पाकुड़: गांडेय विधानसभा सीट पर कल्पना सोरेन की जीत भारी मतों से निश्चित है. हमारे महागठबंधन के नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जो योजनाबद्ध तरीके से राज्यवासियो के लिए काम किया है, उसका परिणाम जनता देगी. यह बात कांग्रेस विधायक दल के नेता सह राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने पत्रकारों से कही.
मंत्री ने कहा कि गांडेय सीट पूर्व से महागठबंधन का था और इस बार के चुनाव को लेकर पार्टी प्रत्याशी कल्पना सोरेन के अलावा महागठबंधन दल के नेता व कार्यकर्ता प्रचार प्रसार में रहेंगे. साथ ही भारी मतों से कल्पना सोरेन की जीत हो इसके लिए पूरी ताकत लगाएंगे. मंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 2019 के चुनाव में योजनाबद्ध तरीके से राज्यवासियों के लिए काम किया, परंतु साजिश के तहत उन्हें फसाया गया. इसका जवाब जनता इस बार के चुनाव में देगी. मंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने जरूरतमंद लोगों को पेंशन योजना, अबुआ आवास योजना सहित कई योजनाओं का लाभ दिया ताकि यहां की जनता केंद्र के भरोसे नहीं रहे और उन्हें किसी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े.
मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 2019 के विधानसभा चुनाव में झारखंड में 65 पार का नारा दिया था लेकिन वो 25 पार नहीं कर पाए. ठीक उसी तरह इस बार के लोकसभा चुनाव में चार सौ पार का नारा दिया है और इस अहंकार में भाजपा है, लेकिन दूसरे चरण के चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी समझ चुकी है कि अब क्या होने वाला है. उन्होंने कहा कि भाजपा के कथनी और करनी में काफी अंतर है. जिसका जीता जागता उदाहरण बेरोजगारी और महंगाई है. आज देश की युवापीढ़ी डिग्री लेकर सड़क पर घूम रही है और ये लोग अभी भी अहंकार में है.
ये भी पढ़ेंः
गांडेय सीट से कल्पना सोरेन भरेंगी पर्चा, 29 तारीख तय, 15 हजार लोगों के जुटान का दावा