ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में दूध का धंधा बनेगा चंगा, सरकार पशुपालकों को देगी 5 रुपये इंसेन्टिव - government encouraged farmers

Milk Production in MP : एमपी में एक बार फिर सरकार दुग्ध उत्पादन बढ़ाने की कोशिश में जुट गई है. राज्य सरकार दुग्ध उत्पादक किसानों को हर साल करीबन 200 करोड़ से ज्यादा की सब्सिडी देगी.

5 rupee incentive to cattle farmers
पशुपालकों को 5 रुपये इंसेटिव देने की तैयारी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 28, 2024, 5:51 PM IST

Updated : Feb 28, 2024, 6:13 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार लोकसभा चुनाव में किसानों को लुभाने के लिए अब पशुपालकों को 5 रुपये इंसेटिव देने की तैयारी कर रही है. इसके तहत राज्य सरकार दुग्ध उत्पादक किसानों को हर साल करीबन 200 करोड़ से ज्यादा की सब्सिडी देगी. प्रदेश के वित्त विभाग ने भी इस योजना का परीक्षण कर अपनी सहमति दे दी है. राज्य सरकार की कोशिश है कि दुग्ध उत्पादन के मामले में प्रदेश को देश में पहले स्थान पर लाया जाए. इसके लिए राज्य सरकार प्रदेश की 23 हजार पंचायतों में डेयरी कोऑपरेटिव समितियां गठित करने के लिए किसानों को प्रात्साहित कर रही है.

milk production in mp
एमपी में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने की कोशिश

सीधे किसानों से दूध खरीद रहा दुग्ध संघ

किसानों के सामने अब दूध बेचने की समस्या नहीं रही. यदि कोई पशुपालक बड़ी मात्रा में दुग्ध उत्पादन कर रहा है तो सांची और अमूल दुग्ध संघ सीधे किसानों से दूध खरीद रही हैं. यही वजह है कि राज्य सरकार पंचायतों में डेयरी कोऑपरेटिव समितियां गठित करने का प्रयास कर रही है. इसके लिए पंचायतों के माध्यम से किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. प्रदेश में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने और दूध की बिक्री की बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव पिछले दिनों गुजरात का दौरा कर चुके हैं. इस दौरान अहमदाबाद में अमूल फेडरेशन और सांची दुग्ध संघ के अधिकारियों के बीच चर्चा हो चुकी है. बैठक में सहमति बन चुकी है कि प्रदेश में अमूल फेडरेशन सीधे सांची से ही दूध खरीदेगा. इससे दोनों संघों में प्रतिस्पर्धा की स्थिति पैदा नहीं होगी.

ये भी पढ़ें:

किसानों से परेशान हैं एमपी के पशुपालन मंत्री पर जबलपुर में क्यों बिकता है महंगा दूध पता नहीं

गौवंश को लेकर बड़ा ऐलान, अब देसी गाय पालने वाले किसानों को हर महीने मिलेंगे 900 रुपये

दुग्ध उत्पादन के मामले में एमपी तीसरे नंबर पर

देश में जनसंख्या के हिसाब से दुग्ध उत्पादन देखें तो प्रति व्यक्ति 459 ग्राम दूध उपलब्ध है. देश में कुल दूध का उत्पादन 1376 मिलियन टन हो रहा है. सबसे ज्यादा दुग्ध उत्पादन उत्तर प्रदेश राज्य में होता है. बेसिक एनिमल हसबैंड्री स्टैटिक्स के मुताबिक पिछले पांच सालों में देश में दुग्ध उत्पादन में करीबन 23 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है. उत्तर प्रदेश दुग्ध उत्पादन के मामले में देश में पहले नंबर पर पहुंच गया है. इस मामले में राजस्थान दूसरे और मध्यप्रदेश तीसरे स्थान पर है. दुग्ध उत्पादन में गुजरात चौथे नंबर पर है. अब सरकार की कोशिश है कि एमपी दुग्ध उत्पादन के मामले में पहले स्थान पर पहुंचे.

  • उत्तर प्रदेश दुग्ध उत्पादन के मामले में पहले नंबर पर है. यहांं हर साल 36.11 मिलियन टन दूध का उत्पादन हो रहा है.
  • राजस्थान दुग्ध उत्पादन के मामले में दूसरे नंबर पर है. यहांं हर साल 33 मिलियन टन दूध का उत्पादन हो रहा है.
  • मध्यप्रदेश दुग्ध उत्पादन के मामले में तीसरे नंबर पर है.यहां हर साल 20.12 मिलियन टन दूध का उत्पादन हो रहा है.
  • गुजरात दुग्ध उत्पादन के मामले में चौथे नंबर पर है.यहां हर साल 17.28 मिलियन टन दूध का उत्पादन हो रहा है.

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार लोकसभा चुनाव में किसानों को लुभाने के लिए अब पशुपालकों को 5 रुपये इंसेटिव देने की तैयारी कर रही है. इसके तहत राज्य सरकार दुग्ध उत्पादक किसानों को हर साल करीबन 200 करोड़ से ज्यादा की सब्सिडी देगी. प्रदेश के वित्त विभाग ने भी इस योजना का परीक्षण कर अपनी सहमति दे दी है. राज्य सरकार की कोशिश है कि दुग्ध उत्पादन के मामले में प्रदेश को देश में पहले स्थान पर लाया जाए. इसके लिए राज्य सरकार प्रदेश की 23 हजार पंचायतों में डेयरी कोऑपरेटिव समितियां गठित करने के लिए किसानों को प्रात्साहित कर रही है.

milk production in mp
एमपी में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने की कोशिश

सीधे किसानों से दूध खरीद रहा दुग्ध संघ

किसानों के सामने अब दूध बेचने की समस्या नहीं रही. यदि कोई पशुपालक बड़ी मात्रा में दुग्ध उत्पादन कर रहा है तो सांची और अमूल दुग्ध संघ सीधे किसानों से दूध खरीद रही हैं. यही वजह है कि राज्य सरकार पंचायतों में डेयरी कोऑपरेटिव समितियां गठित करने का प्रयास कर रही है. इसके लिए पंचायतों के माध्यम से किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. प्रदेश में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने और दूध की बिक्री की बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव पिछले दिनों गुजरात का दौरा कर चुके हैं. इस दौरान अहमदाबाद में अमूल फेडरेशन और सांची दुग्ध संघ के अधिकारियों के बीच चर्चा हो चुकी है. बैठक में सहमति बन चुकी है कि प्रदेश में अमूल फेडरेशन सीधे सांची से ही दूध खरीदेगा. इससे दोनों संघों में प्रतिस्पर्धा की स्थिति पैदा नहीं होगी.

ये भी पढ़ें:

किसानों से परेशान हैं एमपी के पशुपालन मंत्री पर जबलपुर में क्यों बिकता है महंगा दूध पता नहीं

गौवंश को लेकर बड़ा ऐलान, अब देसी गाय पालने वाले किसानों को हर महीने मिलेंगे 900 रुपये

दुग्ध उत्पादन के मामले में एमपी तीसरे नंबर पर

देश में जनसंख्या के हिसाब से दुग्ध उत्पादन देखें तो प्रति व्यक्ति 459 ग्राम दूध उपलब्ध है. देश में कुल दूध का उत्पादन 1376 मिलियन टन हो रहा है. सबसे ज्यादा दुग्ध उत्पादन उत्तर प्रदेश राज्य में होता है. बेसिक एनिमल हसबैंड्री स्टैटिक्स के मुताबिक पिछले पांच सालों में देश में दुग्ध उत्पादन में करीबन 23 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है. उत्तर प्रदेश दुग्ध उत्पादन के मामले में देश में पहले नंबर पर पहुंच गया है. इस मामले में राजस्थान दूसरे और मध्यप्रदेश तीसरे स्थान पर है. दुग्ध उत्पादन में गुजरात चौथे नंबर पर है. अब सरकार की कोशिश है कि एमपी दुग्ध उत्पादन के मामले में पहले स्थान पर पहुंचे.

  • उत्तर प्रदेश दुग्ध उत्पादन के मामले में पहले नंबर पर है. यहांं हर साल 36.11 मिलियन टन दूध का उत्पादन हो रहा है.
  • राजस्थान दुग्ध उत्पादन के मामले में दूसरे नंबर पर है. यहांं हर साल 33 मिलियन टन दूध का उत्पादन हो रहा है.
  • मध्यप्रदेश दुग्ध उत्पादन के मामले में तीसरे नंबर पर है.यहां हर साल 20.12 मिलियन टन दूध का उत्पादन हो रहा है.
  • गुजरात दुग्ध उत्पादन के मामले में चौथे नंबर पर है.यहां हर साल 17.28 मिलियन टन दूध का उत्पादन हो रहा है.
Last Updated : Feb 28, 2024, 6:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.