ETV Bharat / state

तेज रफ्तार ट्रक ने मर्चेंट नेवी के जवान और भांजे को रौंदा, 20 दिन पहले हुई थी शादी - Road Accident In Muzaffarpur - ROAD ACCIDENT IN MUZAFFARPUR

Muzaffarpur Road Accident: मुजफ्फरपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जिसमें मर्चेंट नेवी के जवान और उसके भांजे की मौत हो गई है. पूरा परिवार मां चामुण्डा की पूजा करने गया था, इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार जवान और भांजे को रौंद दिया. आगे पढ़ें पूरी खबर.

मुजफ्फरपुर में सड़क दुर्घटना
मुजफ्फरपुर में सड़क दुर्घटना (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 11, 2024, 7:50 AM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में शुक्रवार को मामा-भांजे की दर्दनाक मौत हो गई, दोनों बाइक से घर लौट रहे थे. परिवार के अन्य सदस्य कार से वापस आ रहे थे, इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को रौंद दिया. इसमें दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मामला जिले के यजुआर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव का है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

शादी के लिए घर आया था मर्चेंट नेवी का जवान: घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी यजुआर थाने की पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. मृतक की पहचान यजूआर के 28 वर्षीय विकास ठाकुर और उनका 15 वर्षीय भांजे अंकित झा के रूप में हुई है. घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने बताया कि बीते 21 अप्रैल को विकास की शादी बड़े धूम धाम से हुई थी. वह मर्चेंट नेवी में मुंबई में कार्यरत था.

मुंबई वापस जाने वाला था जवान: मृतक के भाई धीरेंद्र कुमार ठाकुर ने बताया कि विकास शादी के बाद मुंबई वापस जाने वाला था लेकिन इससे पहले ही उसकी मौत हो गई. वहीं भांजा अंकित इंटर का छात्र था. घटना को लेकर यजुआर थाने की पुलिस ने बताया कि "सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हुई है, शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. मृतक के परिजन के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी."

"वह शादी के लिए छुट्टी लेकर घर आया हुआ था. परिवार के साथ कटरा के चामुंडा देवी स्थान पूजा अर्चना करने हमलोग गए थे. परिवार के अन्य लोग कार से थे. जबकि, वह भांजा अंकित के साथ बाइक से पहुंचा था, पूजा करने के बाद सभी लौट रहे थे, इसी दौरान हादसा हो गया." -धीरेंद्र कुमार ठाकुर, मृतक का भाई

पढ़ें- शादी में खाने का ऑर्डर लेने जा रहे युवक की मौत, मुआवजे के लिए सड़क जामकर राहगीरों से की मारपीट - Road Accident In Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में शुक्रवार को मामा-भांजे की दर्दनाक मौत हो गई, दोनों बाइक से घर लौट रहे थे. परिवार के अन्य सदस्य कार से वापस आ रहे थे, इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को रौंद दिया. इसमें दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मामला जिले के यजुआर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव का है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

शादी के लिए घर आया था मर्चेंट नेवी का जवान: घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी यजुआर थाने की पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. मृतक की पहचान यजूआर के 28 वर्षीय विकास ठाकुर और उनका 15 वर्षीय भांजे अंकित झा के रूप में हुई है. घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने बताया कि बीते 21 अप्रैल को विकास की शादी बड़े धूम धाम से हुई थी. वह मर्चेंट नेवी में मुंबई में कार्यरत था.

मुंबई वापस जाने वाला था जवान: मृतक के भाई धीरेंद्र कुमार ठाकुर ने बताया कि विकास शादी के बाद मुंबई वापस जाने वाला था लेकिन इससे पहले ही उसकी मौत हो गई. वहीं भांजा अंकित इंटर का छात्र था. घटना को लेकर यजुआर थाने की पुलिस ने बताया कि "सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हुई है, शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. मृतक के परिजन के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी."

"वह शादी के लिए छुट्टी लेकर घर आया हुआ था. परिवार के साथ कटरा के चामुंडा देवी स्थान पूजा अर्चना करने हमलोग गए थे. परिवार के अन्य लोग कार से थे. जबकि, वह भांजा अंकित के साथ बाइक से पहुंचा था, पूजा करने के बाद सभी लौट रहे थे, इसी दौरान हादसा हो गया." -धीरेंद्र कुमार ठाकुर, मृतक का भाई

पढ़ें- शादी में खाने का ऑर्डर लेने जा रहे युवक की मौत, मुआवजे के लिए सड़क जामकर राहगीरों से की मारपीट - Road Accident In Muzaffarpur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.