ETV Bharat / state

उत्तराखंड आने वाले चारधाम यात्री ध्यान दें! आज से पलटी मारने वाला है मौसम - Uttarakhand weather update - UTTARAKHAND WEATHER UPDATE

उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए बड़ी खबर है. मौसम विभाग की मानें तो आज से लेकर आगामी 20 मई तक प्रदेश के सात जिलों में हल्की बारिश और गर्जन के साथ बिजली चमकने की आशंका है.

uttarakhand
उत्तराखंड में मौसम विभाग की तरफ से जारी की गई एडवाइजरी. (ETV Bharat और @mcdehradun)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 16, 2024, 7:54 PM IST

Updated : May 17, 2024, 6:34 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर पलटी मारने वाला है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के सात जिलों में हल्की बारिश और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की आशंका जताई है. मौसम विभाग ने इस दौरान पहाड़ी जिलों में कम से कम सफर करने की सलाह दी है.

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की तरफ से जारी की गई एडवाजरी के मुताबिक उत्तराखंड के पौड़ी, देहरादून, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, टिहरी, बागेश्वर और चंपावत में कही पर गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है. मौसम विभाग की मानें तो मौसम में ये बदलाव आगामी 20 मई तक देखा जा सकता है. हालांकि उसके बाद मौसम में फिर से थोड़ा बदलाव नजर आएगा.

मौसम विभाग ने इस दौरान लोगों को सलाह दी है कि वो सावधानी पूर्व मौसम को देखकर ही पहाड़ी इलाकों में सफर करे. यदि पहाड़ में मौसम खराब हो तो सुरक्षित स्थानों पर रूक जाए. आंधी-तूफान के दौरान पेड़ों के नीचे बिल्कुल न खड़े हो और नहीं ऐसी जगहों पर अपनी गाड़ी पार्क करे.

इसके अलावा चारधाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्री अपने साथ बरसाती और छाता जरूर रखें. क्योंकि चारधाम में कभी मौसम बदल सकता है. वहीं इस बारिश के बाद तापमान में भी थोड़ी कमी दर्ज की जाएगी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी चारधाम श्रद्धालुओं के अपील की है कि स्वास्थ्य परीक्षण और मौसम संबंधित जानकारी लेने के बाद ही अपनी यात्रा को प्रारंभ करें. साथ ही प्रशासन की तरफ से जारी किए गए निर्देशों का पालन अवश्य करें.

पढ़ें--

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर पलटी मारने वाला है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के सात जिलों में हल्की बारिश और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की आशंका जताई है. मौसम विभाग ने इस दौरान पहाड़ी जिलों में कम से कम सफर करने की सलाह दी है.

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की तरफ से जारी की गई एडवाजरी के मुताबिक उत्तराखंड के पौड़ी, देहरादून, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, टिहरी, बागेश्वर और चंपावत में कही पर गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है. मौसम विभाग की मानें तो मौसम में ये बदलाव आगामी 20 मई तक देखा जा सकता है. हालांकि उसके बाद मौसम में फिर से थोड़ा बदलाव नजर आएगा.

मौसम विभाग ने इस दौरान लोगों को सलाह दी है कि वो सावधानी पूर्व मौसम को देखकर ही पहाड़ी इलाकों में सफर करे. यदि पहाड़ में मौसम खराब हो तो सुरक्षित स्थानों पर रूक जाए. आंधी-तूफान के दौरान पेड़ों के नीचे बिल्कुल न खड़े हो और नहीं ऐसी जगहों पर अपनी गाड़ी पार्क करे.

इसके अलावा चारधाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्री अपने साथ बरसाती और छाता जरूर रखें. क्योंकि चारधाम में कभी मौसम बदल सकता है. वहीं इस बारिश के बाद तापमान में भी थोड़ी कमी दर्ज की जाएगी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी चारधाम श्रद्धालुओं के अपील की है कि स्वास्थ्य परीक्षण और मौसम संबंधित जानकारी लेने के बाद ही अपनी यात्रा को प्रारंभ करें. साथ ही प्रशासन की तरफ से जारी किए गए निर्देशों का पालन अवश्य करें.

पढ़ें--

Last Updated : May 17, 2024, 6:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.