ETV Bharat / state

'होउबारा बस्टर्ड' को वन विभाग ने जांच के बाद किया आजाद, जानें पूरा मामला - BARMER MIGRATORY BIRD CASE

अबुधाबी से आए संदिग्ध प्रवासी पक्षी को वन विभाग ने जांच के बाद छोड़ा. यह पक्षी जियो टैगिंग के साथ मिला था.

Migratory Bird with Geo Tagging
वन विभाग ने जांच के बाद किया आज़ाद (ETV Bharat Barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 9, 2024, 6:33 PM IST

बाड़मेर : राजस्थान के सीमावर्ती जिले बाड़मेर में जियो टैगिंग के साथ मिले संदिग्ध एक प्रवासी पक्षी की जांच-पड़ताल कर तीन दिन के बाद अब वन विभाग ने उसे छोड़ दिया. जांच में यह बात सामने आई कि यह होउबारा बस्टर्ड नामक पक्षी है जो कि अबुधाबी से उड़ते हुए यहां पहुंच गया था.

दरअसल, बीते शुक्रवार को जिले के सदर थाना इलाके में एक संदिग्ध पक्षी मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. इस पक्षी के पैर में एक रिंग और एक अन्य डिवाइस भी जुड़ा हुआ था. डिवाइस पर आईडी: 11146 लिखा होना पाया गया. सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद वन विभाग की टीम पक्षी को रेस्क्यू सेंटर ले गई, जहां पर इस पक्षी को लेकर आवश्यक जांच पड़ताल की गई. इस पक्षी के पास कुछ भी ऐसा नहीं होना पाया गया, जिससे कोई खतरा हो.

पढ़ें : बाड़मेर में जियो टैगिंग के साथ मिला प्रवासी पक्षी, जांच में जुटा वन विभाग

बाड़मेर उप वनसंरक्षक सविता दहिया ने बताया कि शुक्रवार को जिले में जियो टैगिंग के एक संदिग्ध पक्षी मिला था. उन्होंने बताया कि ये एक 'होउबारा बस्टर्ड' है जो कि अबुधाबी से पाकिस्तान होते बाड़मेर पहुंचा और इसके साथ जीपीएस टैग था. वैज्ञानिक इन पक्षियों के प्रवास का अध्ययन करने के लिए जियो-टैगिंग और रंग टैग का उपयोग करते हैं. पड़ताल के बाद होउबारा बस्टर्ड को आजाद कर दिया गया. वनरक्षक प्रियंका चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रवासी होउबारा बस्टर्ड को तीन दिन बाद वन विभाग के हिल्ली उद्यान से खुले में छोड़ दिया गया.

बाड़मेर : राजस्थान के सीमावर्ती जिले बाड़मेर में जियो टैगिंग के साथ मिले संदिग्ध एक प्रवासी पक्षी की जांच-पड़ताल कर तीन दिन के बाद अब वन विभाग ने उसे छोड़ दिया. जांच में यह बात सामने आई कि यह होउबारा बस्टर्ड नामक पक्षी है जो कि अबुधाबी से उड़ते हुए यहां पहुंच गया था.

दरअसल, बीते शुक्रवार को जिले के सदर थाना इलाके में एक संदिग्ध पक्षी मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. इस पक्षी के पैर में एक रिंग और एक अन्य डिवाइस भी जुड़ा हुआ था. डिवाइस पर आईडी: 11146 लिखा होना पाया गया. सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद वन विभाग की टीम पक्षी को रेस्क्यू सेंटर ले गई, जहां पर इस पक्षी को लेकर आवश्यक जांच पड़ताल की गई. इस पक्षी के पास कुछ भी ऐसा नहीं होना पाया गया, जिससे कोई खतरा हो.

पढ़ें : बाड़मेर में जियो टैगिंग के साथ मिला प्रवासी पक्षी, जांच में जुटा वन विभाग

बाड़मेर उप वनसंरक्षक सविता दहिया ने बताया कि शुक्रवार को जिले में जियो टैगिंग के एक संदिग्ध पक्षी मिला था. उन्होंने बताया कि ये एक 'होउबारा बस्टर्ड' है जो कि अबुधाबी से पाकिस्तान होते बाड़मेर पहुंचा और इसके साथ जीपीएस टैग था. वैज्ञानिक इन पक्षियों के प्रवास का अध्ययन करने के लिए जियो-टैगिंग और रंग टैग का उपयोग करते हैं. पड़ताल के बाद होउबारा बस्टर्ड को आजाद कर दिया गया. वनरक्षक प्रियंका चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रवासी होउबारा बस्टर्ड को तीन दिन बाद वन विभाग के हिल्ली उद्यान से खुले में छोड़ दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.