ETV Bharat / state

जांच होने दीजिए, दूध का दूध पानी का पानी होगा, ईडी की कार्रवाई पर मंत्री आलमगीर आलम ने दी सफाई - Minister Alamgir Alam on ED action - MINISTER ALAMGIR ALAM ON ED ACTION

Minister Alamgir Alam on ED action. झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने लोहरदगा में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर अहम बयान दिया है. लोहरदगा में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने आए ग्रामीण विकास मंत्री ने मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों पर मंत्री सफाई देते नजर आए.

Minister Alamgir Alam on ED action
चुनाव प्रचार करते आलमगीर आलम (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 9, 2024, 9:21 AM IST

ईडी की कार्रवाई पर मंत्री आलमगीर आलम की सफाई (ईटीवी भारत)

लोहरदगा: झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीए और पीए के नौकर के घर छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपये बरामद होने के मामले में झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम सफाई देते नजर आ रहे हैं. मंत्री लोहरदगा में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए. इस दौरान मंत्री ने लोहरदगा के कुडू प्रखंड, लोहरदगा शहरी क्षेत्र और किस्को प्रखंड में कार्यक्रमों में शामिल हुए और महागठबंधन प्रत्याशी सुखदेव भगत के पक्ष में मतदान को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.

कार्यकर्ताओं को दिए जरूरी निर्देश

मंत्री आलमगीर आलम ने कार्यकर्ताओं को जरूरी निर्देश भी दिए. उन्होंने चुनाव में जीत को लेकर भी कार्यकर्ताओं को अहम बातें बताईं. इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि ईडी की कार्रवाई में जो भी मिला है, वह जांच में पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगा. सच्चाई सामने आ जाएगी. अभी वह इस पर ज्यादा कुछ नहीं बोलेंगे. मंत्री मीडिया के सवालों से भी बचते नजर आए.

विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के दौरान मंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ लंबी बैठक की. उन्होंने लोहरदगा जिले के लोहरदगा शहरी मुख्यालय, किस्को प्रखंड और कुडू प्रखंड में कार्यकर्ताओं के साथ लंबी बैठक की. इस दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा भी की गई.

यह भी पढ़ें: ग्रामीण विकास विभाग के दफ्तर पहुंची ईडी की टीम, संजीव लाल के ऑफिस की हुई तलाशी - ED Team in Ministry office

यह भी पढ़ें: कमाई हजारों में, खर्च करोड़ों में, जहांगीर के बैंक में भी खूब पैसा जमा, ED को मिलीं कई अहम जानकारियां - ED raid in Ranchi

यह भी पढ़ें: ठेकेदार-इंजीनियरों के सिंडिकेट के खिलाफ ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी, दो करोड़ कैश बरामद - ED raid in Ranchi

ईडी की कार्रवाई पर मंत्री आलमगीर आलम की सफाई (ईटीवी भारत)

लोहरदगा: झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीए और पीए के नौकर के घर छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपये बरामद होने के मामले में झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम सफाई देते नजर आ रहे हैं. मंत्री लोहरदगा में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए. इस दौरान मंत्री ने लोहरदगा के कुडू प्रखंड, लोहरदगा शहरी क्षेत्र और किस्को प्रखंड में कार्यक्रमों में शामिल हुए और महागठबंधन प्रत्याशी सुखदेव भगत के पक्ष में मतदान को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.

कार्यकर्ताओं को दिए जरूरी निर्देश

मंत्री आलमगीर आलम ने कार्यकर्ताओं को जरूरी निर्देश भी दिए. उन्होंने चुनाव में जीत को लेकर भी कार्यकर्ताओं को अहम बातें बताईं. इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि ईडी की कार्रवाई में जो भी मिला है, वह जांच में पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगा. सच्चाई सामने आ जाएगी. अभी वह इस पर ज्यादा कुछ नहीं बोलेंगे. मंत्री मीडिया के सवालों से भी बचते नजर आए.

विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के दौरान मंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ लंबी बैठक की. उन्होंने लोहरदगा जिले के लोहरदगा शहरी मुख्यालय, किस्को प्रखंड और कुडू प्रखंड में कार्यकर्ताओं के साथ लंबी बैठक की. इस दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा भी की गई.

यह भी पढ़ें: ग्रामीण विकास विभाग के दफ्तर पहुंची ईडी की टीम, संजीव लाल के ऑफिस की हुई तलाशी - ED Team in Ministry office

यह भी पढ़ें: कमाई हजारों में, खर्च करोड़ों में, जहांगीर के बैंक में भी खूब पैसा जमा, ED को मिलीं कई अहम जानकारियां - ED raid in Ranchi

यह भी पढ़ें: ठेकेदार-इंजीनियरों के सिंडिकेट के खिलाफ ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी, दो करोड़ कैश बरामद - ED raid in Ranchi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.