जयपुर. शुक्रवार को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों के तापमान में 2 से 4 डिग्री तक का इजाफा देखने को मिला. प्रदेश में सबसे गर्म जैसलमेर रहा, जहां का तापमान 42. 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. करीब आधा दर्जन शहरों में शुक्रवार को तापमान 40 डिग्री को पार कर गया. राज्य के अजमेर, जयपुर और बीकानेर संभागों में अधिकतम तापमान सामान्य से कम दर्ज हुए. यहां पर तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के मध्य रहा. उदयपुर, कोटा और जोधपुर संभाग में अधिकतम तापमान सामान्य दर्ज हुए और यहां अधिकतम तापमान 39 से 42 डिग्री के मध्य रहा.
इन क्षेत्रों में 40 डिग्री को क्रॉस कर गया पारा: शुक्रवार को आधे दर्जन से ज्यादा शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार रहा. इन शहरों में सवाई माधोपुर 41.9, जालौर 41.4, बाड़मेर में 41.02, कोटा में 41 डिग्री, डूंगरपुर 40.9, करौली 40.3, जोधपुर में 40.01 और बीकानेर में 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अगले 24 घंटों में अनूपगढ़, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, फलौदी में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश/बिजली/धूल भरी आंधी/तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
कुछ इलाकों में कल हो सकती है बारिश: प्रदेश में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आगामी 24 घंटों के दौरान कुछ भागों में आंशिक बादल छाए रहेंगे. वहीं जोधपुर और बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की आंधी बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है. आगामी सप्ताह में 4-5 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. राज्य के अधिकांश भागों में आगामी तीन दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में 6-7 मई को अधिकतम तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने और 7 मई से जोधपुर, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हीटवेव/लू चलने की संभावना है.