पटना: बिहार में मानसून के जाने का समय आ गया है लेकिन अभी भी कई जिलों में झमाझम का बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं कुछ जिलों में इसके कमजोर पड़ने से बारिश या बिजली गिरने की कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है. इस साल प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून का असर काफी कम देखने को मिला है. जिसकी वजह से 1 जून से अब तक कम बारिश दर्ज की गई है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 29, 2024
बिहार में कम हुई बारिश: बता दें कि प्रदेश में इस साल जून से लेकर अब तक सामान्य से 24 परसेंट कम बारिश दर्ज की गई है. वहीं अगर पूरे देश के आकड़े को देखें तो वहां सामान्य से अधिक बारिश हुई है. बिहार में जल्द मानसून की विदाई हो जाएगी, इससे पहले कई जिलों में ये झमाझम बरस रही है. 4 महीने के मानसून में अब तक 3 महीने बीत चुके हैं. पटना मौसम विभाग की माने तो आज गुरुवार से अगले 6 दिनों तक मानसून थोड़ा कमजोर रहेगा, जिसका असर तापमान पर देखने को मिलेगा.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 28, 2024
इन जिलों में झमाझम बारिश: बिहार में बीते बुधवार को कई जिलों में झमाझम बारिश हुई और आसमान में बादल छाए रहे. पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान गोपालगंज 36.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी के साथ कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली. वहीं रोहतास में सबसे अधिक 65.5 मिलीमीटर बारिश हुई है. आज औरंगाबाद, गया, वैशाली, पटना और नालंदा जिले के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ वर्षा जारी रहने की प्रबल संभावना है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 28, 2024
पढ़ें-बिहार के इन चार जिलों के लिए येलो अलर्ट, बारिश के साथ वज्रपात की संभावना - Bihar Weather Update