ETV Bharat / state

तो मेट्रो से यात्रा करने के लिए रहिए तैयार , अगले दो-ढाई साल में पटना में दौड़ेगी मेट्रो रेल

Metro Rail In Patna: ईटीवी भारत आपको एक सुकून भरी तस्वीर दिखाने वाला है. सुकून इस बात का कि आने वाले समय में जल्द ही पटना के लोग मेट्रो ट्रेन पर यात्रा कर सकेंगे. पटना मेट्रो रेल परियोजन इस ओर तेजी से काम कर रहा है.

Etv Bharat
metro rail in patna
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 26, 2024, 6:58 AM IST

Updated : Jan 26, 2024, 11:12 AM IST

पटना में दौड़ेगी मेट्रो रेल

पटनाः बिहार के पटना में मेट्रो रेल का ख्वाब जल्द ही पूरा होने वाला है. पटना के लोग दोनों तरफ से यानी की ऊपरी तरफ से भी और जमीन के अंदर भी मेट्रो का लुफ्त उठाएंगे. पटना मेट्रो रेल परियोजना की तरफ से अपने किए जा रहे काम को दिखाया गया है. किस तरह से जमीन के अंदर स्टेशन बनेंगे? किस तरह से उस स्टेशन के जरिए ट्रेन का आवागमन होगा? उसे आवागमन के लिए कैसे टनल बनाया जा रहे हैं? इसको पूरे विस्तार के साथ बताया गया है.

ग्राउंड जीरों पर ईटीवी की टीमः पटना के लोगों के लिए यह खुशखबरी है कि पटना मेट्रो रेल परियोजना दो भागों में चल रहा है पहला कॉरिडोर पटना के दानापुर स्टेशन से है और दूसरा कॉरिडोर नए बस अड्डा से है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक जो दूसरा कॉरिडोर है उसमें काम तेजी से चल रहा है और बताया यह जा रहा है कि बहुत जल्द यानी कि अगले दो से तीन सालों में दूसरे कॉरिडोर को शुरू किया जा सकता है.

जल्द पूरा होगा मेट्रो रेल का काम: ईटीवी भारत की टीम ग्राउंड जीरो, जहां मेट्रो रेल का काम चल रहा है वहां गई थी. बताया यह जा रहा है कि काम थोड़ा धीरे जरूर चल रहा है लेकिन काफी सावधानी के साथ किया जा रहा है. काम धीरे चलने की वजह यहां की मिट्टी बताई जा रही है. पटना की मिट्टी चिकनी है और वह कटने भी काफी दिक्कत देती है. ऐसे में रोजाना 10 से 11 मीटर तक ही टनल का काम हो पता है.

इसी टनल से पटना में दौड़ेगी मेट्रो रेल
इसी टनल से पटना में दौड़ेगी मेट्रो रेल

चिकनी मिट्टी की वजह से हो रही है देरी : ईटीवी की टीम ने पटना मेट्रो रेल परियोजना पदाधिकारी दलजीत सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि पटना के मोइन उल हक स्टेडियम स्टेशन से टनल का काम 800 मी हो चुका है और जिस गति से काम चल रहा है मार्च तक यह टनल पटना विश्वविद्यालय तक पहुंच जाएगा. टनल में जो TBM लगाई गई है, जिससे मिट्टी काटी जाती है उसे फिर पटना विश्वविद्यालय के दूसरे छोड़ के टनल बनाने के काम में लगाया जाएगा.

"जो TBM है वह एवरेज रोज 10 मी टनल बना पा रहा है. यहां की मिट्टी काफी चिकनी है. जिसमें पानी मिला हुआ होता है. यह मिट्टी काफी चिपकती है. यह कटर में चिपक जाती है. इसलिए मिट्टी काटने में दिक्कत होती है. लेकिन इसमें फॉर्म वगैरह डालकर इसे सॉफ्ट करके काटा जा रहा है"- दलजीत सिंह, पदाधिकारी, मेट्रो रेल परियोजना

जल्द पूरा होगा मेट्रो रेल का काम
जल्द पूरा होगा मेट्रो रेल का काम

2026-27 में हो सकता है एक कोरिडोर शुरु: जब दलजीत सिंह से यह पूछा गया कि यह परियोजना कब तक शुरू होगी तो उन्होंने बताया कि यह पहला चरण है. अभी सिविल का काम होना बाकी है. इसके बाद पटरी बिछती है, उसके बाद जिस ट्रेन को करंट मिले, वह तार बिछाई जाती है, ट्रेन को लाया जाना है, फिर सिग्नल लगाना है, यह सारा काम समय पर हुआ तो 2026-27 तक उम्मीद जताई जा रही है कि लोग ट्रेन पर यात्रा कर सकेंगे.

'बहुत सावधानी से करना पड़ता है काम': दलजीत सिंह ने बताया कि अभी तक पटना मेट्रो से वंचित था. दूसरे सिटी में मेट्रो काम कर रहा है. आने वाले दो-तीन साल में पटना इंडिया के वन ऑफ द सिटी में शामिल हो जाएगा. जब मेट्रो शुरू हो जाएगा तो यहां का ग्रोथ भी काफी तेजी से होगा. जब दलजीत सिंह से पूछा गया कि पटना में क्या दिक्कत हो रही है तो, उन्होंने बताया कि यहां दिक्कत तो नहीं हो रही है. पहले जमीन का मामला था जिसे सुलझा लिया गया है. TBM समय पर मिल गया है. बजट में भी कोई प्रॉब्लम नहीं है. यह अर्बन इलाका है. यह ग्रीन्स फील्ड नहीं है जिसमें कुछ भी किया जा सकता है.

मेट्रो रेल के लिए बन रहा टनल
मेट्रो रेल के लिए बन रहा टनल

15 किलोमीटर तक पहले चरण में होगी यात्राः काम के दौरान दलजीत सिंह ने बताया कि शहर में कई बातों का ध्यान रखना होता है. रेल जमीन के अंदर से जाती है तो लोगों के सीवरेज से लेकर समरसेबल का भी ध्यान रखना होता है. उसको शिफ्ट करना होता है. रोड के नीचे स्टेशन बनाना है तो ट्रैफिक को डाइवर्ट करना होता है. चैलेंज है प्लानिंग के मुताबिक काम करने से यह चैलेंज कम होते हैं. जब यह शुरू होगा तो लगभग 15 किलोमीटर तक लोग पहले चरण में यात्रा कर सकेंगे. उसके अगले 1 साल में कॉरिडोर वन भी स्टार्ट कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः

Patna Metro Project : DMRC के इलेक्ट्रिकल विंग निदेशक ने किया पटना मेट्रो निर्माण स्थलों का निरीक्षण, सुरक्षा उपायों से समझौता नहीं करने का निर्देश

Patna Metro News: आपातकालीन मॉक ड्रिल का आयोजन, DMRC के कार्य निदेशक ने किया निरीक्षणPatna Metro

Project: टनल बनाने का काम शुरू, बोरिंग मशीन 'महावीर' को मोइनुल हक मेट्रो स्टेशन में उतारा

पटना में दौड़ेगी मेट्रो रेल

पटनाः बिहार के पटना में मेट्रो रेल का ख्वाब जल्द ही पूरा होने वाला है. पटना के लोग दोनों तरफ से यानी की ऊपरी तरफ से भी और जमीन के अंदर भी मेट्रो का लुफ्त उठाएंगे. पटना मेट्रो रेल परियोजना की तरफ से अपने किए जा रहे काम को दिखाया गया है. किस तरह से जमीन के अंदर स्टेशन बनेंगे? किस तरह से उस स्टेशन के जरिए ट्रेन का आवागमन होगा? उसे आवागमन के लिए कैसे टनल बनाया जा रहे हैं? इसको पूरे विस्तार के साथ बताया गया है.

ग्राउंड जीरों पर ईटीवी की टीमः पटना के लोगों के लिए यह खुशखबरी है कि पटना मेट्रो रेल परियोजना दो भागों में चल रहा है पहला कॉरिडोर पटना के दानापुर स्टेशन से है और दूसरा कॉरिडोर नए बस अड्डा से है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक जो दूसरा कॉरिडोर है उसमें काम तेजी से चल रहा है और बताया यह जा रहा है कि बहुत जल्द यानी कि अगले दो से तीन सालों में दूसरे कॉरिडोर को शुरू किया जा सकता है.

जल्द पूरा होगा मेट्रो रेल का काम: ईटीवी भारत की टीम ग्राउंड जीरो, जहां मेट्रो रेल का काम चल रहा है वहां गई थी. बताया यह जा रहा है कि काम थोड़ा धीरे जरूर चल रहा है लेकिन काफी सावधानी के साथ किया जा रहा है. काम धीरे चलने की वजह यहां की मिट्टी बताई जा रही है. पटना की मिट्टी चिकनी है और वह कटने भी काफी दिक्कत देती है. ऐसे में रोजाना 10 से 11 मीटर तक ही टनल का काम हो पता है.

इसी टनल से पटना में दौड़ेगी मेट्रो रेल
इसी टनल से पटना में दौड़ेगी मेट्रो रेल

चिकनी मिट्टी की वजह से हो रही है देरी : ईटीवी की टीम ने पटना मेट्रो रेल परियोजना पदाधिकारी दलजीत सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि पटना के मोइन उल हक स्टेडियम स्टेशन से टनल का काम 800 मी हो चुका है और जिस गति से काम चल रहा है मार्च तक यह टनल पटना विश्वविद्यालय तक पहुंच जाएगा. टनल में जो TBM लगाई गई है, जिससे मिट्टी काटी जाती है उसे फिर पटना विश्वविद्यालय के दूसरे छोड़ के टनल बनाने के काम में लगाया जाएगा.

"जो TBM है वह एवरेज रोज 10 मी टनल बना पा रहा है. यहां की मिट्टी काफी चिकनी है. जिसमें पानी मिला हुआ होता है. यह मिट्टी काफी चिपकती है. यह कटर में चिपक जाती है. इसलिए मिट्टी काटने में दिक्कत होती है. लेकिन इसमें फॉर्म वगैरह डालकर इसे सॉफ्ट करके काटा जा रहा है"- दलजीत सिंह, पदाधिकारी, मेट्रो रेल परियोजना

जल्द पूरा होगा मेट्रो रेल का काम
जल्द पूरा होगा मेट्रो रेल का काम

2026-27 में हो सकता है एक कोरिडोर शुरु: जब दलजीत सिंह से यह पूछा गया कि यह परियोजना कब तक शुरू होगी तो उन्होंने बताया कि यह पहला चरण है. अभी सिविल का काम होना बाकी है. इसके बाद पटरी बिछती है, उसके बाद जिस ट्रेन को करंट मिले, वह तार बिछाई जाती है, ट्रेन को लाया जाना है, फिर सिग्नल लगाना है, यह सारा काम समय पर हुआ तो 2026-27 तक उम्मीद जताई जा रही है कि लोग ट्रेन पर यात्रा कर सकेंगे.

'बहुत सावधानी से करना पड़ता है काम': दलजीत सिंह ने बताया कि अभी तक पटना मेट्रो से वंचित था. दूसरे सिटी में मेट्रो काम कर रहा है. आने वाले दो-तीन साल में पटना इंडिया के वन ऑफ द सिटी में शामिल हो जाएगा. जब मेट्रो शुरू हो जाएगा तो यहां का ग्रोथ भी काफी तेजी से होगा. जब दलजीत सिंह से पूछा गया कि पटना में क्या दिक्कत हो रही है तो, उन्होंने बताया कि यहां दिक्कत तो नहीं हो रही है. पहले जमीन का मामला था जिसे सुलझा लिया गया है. TBM समय पर मिल गया है. बजट में भी कोई प्रॉब्लम नहीं है. यह अर्बन इलाका है. यह ग्रीन्स फील्ड नहीं है जिसमें कुछ भी किया जा सकता है.

मेट्रो रेल के लिए बन रहा टनल
मेट्रो रेल के लिए बन रहा टनल

15 किलोमीटर तक पहले चरण में होगी यात्राः काम के दौरान दलजीत सिंह ने बताया कि शहर में कई बातों का ध्यान रखना होता है. रेल जमीन के अंदर से जाती है तो लोगों के सीवरेज से लेकर समरसेबल का भी ध्यान रखना होता है. उसको शिफ्ट करना होता है. रोड के नीचे स्टेशन बनाना है तो ट्रैफिक को डाइवर्ट करना होता है. चैलेंज है प्लानिंग के मुताबिक काम करने से यह चैलेंज कम होते हैं. जब यह शुरू होगा तो लगभग 15 किलोमीटर तक लोग पहले चरण में यात्रा कर सकेंगे. उसके अगले 1 साल में कॉरिडोर वन भी स्टार्ट कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः

Patna Metro Project : DMRC के इलेक्ट्रिकल विंग निदेशक ने किया पटना मेट्रो निर्माण स्थलों का निरीक्षण, सुरक्षा उपायों से समझौता नहीं करने का निर्देश

Patna Metro News: आपातकालीन मॉक ड्रिल का आयोजन, DMRC के कार्य निदेशक ने किया निरीक्षणPatna Metro

Project: टनल बनाने का काम शुरू, बोरिंग मशीन 'महावीर' को मोइनुल हक मेट्रो स्टेशन में उतारा

Last Updated : Jan 26, 2024, 11:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.