शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. 17 जुलाई से प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. हालांकि प्रदेश में मानसून में अभी तक ज्यादा बारिश देखने को नहीं मिली है. बारिश ना होने के कारण किसान फसलों को लेकर चिंतित हैं. वहीं, सेब बागवान भी बारिश ना होने के कारण परेशान नजर आ रहे हैं. बारिश की कमी के कारण सेब का साइज कम देखने को मिल रहा है. जुलाई माह में मानसून में अब तक 25 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड की गई है.
मौसम विभाग की मानें तो 17 जुलाई से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. इसको लेकर येलो जारी किया गया है. प्रदेश में 21 जुलाई तक मौसम खराब बना रहेगा. शिमला मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में मानसून कुछ धीमा पड़ा है, जिस वजह से हिमाचल प्रदेश में भी बारिश में कमी आई है. 17 जुलाई के बाद पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश में भी वृद्धि दर्ज की जाएगी.आज और कल प्रदेश में कुछ ज्यादा बारिश की संभावना नहीं है, जबकि 17 ओर 18 जुलाई को अधिकतर हिस्सो में बारिश की संभावना है. अगस्त महीने में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य बारिश होगी.
इन जिलों में 24 घण्टे में हुई बारिश
हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सो में बीते 24 घंटों के दौरान सुंदरनगर में 19.0, मंडी 16.6, रेणुकाजी 15.2, कसोल 13.0, पंडोह 12.0, बिजाही 11.6, पांवटा 8.2, करसोग 8.1, गोहर 7.0, सोलन 4.4, कुफरी 4.0, सराहन 2.0, सैंज 2.0, नाहन 1.2, बंजार 1.0, मशोबरा 0.5 और पच्छाद में 0.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं, शिमला में आज हल्की धूप खिलने के साथ बादल छाए हुए हैं.