ETV Bharat / state

कारगिल विजय दिवस: शिमला के रिज मैदान में लगी सैन्य हथियारों की प्रदर्शनी, स्थानीय सहित पर्यटकों की उमड़ी भीड़ - Kargil Vijay Diwas - KARGIL VIJAY DIWAS

Military Weapons Exhibition held in Shimla on Kargil Vijay Diwas: कारगिल विजय दिवस के रजत जयंती के मौके पर शिमला में सैन्य हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई. इस दौरान प्रदर्शनी में स्थानीय और पर्यटकों ने सैन्य हथियारों का दीदार किया. पढ़िए पूरी खबर...

कारगिल विजय दिवस
शिमला के रिज मैदान में लगी सैन्य हथियारों की प्रदर्शनी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 25, 2024, 4:38 PM IST

शिमला: कारगिल विजय दिवस के 25 साल पूरे होने के मौके पर सेना प्रशिक्षण कमान शिमला द्वारा रिज मैदान में सैन्य प्रदर्शनी का आयोजन किया. इस दौरान लेफ्टिनेंट जनरल देवेंद्र शर्मा कारगिल विजय दिवस के रजत जयंती कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस मौके पर देश भक्ति गीतों पर सैन्य जवानों द्वारा बैंड की धुन पर कदमताल किया गया. साथ ही यहां सैन्य शक्तियों और भारतीय सेना के विशिष्ठ हथियारों की प्रतीकात्मक प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें भारतीय सेना की ताकत का परिचय दिया गया.

इस कार्यक्रम में शिमला उपायुक्त अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी भी शामिल हुए. ऑपरेशन विजय में सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुरों के सम्मान में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस कार्यक्रम में सेना के हथियार और उपकरण प्रदर्शन, मुफ्त चिकित्सा शिविर, 'अपनी सेना को जानें' की प्रदर्शनी, प्रेरणा और जागरूकता स्टॉल, सिम्फनी बैंड और संगीतमय प्रस्तुति पेश किए गए.

कारगिल युद्ध में पाकिस्तान पर भारतीय सशस्त्र बलों की जीत के उपलक्ष्य में हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. कारगिल युद्ध 3 मई 1999 को भारत के जम्मू-कश्मीर के कारगिल जिले में शुरू हुआ था और 26 जुलाई 1999 को भारतीय सशस्त्र बलों की शानदार जीत के साथ समाप्त हुआ था.

सेना के हथियारों को देखने के लिए काफी संख्या के स्थानीय लोग और पर्यटक इकट्ठा हुए. इन लोगों ने आर्मी की विशेष हथियार को देखकर उसके बारे में जानकारी ली. हिमाचल वीर भूमि के नाम से भी जाना जाता है. इसकी वजह से यहां के लोगों में सेना के हथियार को लेकर जिज्ञासा रहती है.

ये भी पढ़ें: अगर ये लड़का करगिल से लौट आया होता तो बनता भारत का सबसे युवा सेनाध्यक्ष, यहां पढ़िए परमवीर विक्रम बत्रा की कुछ अमिट कहानियां

शिमला: कारगिल विजय दिवस के 25 साल पूरे होने के मौके पर सेना प्रशिक्षण कमान शिमला द्वारा रिज मैदान में सैन्य प्रदर्शनी का आयोजन किया. इस दौरान लेफ्टिनेंट जनरल देवेंद्र शर्मा कारगिल विजय दिवस के रजत जयंती कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस मौके पर देश भक्ति गीतों पर सैन्य जवानों द्वारा बैंड की धुन पर कदमताल किया गया. साथ ही यहां सैन्य शक्तियों और भारतीय सेना के विशिष्ठ हथियारों की प्रतीकात्मक प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें भारतीय सेना की ताकत का परिचय दिया गया.

इस कार्यक्रम में शिमला उपायुक्त अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी भी शामिल हुए. ऑपरेशन विजय में सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुरों के सम्मान में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस कार्यक्रम में सेना के हथियार और उपकरण प्रदर्शन, मुफ्त चिकित्सा शिविर, 'अपनी सेना को जानें' की प्रदर्शनी, प्रेरणा और जागरूकता स्टॉल, सिम्फनी बैंड और संगीतमय प्रस्तुति पेश किए गए.

कारगिल युद्ध में पाकिस्तान पर भारतीय सशस्त्र बलों की जीत के उपलक्ष्य में हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. कारगिल युद्ध 3 मई 1999 को भारत के जम्मू-कश्मीर के कारगिल जिले में शुरू हुआ था और 26 जुलाई 1999 को भारतीय सशस्त्र बलों की शानदार जीत के साथ समाप्त हुआ था.

सेना के हथियारों को देखने के लिए काफी संख्या के स्थानीय लोग और पर्यटक इकट्ठा हुए. इन लोगों ने आर्मी की विशेष हथियार को देखकर उसके बारे में जानकारी ली. हिमाचल वीर भूमि के नाम से भी जाना जाता है. इसकी वजह से यहां के लोगों में सेना के हथियार को लेकर जिज्ञासा रहती है.

ये भी पढ़ें: अगर ये लड़का करगिल से लौट आया होता तो बनता भारत का सबसे युवा सेनाध्यक्ष, यहां पढ़िए परमवीर विक्रम बत्रा की कुछ अमिट कहानियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.