ETV Bharat / state

मालगाड़ी की चपेट में आने से मानसिक रूप से पीड़ित व्यक्ति की हुई मौत - Youth died after hit by goods train - YOUTH DIED AFTER HIT BY GOODS TRAIN

नागौर के मकराना उपखंड के बोरावड़ में मालगाड़ी की चपेट में आने से एक मानसिक रूप से पीड़ित युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Youth dies after being hit by goods train
मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत (ETV Bharat Nagaur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 11, 2024, 7:58 PM IST

मकराना. उपखंड के बोरावड़ कस्बे में बीती रात मालगाड़ी की चपेट में आने से एक मानसिक रूप से पीड़ित व्यक्ति की मौत हो जाने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने पर जीआरपी डेगाना के प्रभारी पूर्णाराम व मकराना जीआरपी स्टाफ अस्पताल पहुंचा. हालांकि जीआरपी पुलिस ने मृतक के परिजनों द्वारा रिपोर्ट मिलने के आधार पर मामला दर्ज करते हुए जांच भी शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार 48 वर्षीय रतनपुर रोड बोरावड़ निवासी छोटू राम पुत्र नानूराम मेघवाल पिछले कुछ वर्षों से मानसिक रूप से पीड़ित था, जिसका इलाज सीकर के एक अस्पताल में चल रहा था. जो शुक्रवार की रात्रि लगभग 1 बजे घर से बिना बताए निकल गया और बोरावड रेलवे स्टेशन के सामने रेल ट्रैक क्रॉस कर रहा था. इस दौरान वहां से गुजर रही एक मालगाड़ी की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें: किशनगढ़ में मालगाड़ी की चपेट में आने से दो युवकों की मौत - Two Died In Train Accident

शव को मकराना के राजकीय उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया. जहां पर शव को मोर्चरी में रखा गया. सूचना मिलने पर जीआरपी डेगाना के प्रभारी पूर्णाराम व मकराना जीआरपी स्टाफ अस्पताल पहुंचे. उसके बाद पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया और परिजनों के सुपुर्द किया गया. जीआरपी पुलिस ने मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं.

मकराना. उपखंड के बोरावड़ कस्बे में बीती रात मालगाड़ी की चपेट में आने से एक मानसिक रूप से पीड़ित व्यक्ति की मौत हो जाने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने पर जीआरपी डेगाना के प्रभारी पूर्णाराम व मकराना जीआरपी स्टाफ अस्पताल पहुंचा. हालांकि जीआरपी पुलिस ने मृतक के परिजनों द्वारा रिपोर्ट मिलने के आधार पर मामला दर्ज करते हुए जांच भी शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार 48 वर्षीय रतनपुर रोड बोरावड़ निवासी छोटू राम पुत्र नानूराम मेघवाल पिछले कुछ वर्षों से मानसिक रूप से पीड़ित था, जिसका इलाज सीकर के एक अस्पताल में चल रहा था. जो शुक्रवार की रात्रि लगभग 1 बजे घर से बिना बताए निकल गया और बोरावड रेलवे स्टेशन के सामने रेल ट्रैक क्रॉस कर रहा था. इस दौरान वहां से गुजर रही एक मालगाड़ी की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें: किशनगढ़ में मालगाड़ी की चपेट में आने से दो युवकों की मौत - Two Died In Train Accident

शव को मकराना के राजकीय उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया. जहां पर शव को मोर्चरी में रखा गया. सूचना मिलने पर जीआरपी डेगाना के प्रभारी पूर्णाराम व मकराना जीआरपी स्टाफ अस्पताल पहुंचे. उसके बाद पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया और परिजनों के सुपुर्द किया गया. जीआरपी पुलिस ने मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.