लखनऊ: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को राजभवन में योगी मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए चार मंत्रियों को शपथ दिलाई. राष्ट्रीय लोकदल से मुजफ्फरनगर की पुरकाजी सीट से विधायक अनिल कुमार को भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ग्रहण कराई. शपथ ग्रहण करने के बाद मंत्री अनिल कुमार हजरतगंज स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर प्रतिमा स्थल पहुंचे. उन्होंने डॉक्टर अंबेडकर को नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की.
मंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के बाद अनिल कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि सबसे पहले मैं अपने नेता जयंत चौधरी का धन्यवाद व्यक्त करता हूं. आज अगर मैं यहां पर हूं, तो उनकी ही देन है. उनके कारण मुझे यह बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. इस उम्मीद इस आकांक्षा के साथ उन्होंने मुझे यह जिम्मेदारी दी है. मैं इस जिम्मेदारी को ईमानदारी पूर्वक निष्ठा पूर्वक निभाने का काम करूंगा. पार्टी को को मजबूत करने का काम करेंगे.
मंत्री ने कहा कि कार्यकर्ताओं का सम्मान करने का काम करेंगे सरकार में जो भी जिम्मेदारी मुझे मिलेगी पोर्टफोलियो के रूप में उसे भी ईमानदारी निष्ठा पूर्वक पूरा करने का काम करेंगे. प्राथमिकताओं के सवाल पर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों की समस्याओं पर मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि हमारी पार्टी जो राष्ट्रीय लोकदल है, चौधरी चरण सिंह के विचार पर चलने वाली पार्टी है किसानों को जो कुछ भी दिया गया है. वह उन्होंने दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के नेता चौधरी चरण सिंह को देश का सर्वोच्च सम्मान भारत दिया है. उस बात के लिए भी हम धन्यवाद देते हैं. सभी मुद्दों पर या किसानों के मुद्दा है युवाओं का मुद्दा है, उस पर भी सरकार काम कर रही है और हम सब मिलकर समस्याओं को दूर करने का काम करेंगे. हम सहयोगी दल और सहयोगी के रूप में ही काम करने का काम करेंगे. दोनों लोग मिलकर काम करेंगे तो बेहतर परिणाम आएगा.
इस अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने कहा कि जहां हमें सम्मान मिलेगा वहां हम जाएंगे. भारतीय जनता पार्टी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे किसान मसीहा का सम्मान किया है. उन्होंने चौधरी चरण सिंह के सिद्धांतों के अनुसार भारत का निर्माण करने की बात कही है और हम आज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल है. उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के साथ सभी 80 सीट जीतने का काम करेंगे. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन को जनता एक बार फिर हटाने का काम करेंगे.