ETV Bharat / state

देवभूमि में मौसम बदलेगा करवट, 4 फरवरी को इन जिलों में होगी बारिश और बर्फबारी - उत्तराखंड में बर्फबारी

Uttarakhand weather उत्तराखंड में इन दिनों बर्फबारी का दौर जारी है. इसी बीच मौसम विभाग ने 4 फरवरी को पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना जताई है. हालांकि 6 जनवरी से प्रदेश में मौसम साफ रहेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 3, 2024, 5:19 PM IST

देवभूमि में मौसम बदलेगा करवट

देहरादून: 1 फरवरी को हुई बारिश और बर्फबारी के बाद से मौसम सुहाना हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक पर्वतीय जिलों के 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी जिलों में बारिश की संभावना है. वहीं, प्रदेश में बर्फबारी होने से पर्वतमालाएं बर्फ से लकदक नजर आ रही हैं. उत्तराखंड के दिलकश मौसम का मजा लेने के लिए बाहरी राज्यों से पर्यटकों के आने का सिलसिला भी जारी है.

4 फरवरी को होगी बारिश और बर्फबारी: मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 4 फरवरी को (रविवार) को बारिश और बर्फबारी की एक्टिविटी बढ़ने जा रही है. 4 फरवरी को पूरे प्रदेश में हल्की और मध्यम बारिश के आसार हैं, जबकि 3000 मीटर या इससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मध्यम बर्फबारी हो सकती है. उन्होंने कहा कि मैदानी जिलों में थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी के साथ ही बिजली चमकने और ओलावृष्टि की आशंका है.

6 जनवरी से प्रदेश का मौसम रहेगा साफ: विक्रम सिंह ने बताया कि देहरादून, हरिद्वार, टिहरी पौड़ी, कुमाऊं के नैनीताल, अल्मोड़ा ऊधमसिंह नगर और चंपावत जैसे जिलों में रेन थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी का अनुमान है. मौसम बदलने से बिजली चमकने या हेलस्टोर्म जैसी नेचुरल एक्टिविटी देखने को मिल सकती है. जबकि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों के एक दो स्थानों में भारी बर्फबारी के आसार हैं. उन्होंने कहा कि 5 जनवरी को एक्टिविटी कम हो जाएगी, लेकिन प्रदेश के कुछ स्थानों में हल्की बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है. हालांकि 6 जनवरी से प्रदेश का मौसम साफ बना रहेगा.

ये भी पढ़ें-

देवभूमि में मौसम बदलेगा करवट

देहरादून: 1 फरवरी को हुई बारिश और बर्फबारी के बाद से मौसम सुहाना हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक पर्वतीय जिलों के 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी जिलों में बारिश की संभावना है. वहीं, प्रदेश में बर्फबारी होने से पर्वतमालाएं बर्फ से लकदक नजर आ रही हैं. उत्तराखंड के दिलकश मौसम का मजा लेने के लिए बाहरी राज्यों से पर्यटकों के आने का सिलसिला भी जारी है.

4 फरवरी को होगी बारिश और बर्फबारी: मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 4 फरवरी को (रविवार) को बारिश और बर्फबारी की एक्टिविटी बढ़ने जा रही है. 4 फरवरी को पूरे प्रदेश में हल्की और मध्यम बारिश के आसार हैं, जबकि 3000 मीटर या इससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मध्यम बर्फबारी हो सकती है. उन्होंने कहा कि मैदानी जिलों में थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी के साथ ही बिजली चमकने और ओलावृष्टि की आशंका है.

6 जनवरी से प्रदेश का मौसम रहेगा साफ: विक्रम सिंह ने बताया कि देहरादून, हरिद्वार, टिहरी पौड़ी, कुमाऊं के नैनीताल, अल्मोड़ा ऊधमसिंह नगर और चंपावत जैसे जिलों में रेन थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी का अनुमान है. मौसम बदलने से बिजली चमकने या हेलस्टोर्म जैसी नेचुरल एक्टिविटी देखने को मिल सकती है. जबकि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों के एक दो स्थानों में भारी बर्फबारी के आसार हैं. उन्होंने कहा कि 5 जनवरी को एक्टिविटी कम हो जाएगी, लेकिन प्रदेश के कुछ स्थानों में हल्की बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है. हालांकि 6 जनवरी से प्रदेश का मौसम साफ बना रहेगा.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.