बहरोड. दिल्ली-जयपुर हाईवे-48 पर नीमराना के हीरो चौक पर मिनी ट्रक ओवर टेक करते समय पीछे से आ रही जापानी कंपनी की बस से टकरा गया, जिससे बस में सवार एक दर्जन कंपनी कर्मचारी घायल हो गए. सड़क हादसे की सूचना पर नीमराना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घायलों का इलाज जारी है.
हाईवे पेट्रोलिंग कर्मचारी देवेंद्र यादव ने बताया कि सुबह साढ़े 6 बजे फोन के जरिए सूचना मिली थी कि नीमराना के हीरो चौक पर बस और मिनी ट्रक की टक्कर हुई है. मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. साथ ही क्रेन बुलाकर दोनों वाहनों को एक साइड कराया गया. सड़क हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए लंबा जाम लग गया. घायल लोग हरसौली से नीमराना की जापानी कंपनी रेजोनेक में काम करने जा रहे थे.
इसे भी पढ़ें- विदेश से आए दोस्त को लेकर जयपुर से आ रहे थे, हाइवे पर भीषण हादसा, दो युवकों की मौत - road accident on Nagaur Highway
तेज धमाके के बाद मची चीख पुकार : मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि सुबह अचानक से तेज धमाका हुआ तो एकबारगी लगा कि किसी वाहन का टायर फटा है. भागकर घटनास्थल पर पहुंचे और बस में सवार सभी घायलों को बाहर निकलवाकर अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे के बाद हाईवे पर मिनी ट्रक में रखा सामान बिखर गया. गनीमत रही कि बस चालक की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा टल गया. बस चालक ने बताया कि बस के पीछे से एक मिनी ट्रक आगे आया और ओवर टेक करने करते समय अचानक से ब्रेक लगा दिए जिसके कारण यह हादसा हो गया.