पटना: बिहार में मानसून की रफ्तार धीमी हो गई है. इसके बावजूद अगस्त के आखिरी दिनों में इसका असर कई जिलों में देखने को मिला है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में कई जिलों में बारिश की उम्मीद है. वहीं कई जिलों में मानसून के कमजोर होने की वजह से उमस और गर्मी के कारण लोगों को पसीने से बेहाल होना पड़ेगा. हालांकि आज रोहतास और बक्सर के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 30, 2024
आने वाले दिनों में मौसम का हाल: बता दें कि मानसून के लौटने में अभी 1 महीना बचा है और वो अपने आखिरी दौर में है. मानसून की रफ्तार धीमी होने की वजह कई जिलों में उमस बढ़ गई है. मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र कमजोर हो गया है, जिसकी वजह से बिहार के मौसम पर इसका सीधा असर देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान गोपालगंज का 38.5 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं अगले गले 3 दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि आज दक्षिण बिहार के जिलों में तापमान में सामान्य बना रहेगा और कहीं-कहीं बारिश हो सकती है.
#अधिकतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटा #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/hiilmk1iGP
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 30, 2024
इन जिलों के लिए येलो अलर्ट: मौसम विभाग के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार आज शनिवार को औरंगाबाद, बक्सर, कैमूर और रोहतास जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी है. बता दें कि बिहार में इस साल अभी तक जून से लेकर अगस्त तक सिर्फ 574.8 मिलीमीटर बारिश ही हुई है. वहीं जून से अगस्त के बीच 756.5 मिली मीटर बारिश होनी चाहिए थी.