पटना: मेला घूमने का शौक हर किसी को होता और मेले में कुछ आकर्षक चीज आपको देखने को मिल जाए तो मेले का मजा दोगुना हो जाता है. पटना वासियों के लिए गांधी मैदान में लगा डिज्नीलैंड मेला आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
पटना में कीजिए जलपरी का दीदार: एक तरफ डिज्नीलैंड मेले में अंडरवाटर फिश टनल लगाया गया है, जहां पर समुद्री जीवों का दीदार करने का मौका मिल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ अंडरवाटर फिश टनल में पहली बार लोगों को जलपरी देखने को मिल रहा है. इन जलपरियों को रसिया से बुलाया गया है.
डिज्नीलैंड मेले में जलपरी: डिज्नीलैंड मेला संचालक संग्राम सिंह उर्फ कुंदन कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि पहले हम लोग फिल्मों में इस तरह का वाटर टनल में जलपरी को देखा करते थे. फिल्म देखकर मन में ख्याल आया कि क्यों ना पटना वासियों के लिए कुछ अलग और अनोखा किया जाए.
"पटना वासियों को नया कुछ देने के मकसद से इस बार मेले में हम लोगों ने फिश वाटर टनल में जलपरी को उतारा है, जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. मदुरई में पहली बार इस तरीके से फिश टनल में जलपरी उतारा गया था और बिहार में यह पहली बार है."- संग्राम सिंह उर्फ कुंदन कुमार, डिज्नीलैंड मेला संचालक
500 से ज्यादा प्रजातियों की मछलियां: सबसे खास है कि देश का पहला इतना बड़ा वाटर फिश टनल लगाया गया है. एक तरफ फिश वाटर टनल में 500 से ज्यादा प्रजातियों के समुद्री मछलियों से रूबरू होने का मौका मिल रहा है. वहीं दूसरी तरफ वाटर फिश टनल में रसिया और फिलीपींस से लड़कियों को बुलाया गया है जो पूरे तरीके से सेटिस्फाइड सर्टिफिकेट लेकर आई हैं.
डांस करती है जलपरी: फिश टनल में जलपरी को देखने के लिए दर्शकों को मात्र 150 रुपया देना होगा. जलपरी के साथ-साथ अलग-अलग प्रजातियों के मछलियों का भी दीदार लोग कर रहे हैं. कुंदन कुमार ने यह भी बताया कि यह जलपरी वाटर टनल में सिर्फ मछलियों जैसी तैरती नहीं है बल्कि अलग-अलग गानों पर डांस भी करती है.
जलपरी देखने का समय: रविवार से फिश वाटर टनल की शुरुआत हुई है. जैसे-जैसे लोगों को पता चल रहा है कि पटना में पहली बार अंडरवाटर फिश टनल में जलपरी अपना नृत्य दिख रही है तो लोग सुनकर भागे भागे पहुंच रहे हैं. प्रतिदिन शाम 3:00 से लेकर रात 10:00 बजे तक मेले का आयोजन किया गया है .इस मेला में खान-पान से लेकर अलग-अलग झूला लगाया गया है .पटना वासी अपने परिवार के संग पहुंचकर इस मेले का आनंद ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
'जलपरी' बनीं कियारा, वायरल हुई अंडरवॉटर स्विमिंग की तस्वीर
हैदराबाद में 'जलपरी' रूपी बच्चे का हुआ जन्म, 2 घंटे बाद हुई मौत