पटना: बिहार में जहां एक ओर मानसून कमजोर हो रहा है, वहीं कई जगहों पर बारिश का अलर्ट जारी किया जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद लोगों उमस और गर्मी देखने को मिल रही है. इस दौरान पिछले 24 घंटों में 36 डिग्री सेल्सियस के साथ नवादा का तापमान सबसे ज्यादा दर्ज किया गया और सबसे ठंडा जिला 23.4 डिग्री सेल्सियस के साथ मोतिहारी रहा.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 11, 2024
इन जिलों में बारिश की अलर्ट: पटना मौसम विज्ञान केंद्र के यलो अलर्ट के मुताबिक कई जिलों में आज झमाझम बारिश देखने को मिलेगी. सिवान, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर जिले के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना है. वहीं, पटना जिले के कुछ भागों में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना है. हालांकि इस बार दक्षिण पूर्व सहित प्रदेश के कई स्थानों पर बहुत कम वर्षा दर्ज की गई है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 11, 2024
किन क्षेत्रों में होगी बारिश?: मानसून को देखते हुए बिहार के तराई इलाकों में कई जगहों पर बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है. वहीं बारिश के दौरान लगातार हो रहे वज्रपात को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से बारिश के समय घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. दूसरी ओर बिहार में कई नदियां उफान पर है. गंगा का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. अगर ऐसे ही गंगा बढ़ती रही तो गंगा का पानी शहर में प्रवेश कर जाएगा.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 11, 2024
पढ़ें-बिहार 16 जिलों तूफानी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट - rain Alert in bihar