ETV Bharat / state

उत्तराखंड के इन तीन जिलों में आज रहें सावधान, मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का येलो अलर्ट - Weather Alert - WEATHER ALERT

Uttarakhand Weather Today उत्तराखंड में आज गुरुवार 25 जुलाई को भी पूरे प्रदेश में बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने राज्य के सभी 13 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. तीन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. Weather Forecast

Uttarakhand Weather Today
उत्तराखंड मौसम समाचार (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 25, 2024, 6:51 AM IST

देहरादून: बादल आज भी पूरे उत्तराखंड को भिगोएंगे. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुमान के मुताबिक राज्य के सभी जिलों में बारिश होगी. ये बात अलग है कि कहीं ज्यादा तो कहीं कम वर्षा होगी. गढ़वाल मंडल के दो जिलों में और कुमाऊं मंडल के एक जिले में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है.

सभी जिलों में येलो अलर्ट: देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड के सभी जिलों में कहीं भारी तो कहीं वर्षा के तीव्र दौर का अनुमान लगाया है. बारिश को देखते हुए लोगों को सावधान करने के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान बादलों की तेज गर्जना के साथ बिजली भी चमकेगी. ऐसे में लोगों को विशेष सावधानी बरतनी होगी.

इन तीन जिलों में होगी भारी बारिश: मौसम विभाग ने कहा है कि राज्य के तीन जिलों में भारी बारिश होगी. हालांकि इन जिलों में कहीं-कहीं ये भारी बारिश होने का अनुमान है. भारी बारिश वाले जिले गढ़वाल मंडल में स्थित चमोली और पौड़ी गढ़वाल हैं. वहीं कुमाऊं मंडल के बागेश्वर जिले में भारी बारिश का अनुमान है. यहां लोगों से घर से निकलने से पहले मौसम का अपडेट लेने की अपील की गई है. इसके साथ ही सड़कों पर वाहन चलाते समय सतर्क रहने को कहा गया है.

राज्य के बाकी 10 जिलों में भी रेन का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में कहीं-कहीं बादलों के गरजने के साथ बिजली चमकने की घटनाएं होंगी. इसके साथ ही वर्षा के तीव्र दौर भी होंगे. मौसम विभाग ने कहा है कि बादलों की गर्जना और वर्षा के तीव्र दौर से संवेदनशील पहाड़ी इलाकों में हल्के से मध्यम भूस्खलन की घटनाएं हो सकती हैं. भूस्खलन से सड़कें और अन्य संपर्क मार्ग बाधित हो सकते हैं. संपत्ति को नुकसान होने की आशंका भी जताई गई है. मौसम विभाग ने ये अलर्ट भी दिया है कि पिघलने वाली बर्फ पर बारिश गिरने से नदी और नालों का जलस्तर अचानक बढ़ सकता है. इससे फलस्वरूप भूमि कटान, बाढ़ और जलभराव जैसी घटनाएं हो सकती हैं. ऐसे इलाकों में रहने वाले लोगों से सावधान रहने को कहा गया है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के सभी जिलों में रेन का येलो अलर्ट, इन तीन जिलों में रहें सावधान! होगी भारी बारिश

देहरादून: बादल आज भी पूरे उत्तराखंड को भिगोएंगे. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुमान के मुताबिक राज्य के सभी जिलों में बारिश होगी. ये बात अलग है कि कहीं ज्यादा तो कहीं कम वर्षा होगी. गढ़वाल मंडल के दो जिलों में और कुमाऊं मंडल के एक जिले में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है.

सभी जिलों में येलो अलर्ट: देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड के सभी जिलों में कहीं भारी तो कहीं वर्षा के तीव्र दौर का अनुमान लगाया है. बारिश को देखते हुए लोगों को सावधान करने के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान बादलों की तेज गर्जना के साथ बिजली भी चमकेगी. ऐसे में लोगों को विशेष सावधानी बरतनी होगी.

इन तीन जिलों में होगी भारी बारिश: मौसम विभाग ने कहा है कि राज्य के तीन जिलों में भारी बारिश होगी. हालांकि इन जिलों में कहीं-कहीं ये भारी बारिश होने का अनुमान है. भारी बारिश वाले जिले गढ़वाल मंडल में स्थित चमोली और पौड़ी गढ़वाल हैं. वहीं कुमाऊं मंडल के बागेश्वर जिले में भारी बारिश का अनुमान है. यहां लोगों से घर से निकलने से पहले मौसम का अपडेट लेने की अपील की गई है. इसके साथ ही सड़कों पर वाहन चलाते समय सतर्क रहने को कहा गया है.

राज्य के बाकी 10 जिलों में भी रेन का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में कहीं-कहीं बादलों के गरजने के साथ बिजली चमकने की घटनाएं होंगी. इसके साथ ही वर्षा के तीव्र दौर भी होंगे. मौसम विभाग ने कहा है कि बादलों की गर्जना और वर्षा के तीव्र दौर से संवेदनशील पहाड़ी इलाकों में हल्के से मध्यम भूस्खलन की घटनाएं हो सकती हैं. भूस्खलन से सड़कें और अन्य संपर्क मार्ग बाधित हो सकते हैं. संपत्ति को नुकसान होने की आशंका भी जताई गई है. मौसम विभाग ने ये अलर्ट भी दिया है कि पिघलने वाली बर्फ पर बारिश गिरने से नदी और नालों का जलस्तर अचानक बढ़ सकता है. इससे फलस्वरूप भूमि कटान, बाढ़ और जलभराव जैसी घटनाएं हो सकती हैं. ऐसे इलाकों में रहने वाले लोगों से सावधान रहने को कहा गया है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के सभी जिलों में रेन का येलो अलर्ट, इन तीन जिलों में रहें सावधान! होगी भारी बारिश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.