ETV Bharat / state

उत्तराखंड के 7 जिलों में झमाझम बरसेंगे बादल, गर्मी और वनाग्नि से मिलेगी राहत - Uttarakhand weather forecast

Uttarakhand weather update उत्तराखंड में आज मौसम रुख बदलने वाला है. राज्य के 7 पर्वतीय जिलों में तेज बारिश होने का अनुमान है. कुछ जिलों में तेज गर्जन के साथ बिजली गिरने और आंधी तूफान के चेतावनी भी दी गई है.

Uttarakhand weather update
उत्तराखंड का मौसम (weather department social media)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 19, 2024, 7:15 AM IST

देहरादून: राज्य के सात पहाड़ी जिलों में आज तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में वर्षा का तेज दौर आ सकता है. इसके लिए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. किसानों को भी फसलों को लेकर जरूरी सलाह दी गई है.

इन जिलों में होगी बारिश: मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार राज्य के जिन सात जिलों में बारिश होने का अनुमान है, उनमें 5 जिले गढ़वाल मंडल के हैं. कुमाऊं मंडल के 2 जिलों में तेज बारिश का अनुमान है. गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल और देहरादून में तेज बारिश का अनुमान है. कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में बारिश होगी.

यहां चमकेगी बिजली: इसके साथ ही मौसम विभाग ने बिजली चमकने और तेज झक्कड़ चलने का अनुमान भी जारी किया है. पौड़ी गढ़वाल जिले के कुछ इलाकों में झक्कड़ के साथ ही गर्जन और बिजली चमकने की चेतावनी है. अल्मोड़ा जिले के लिए भी ऐसा ही अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है. चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर और हरिद्वार के लिए भी बिजली चमकने, बादलों की गर्जना और तेज झक्कड़ चलने का अनुमान लगाया गया है.

2-3 दिन बाद उत्तराखंड पहुंचेगा मानसून: इस साल अभी तक मानसून उत्तराखंड नहीं पहुंचा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 2-3 दिन बाद मानसून उत्तराखंड में दस्तक देगा. अबी प्री मानसून बारिश होगी. दरअसल इस साल उत्तराखंड में रिकॉर्डतोड़ गर्मी पड़ रही है. वनाग्नि ने गर्मी के असर को और ज्यादा बढ़ा दिया है. गर्मी के साथ ही पहाड़ी जिलों में धुंध से सांस लेना दूभर हो रहा है. ऐसे में आज होने वाली बारिश गर्मी से तो राहत दिलाएगी ही, वनाग्नि को बुझाने के साथ ही धुंध को दूर करेगी.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड को हीटवेव से जल्द मिलेगा छुटकारा, मौसम विभाग ने बताया कब होगी झमाझम बारिश

देहरादून: राज्य के सात पहाड़ी जिलों में आज तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में वर्षा का तेज दौर आ सकता है. इसके लिए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. किसानों को भी फसलों को लेकर जरूरी सलाह दी गई है.

इन जिलों में होगी बारिश: मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार राज्य के जिन सात जिलों में बारिश होने का अनुमान है, उनमें 5 जिले गढ़वाल मंडल के हैं. कुमाऊं मंडल के 2 जिलों में तेज बारिश का अनुमान है. गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल और देहरादून में तेज बारिश का अनुमान है. कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में बारिश होगी.

यहां चमकेगी बिजली: इसके साथ ही मौसम विभाग ने बिजली चमकने और तेज झक्कड़ चलने का अनुमान भी जारी किया है. पौड़ी गढ़वाल जिले के कुछ इलाकों में झक्कड़ के साथ ही गर्जन और बिजली चमकने की चेतावनी है. अल्मोड़ा जिले के लिए भी ऐसा ही अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है. चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर और हरिद्वार के लिए भी बिजली चमकने, बादलों की गर्जना और तेज झक्कड़ चलने का अनुमान लगाया गया है.

2-3 दिन बाद उत्तराखंड पहुंचेगा मानसून: इस साल अभी तक मानसून उत्तराखंड नहीं पहुंचा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 2-3 दिन बाद मानसून उत्तराखंड में दस्तक देगा. अबी प्री मानसून बारिश होगी. दरअसल इस साल उत्तराखंड में रिकॉर्डतोड़ गर्मी पड़ रही है. वनाग्नि ने गर्मी के असर को और ज्यादा बढ़ा दिया है. गर्मी के साथ ही पहाड़ी जिलों में धुंध से सांस लेना दूभर हो रहा है. ऐसे में आज होने वाली बारिश गर्मी से तो राहत दिलाएगी ही, वनाग्नि को बुझाने के साथ ही धुंध को दूर करेगी.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड को हीटवेव से जल्द मिलेगा छुटकारा, मौसम विभाग ने बताया कब होगी झमाझम बारिश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.