जमशेदपुरः झारखंड के स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता अपने विधानसभा क्षेत्र स्थित सोनारी दुमुहानी स्वर्णरेखा घाट निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि अगले तीन माह मे दुमुहानी का माहौल, पर्यटक स्थल के रूप में बन जाएगा. वहीं उन्होंने कहा कि राजनीति में किसी के आने जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है फिर इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. जेएमएम का टाइगर भाजपा के पिंजरे मे कैद हो गया है.
जमशेदपुर दौरे पर आये झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता अपने विधानसभा क्षेत्र के सोनारी दुमुहानी घाट पर निर्माण कार्य का निरिक्षण किया. इस दौरान उनके समर्थक मौजूद रहे. निरिक्षण के दौरान उन्होंने गुणवता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया और काम मे तेजी लाने को कहा है. बता दें कि मंत्री बन्ना गुप्ता के पहल पहल पर दुमुहानी स्वर्णरेखा घाट को पर्यटक स्थल का रुप दिया जा रहा है. जहां बनारस की गंगा आरती के तर्ज पर स्वर्णरेखा आरती के लिए विशेष रूप से स्थल बनाया जा रहा है.
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि 60 लाख की लागत से भव्य स्वागत द्वार एवं अन्य योजनाओं का निर्माण प्रगति पर हैं जो जल्द तैयार कर जनता को सुपुर्द कर दिया जायेगा. सीढ़ी निर्माण के साथ ही वॉक-वे, सिटिंग चेयर, बच्चों के लिए छोटा पार्क भी आकर्षण का केंद्र होगा, जबकि श्रद्धांलुओं के लिए भी विशेष तैयारी की जा रही है. अगले चरण में छठ घाट निर्माण समेत अन्य धार्मिक स्थलों के रूप में इस क्षेत्र को विकसित करने का प्लान हैं जिससे स्वर्णरेखा घाट को विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में पहचान मिल सके. रिवर फ्रंट डेवलपमेंट पर विशेष कार्ययोजना तैयार की जा रही हैं. अगले तीन माह मे निर्माण कार्य पूरा होगा.
वहीं दिल्ली में कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने को लेकर मंत्री ने कहा कि पार्टी दमखम के साथ गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेगी और वो पूरी तरह से तैयार है. राजनीति में किसी के आने जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. वर्तमान सरकार की योजनाओं से जनता प्रभावित है झारखंड में फिर से इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. वहीं जेएमएम से बगावत कर भाजपा मे शामिल चंपाई सोरेन पर कहा कि उनका जाना कोई फैक्टर नहीं होगा. चंपाई सोरेन झारखंड और जेएमएम के खुला घूमने वाला टाइगर थे लेकिन अब वो भाजपा के पिंजरे मे कैद हो गए हैं.
इसे भी पढे़ं- Swarnrekha Nadi Jharkhand: जमशेदपुर में स्वर्णरेखा आरती में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता
इसे भी पढे़ं- महाशिवरात्रि के अवसर पर जमशेदपुर में महाआरती का आयोजन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता हुए शामिल