ETV Bharat / state

कोडरमा और हजारीबाग से मुंबई जाने वाली गया लोकमान्य टर्मिनस एक्सप्रेस का उद्घाटन, केंद्रीय मंत्री ने दिखाई हरी झंडी - GAYA LOKMANYA TERMINUS EXPRESS

कोडरमा से मुंबई जाने वाली गया लोकमान्य टर्मिनस एक्सप्रेस का उद्घाटन हो गया. केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Gaya Lokmanya Terminus Express
कोडरमा स्टेशन पर गया लोकमान्य टर्मिनस एक्सप्रेस (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 13, 2024, 8:33 PM IST

Updated : Oct 13, 2024, 9:36 PM IST

कोडरमा/हजारीबाग: गया से खुल कर कोडरमा होते हुए मुंबई तक जाने वाली गया लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस का आज उद्घाटन हो गया. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने आज कोडरमा स्टेशन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. यह ट्रेन 36 घंटे में गया से मुंबई का सफर तय करेगी. उत्तरी छोटानागपुर के लोगों को यह ट्रेन खास तौर पर पसंद आई है, जहां के बड़ी संख्या में लोग मुंबई में कार्यरत हैं. इस ट्रेन में स्लीपर कोच की जगह 14 जनरल बोगी हैं, वहीं इस ट्रेन में एसी 3 और एसी 2 कोच भी लगाए गए हैं.

इस ट्रेन का परिचालन आज कोडरमा स्टेशन से शुरू किया गया. ट्रेन के उद्घाटन के मौके पर कोडरमा स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्री अन्नपूर्णा देवी के अलावा विधायक डॉ नीरा यादव और धनबाद रेल मंडल के डीआरएम समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. यह ट्रेन हर रविवार को गया से खुल कर कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बरकाकाना, रांची, राउरकेला होते हुए मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक जाएगी. कई राज्यों से होकर गुजरने वाली इस ट्रेन का परिचालन शुरू होने से कोडरमा और इसके आसपास के इलाकों के लोग उत्साहित हैं.

कोडरमा स्टेशन पर गया लोकमान्य टर्मिनस एक्सप्रेस (Etv Bharat)

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने पहले दिन यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को गुलाब का फूल देकर स्वागत किया. इस ट्रेन के शुरू होने से पहले कोडरमा होकर मुंबई जाने के लिए मात्र दो ट्रेनों का परिचालन होता था, जिसमें लंबी प्रतीक्षा सूची के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. कोडरमा और इसके आसपास के इलाकों से हजारों लोग रोजगार की तलाश में मुंबई जाते हैं और त्योहार के मौसम में मुंबई जाने वाली ट्रेनों में अपेक्षा से अधिक भीड़ होती है. ऐसे में लोगों को ध्यान में रखते हुए त्योहार के मौसम में इस ट्रेन की शुरुआत की गई है.

इस अवसर पर मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि इस त्योहारी सीजन में रेल मंत्रालय ने इस ट्रेन के रूप में यहां के लोगों को एक खास तोहफा दिया है. क्षेत्र के दौरे के दौरान लोग हमेशा मुंबई के लिए ट्रेन की मांग करते थे. साथ ही लोगों ने इस ट्रेन को कोडरमा और इसके आसपास के इलाकों के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण लाइफलाइन भी बताया.

हजारीबाग में भी ट्रेन का हुआ जोरदार स्वागत

कोडरमा के साथ ही हजारीबाग में भी इस ट्रेनका ठहराव हुआ. हजारीबाग में ट्रेन का जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल और सैकड़ों हजारीबाग वासी रेलवे स्टेशन पहुंचे और ढोल नगाड़ों के साथ ट्रेन का स्वागत किया. हजारीबाग वासियों ने इसके लिए भारत सरकार का आभार जताया है.

हजारीबाग में गया लोकमान्य टर्मिनस एक्सप्रेस (Etv Bharat)

हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग के लिए यह बड़ी सौगात है. आने वाले दिनों में हजारीबाग वासियों को कई अन्य ट्रेनों की भी सौगात मिलेगी. अब हजारीबाग आर्थिक राजधानी से जुड़ गया है. ऐसे में समझा जा सकता है कि हजारीबाग के लिए यह बड़ी उपलब्धि है.

यह भी पढ़ें:

हजारीबाग और कोडरमा से मुंबई का सफर हुआ आसान, रेलवे ने विजयादशमी पर लोगों को दी नई ट्रेन की सौगात

गया-मुंबई एक्सप्रेस पर माले विधायक विनोद सिंह ने उठाया सवाल, कहा- कब तक गुजरती ट्रेनों के भरोसे रहेंगे झारखंडी

साहिबगंज को दो एक्सप्रेस ट्रेन की सौगत, हावड़ा जाना हुआ आसान

कोडरमा/हजारीबाग: गया से खुल कर कोडरमा होते हुए मुंबई तक जाने वाली गया लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस का आज उद्घाटन हो गया. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने आज कोडरमा स्टेशन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. यह ट्रेन 36 घंटे में गया से मुंबई का सफर तय करेगी. उत्तरी छोटानागपुर के लोगों को यह ट्रेन खास तौर पर पसंद आई है, जहां के बड़ी संख्या में लोग मुंबई में कार्यरत हैं. इस ट्रेन में स्लीपर कोच की जगह 14 जनरल बोगी हैं, वहीं इस ट्रेन में एसी 3 और एसी 2 कोच भी लगाए गए हैं.

इस ट्रेन का परिचालन आज कोडरमा स्टेशन से शुरू किया गया. ट्रेन के उद्घाटन के मौके पर कोडरमा स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्री अन्नपूर्णा देवी के अलावा विधायक डॉ नीरा यादव और धनबाद रेल मंडल के डीआरएम समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. यह ट्रेन हर रविवार को गया से खुल कर कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बरकाकाना, रांची, राउरकेला होते हुए मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक जाएगी. कई राज्यों से होकर गुजरने वाली इस ट्रेन का परिचालन शुरू होने से कोडरमा और इसके आसपास के इलाकों के लोग उत्साहित हैं.

कोडरमा स्टेशन पर गया लोकमान्य टर्मिनस एक्सप्रेस (Etv Bharat)

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने पहले दिन यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को गुलाब का फूल देकर स्वागत किया. इस ट्रेन के शुरू होने से पहले कोडरमा होकर मुंबई जाने के लिए मात्र दो ट्रेनों का परिचालन होता था, जिसमें लंबी प्रतीक्षा सूची के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. कोडरमा और इसके आसपास के इलाकों से हजारों लोग रोजगार की तलाश में मुंबई जाते हैं और त्योहार के मौसम में मुंबई जाने वाली ट्रेनों में अपेक्षा से अधिक भीड़ होती है. ऐसे में लोगों को ध्यान में रखते हुए त्योहार के मौसम में इस ट्रेन की शुरुआत की गई है.

इस अवसर पर मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि इस त्योहारी सीजन में रेल मंत्रालय ने इस ट्रेन के रूप में यहां के लोगों को एक खास तोहफा दिया है. क्षेत्र के दौरे के दौरान लोग हमेशा मुंबई के लिए ट्रेन की मांग करते थे. साथ ही लोगों ने इस ट्रेन को कोडरमा और इसके आसपास के इलाकों के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण लाइफलाइन भी बताया.

हजारीबाग में भी ट्रेन का हुआ जोरदार स्वागत

कोडरमा के साथ ही हजारीबाग में भी इस ट्रेनका ठहराव हुआ. हजारीबाग में ट्रेन का जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल और सैकड़ों हजारीबाग वासी रेलवे स्टेशन पहुंचे और ढोल नगाड़ों के साथ ट्रेन का स्वागत किया. हजारीबाग वासियों ने इसके लिए भारत सरकार का आभार जताया है.

हजारीबाग में गया लोकमान्य टर्मिनस एक्सप्रेस (Etv Bharat)

हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग के लिए यह बड़ी सौगात है. आने वाले दिनों में हजारीबाग वासियों को कई अन्य ट्रेनों की भी सौगात मिलेगी. अब हजारीबाग आर्थिक राजधानी से जुड़ गया है. ऐसे में समझा जा सकता है कि हजारीबाग के लिए यह बड़ी उपलब्धि है.

यह भी पढ़ें:

हजारीबाग और कोडरमा से मुंबई का सफर हुआ आसान, रेलवे ने विजयादशमी पर लोगों को दी नई ट्रेन की सौगात

गया-मुंबई एक्सप्रेस पर माले विधायक विनोद सिंह ने उठाया सवाल, कहा- कब तक गुजरती ट्रेनों के भरोसे रहेंगे झारखंडी

साहिबगंज को दो एक्सप्रेस ट्रेन की सौगत, हावड़ा जाना हुआ आसान

Last Updated : Oct 13, 2024, 9:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.