ETV Bharat / state

यूपी सरकार के मंत्री आशीष पटेल की हालत स्थिर, किडनी संबंधी समस्या के चलते हैं अपोलो अस्पताल में भर्ती - ASHISH PATEL HEALTH UPDATE

-यूपी सरकार के मंत्री आशीष पटेल की हालत स्थिर -अपना दल सोनेलाल के कार्यकारी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति हैं आशीष पटेल

यूपी सरकार के मंत्री आशीष पटेल की हालत स्थिर
यूपी सरकार के मंत्री आशीष पटेल की हालत स्थिर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 29, 2024, 5:12 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश सरकार के तकनीकी शिक्षा मंत्री आशीष पटेल तबीयत बिगड़ने के चलते अस्पताल में भर्ती हैं. सूत्रों के अनुसार, फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. आशीष पटेल को किडनी संबंधी समस्या के चलते गुरुवार को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां नेफ्रोलॉजी विभाग के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर कैलाश नाथ सिंह की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है.

आशीष पटेल के आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट करके भी उनके स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दी गई है. आशीष पटेल के एक्स हैंडल पर पोस्ट में लिखा है;'' स्वास्थ्य संबंधी कई परेशानियों के कारण राजधानी दिल्ली के अस्पताल में भर्ती हूं और सर्जरी के दौर से गुजरना पड़ रहा है. उम्मीद और पूरा विश्वास है कि स्वास्थ्य लाभ के बाद स्वस्थ हो कर पूर्व की भांति ही पूरे हौसले के साथ आपलोगों की सेवा में फिर उपस्थित रहूंगा.''

बता दें, आशीष पटेल को किडनी संबंधी समस्या काफी समय से थी. लेकिन, उत्तर प्रदेश में 20 नवंबर को संपन्न हुए विधानसभा उपचुनाव में व्यस्तता के चलते वह अपनी समस्या को डॉक्टर को नहीं दिखा पाए थे. 20 नवंबर को उपचुनाव संपन्न होने और 23 नवंबर को मतगणना होने के बाद जब आशीष पटेल की तबीयत और बिगड़ी तब वह दिल्ली के अपोलो अस्पताल में आकर भर्ती हुए. यहां उनका इलाज जारी है. फिलहाल सूत्रों के अनुसार उनकी हालत स्थिर है.

जानिए यूपी सरकार के मंत्री आशीष पटेल के बारे में...

आशीष पटेल केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति हैं. उत्तर प्रदेश में वर्ष 2022 में जब दोबारा से भाजपा की सरकार बनी तो उनको अपना दल के कोटे से विधान परिषद का सदस्य बनाया गया और योगी कैबिनेट में जगह दी गई थी. वह पेशे से इंजीनियर हैं. अनुप्रिया पटेल के राजनीति में सक्रिय होने के बाद उन्होंने भी राजनीति में प्रवेश किया था. उसके बाद आशीष पटेल अपना दल (सोनेलाल) के कार्यकारी अध्यक्ष बनें.

अपना दल के लोकसभा में दो सांसद एवं उत्तर प्रदेश की विधानसभा में 12 विधायक हैं. अपना दल सोनेलाल केंद्र की एनडीए सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार दोनों में शामिल है. अगर विधानसभा में विधायकों की संख्या के आधार पर बात करें तो उत्तर प्रदेश में अपना दल सोनेलाल प्रदेश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है. पहले नंबर पर भाजपा और दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी हैं.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश सरकार के तकनीकी शिक्षा मंत्री आशीष पटेल तबीयत बिगड़ने के चलते अस्पताल में भर्ती हैं. सूत्रों के अनुसार, फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. आशीष पटेल को किडनी संबंधी समस्या के चलते गुरुवार को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां नेफ्रोलॉजी विभाग के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर कैलाश नाथ सिंह की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है.

आशीष पटेल के आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट करके भी उनके स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दी गई है. आशीष पटेल के एक्स हैंडल पर पोस्ट में लिखा है;'' स्वास्थ्य संबंधी कई परेशानियों के कारण राजधानी दिल्ली के अस्पताल में भर्ती हूं और सर्जरी के दौर से गुजरना पड़ रहा है. उम्मीद और पूरा विश्वास है कि स्वास्थ्य लाभ के बाद स्वस्थ हो कर पूर्व की भांति ही पूरे हौसले के साथ आपलोगों की सेवा में फिर उपस्थित रहूंगा.''

बता दें, आशीष पटेल को किडनी संबंधी समस्या काफी समय से थी. लेकिन, उत्तर प्रदेश में 20 नवंबर को संपन्न हुए विधानसभा उपचुनाव में व्यस्तता के चलते वह अपनी समस्या को डॉक्टर को नहीं दिखा पाए थे. 20 नवंबर को उपचुनाव संपन्न होने और 23 नवंबर को मतगणना होने के बाद जब आशीष पटेल की तबीयत और बिगड़ी तब वह दिल्ली के अपोलो अस्पताल में आकर भर्ती हुए. यहां उनका इलाज जारी है. फिलहाल सूत्रों के अनुसार उनकी हालत स्थिर है.

जानिए यूपी सरकार के मंत्री आशीष पटेल के बारे में...

आशीष पटेल केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति हैं. उत्तर प्रदेश में वर्ष 2022 में जब दोबारा से भाजपा की सरकार बनी तो उनको अपना दल के कोटे से विधान परिषद का सदस्य बनाया गया और योगी कैबिनेट में जगह दी गई थी. वह पेशे से इंजीनियर हैं. अनुप्रिया पटेल के राजनीति में सक्रिय होने के बाद उन्होंने भी राजनीति में प्रवेश किया था. उसके बाद आशीष पटेल अपना दल (सोनेलाल) के कार्यकारी अध्यक्ष बनें.

अपना दल के लोकसभा में दो सांसद एवं उत्तर प्रदेश की विधानसभा में 12 विधायक हैं. अपना दल सोनेलाल केंद्र की एनडीए सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार दोनों में शामिल है. अगर विधानसभा में विधायकों की संख्या के आधार पर बात करें तो उत्तर प्रदेश में अपना दल सोनेलाल प्रदेश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है. पहले नंबर पर भाजपा और दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी हैं.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.