इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में मंगलवार को हुई जनसुनवाई में सात समंदर पार मेक्सिको से एक दंपति अपनी फरियाद लेकर पहुंचे. यह मेक्सिको दंपति ड्रग्स मामले में फंसे अपने बेटे को न्याय दिलाने के लिए गुहार लगा रहे हैं. इस दौरान विदेशी दंपति ने अभिनेता शाहरुख खान के बेटे को हिरासत में लेकर चर्चा में आने वाले एक आईएएस अफसर पर भी कई गंभीर आरोप लगाए. मेक्सिको दंपति ने सुप्रीम कोर्ट की भी शरण ली है. पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
जनसुनवाई में पहुंचे मेक्सिको का दंपति
इंदौर में हुई जनसुनवाई में मेक्सिको में रहने वाले एक दंपति अपने वकील के साथ पहुंचा. वकील ने इस दौरान विदेशी दंपति को पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह से मुलाकात करवाई. विदेशी पति-पत्नी ने पुलिस कमिश्नर को एक आवेदन दिया. साथ ही यह जानकारी दी कि पिछले दिनों उनके लड़के के खिलाफ मादक पदार्थ सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया था. मामले में उनके लड़के को गलत तरीके से फंसाया गया है. जिसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. वहीं इस दौरान दंपति के एडवोकेट सौरभ गुप्ता ने खुलासा करते हुए बताया कि 'मेक्सिको का रहने वाला जॉर्ज आयुर्वेद के बिजनेस के चलते भारत आया था.
बेटे को गलत फंसाने का आरोप
यहां पर उसकी मुलाकात संदीप वर्मा नाम के एक व्यक्ति से हुई. संदीप वर्मा ने हरिशंकर सहित एक व्यक्ति के साथ मिलकर चार करोड़ों करोड़ रुपए से अधिक की फिरौती मांगी. साथ ही संदीप वर्मा ने जॉर्ज की पत्नी को व्हाट्सएप पर मैसेज करते हुए यह भी कहा कि यदि तुम साढ़े चार करोड़ रुपए नहीं दोगी तो तुम्हारे पति जॉर्ज को एक बड़े सिंडिकेट में फंसा के जेल पहुंचा देंगे. इस मामले में कई अधिकारी भी मिले हुए थे.
- रतलाम मुंबई का ड्रग्स कनेक्शन, खतरनाक एमडी ड्रग्स मामले में 2 गिरफ्तार
- भोपाल में फिर नशे के सौदागर गिरफ्तार, खतरनाक ड्रग्स की डिलीवरी देने से पहले पुलिस ने दबोचा
IRS पर आरोप, सुप्रीम कोर्ट में मामला
इसकी जानकारी भी दंपति के एडवोकेट द्वारा दी गई है. साथ ही मामले में एडवोकेट ने यह भी खुलासा किया कि संदीप वर्मा नाम के व्यक्ति ने ही जॉर्ज को शाहरुख खान के बेटे को हिरासत में लेने वाले IRS से भी मिलवाया था. ऐसी संभावना है कि इस पूरे मामले में उनका भी हाथ हो सकता है.' मामले में इंदौर पुलिस के एडिशनल कमिश्नर अमित सिंह का कहना है कि 'मेक्सिको के एक दंपति इंदौर जनसुनवाई में आया था. इस दौरान उन्होंने अपना पक्ष रखा, क्योंकि पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट में विचारधीन है. सुप्रीम कोर्ट से जिस तरह के दिशा निर्देश आते हैं. उसके बाद इआगे क्या कार्रवाई हो सकती है यह की जाएगी.