं' बोलकर मीटिंग की अटैंड, 2 घंटे में ही बदला मंत्री बिजेन्द्र यादव का टोन, बोले- 'ये मजाक था' - Minister Bijendra Yadav - MINISTER BIJENDRA YADAV

बिहार के वरिष्ठ मंत्री बिजेन्द्र यादव जेडीयू की अहम बैठक में शामिल होने के लिए जेडीयू कार्यालय आए लेकिन उनके एक बयान ने उन्हें सुर्खियों में ला खड़ा किया. अब उसी बयान पर मंत्री बिजेन्द्र यादव सफाई दे रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
मंत्री बिजेन्द्र यादव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 16, 2024, 4:01 PM IST

दो घंटे में बयान से बिजेन्द्र यादव का यूटर्न (ETV Bharat)

पटना : जदयू के वरिष्ठ नेता और ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव दो घंटे में ही यूटर्न हो गये. दरअसल, जब मंत्री बिजेंद्र यादव जेडीयू कार्यालय आए थे उस वक्त लगे पोस्टर में उनकी तस्वीर नहीं थी. मीडिया कर्मियों ने जब इस बारे में सवाल पूछा तो मंत्री ने खुद को 'जेडीयू में नहीं हैं' कहकर कार्यालय के अंदर चले गए.

नीतीश के मंत्री का 2 घंटे में बदला टोन : नीतीश सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री बिजेन्द्र यादव के इस बयान के बाद सियासी गलियारे में हड़कंप मच गया. सफाई का दौर शुरू हुआ लेकिन मीटिंग खत्म होते ही चंद घंटे में खुद मंत्री बिजेन्द्र यादव पलट गए और अपने द्वारा कहे गए बयान को मजाक बताया. इसके पीछे तर्क देते हुए उन्होंने कहा कि अगर वो नाराज रहते तो फिर मीटिंग में क्यों जाते?

"मैने मजाक में दो तीन मीडियाकर्मियों से कहा था कि मैं जेडीयू में नहीं हूं. अगर मैं नाराज होता तो मीटिंग में क्यों जाता. नाराजगी की कोई बात नहीं है, मैं सिर्फ मजाक कर रहा था."- बिजेन्द्र यादव, मंत्री, बिहार सरकार

मीटिंग से जल्दी निकले बिजेन्द्र यादव : ऊर्जा मंत्री ने यह भी कहा कि 2025 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बिहार में सरकार बनेगी. जदयू की ओर से 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन हो रहा है. पार्टी के सभी विधानसभा प्रभारी, सभी जिला अध्यक्ष, सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और संगठन के उन महत्वपूर्ण पदों के नेता बैठक में मौजूद हैं. पार्टी के वरिष्ठ मंत्रियों को भी बुलाया गया. बैठक ऐसे तो शाम तक चलेगी लेकिन बिजेंद्र यादव पहले हाफ की बैठक के बाद निकल गए हैं. अंदर क्या हुआ यह तो पता नहीं चला लेकिन बैठक के बाद उनका टोन पूरी तरह से बदल चुका था.

ये भी पढ़ें

'चारा घोटाले की उपज हैं तेजस्वी', मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव का लालू एंड फैमिली पर तीखा हमला - BIJENDRA YADAV

दो घंटे में बयान से बिजेन्द्र यादव का यूटर्न (ETV Bharat)

पटना : जदयू के वरिष्ठ नेता और ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव दो घंटे में ही यूटर्न हो गये. दरअसल, जब मंत्री बिजेंद्र यादव जेडीयू कार्यालय आए थे उस वक्त लगे पोस्टर में उनकी तस्वीर नहीं थी. मीडिया कर्मियों ने जब इस बारे में सवाल पूछा तो मंत्री ने खुद को 'जेडीयू में नहीं हैं' कहकर कार्यालय के अंदर चले गए.

नीतीश के मंत्री का 2 घंटे में बदला टोन : नीतीश सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री बिजेन्द्र यादव के इस बयान के बाद सियासी गलियारे में हड़कंप मच गया. सफाई का दौर शुरू हुआ लेकिन मीटिंग खत्म होते ही चंद घंटे में खुद मंत्री बिजेन्द्र यादव पलट गए और अपने द्वारा कहे गए बयान को मजाक बताया. इसके पीछे तर्क देते हुए उन्होंने कहा कि अगर वो नाराज रहते तो फिर मीटिंग में क्यों जाते?

"मैने मजाक में दो तीन मीडियाकर्मियों से कहा था कि मैं जेडीयू में नहीं हूं. अगर मैं नाराज होता तो मीटिंग में क्यों जाता. नाराजगी की कोई बात नहीं है, मैं सिर्फ मजाक कर रहा था."- बिजेन्द्र यादव, मंत्री, बिहार सरकार

मीटिंग से जल्दी निकले बिजेन्द्र यादव : ऊर्जा मंत्री ने यह भी कहा कि 2025 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बिहार में सरकार बनेगी. जदयू की ओर से 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन हो रहा है. पार्टी के सभी विधानसभा प्रभारी, सभी जिला अध्यक्ष, सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और संगठन के उन महत्वपूर्ण पदों के नेता बैठक में मौजूद हैं. पार्टी के वरिष्ठ मंत्रियों को भी बुलाया गया. बैठक ऐसे तो शाम तक चलेगी लेकिन बिजेंद्र यादव पहले हाफ की बैठक के बाद निकल गए हैं. अंदर क्या हुआ यह तो पता नहीं चला लेकिन बैठक के बाद उनका टोन पूरी तरह से बदल चुका था.

ये भी पढ़ें

'चारा घोटाले की उपज हैं तेजस्वी', मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव का लालू एंड फैमिली पर तीखा हमला - BIJENDRA YADAV

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.