मकराना. उपखंड के बोरावड़ कस्बे में बीती रात मालगाड़ी की चपेट में आने से एक मानसिक रूप से पीड़ित व्यक्ति की मौत हो जाने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने पर जीआरपी डेगाना के प्रभारी पूर्णाराम व मकराना जीआरपी स्टाफ अस्पताल पहुंचा. हालांकि जीआरपी पुलिस ने मृतक के परिजनों द्वारा रिपोर्ट मिलने के आधार पर मामला दर्ज करते हुए जांच भी शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार 48 वर्षीय रतनपुर रोड बोरावड़ निवासी छोटू राम पुत्र नानूराम मेघवाल पिछले कुछ वर्षों से मानसिक रूप से पीड़ित था, जिसका इलाज सीकर के एक अस्पताल में चल रहा था. जो शुक्रवार की रात्रि लगभग 1 बजे घर से बिना बताए निकल गया और बोरावड रेलवे स्टेशन के सामने रेल ट्रैक क्रॉस कर रहा था. इस दौरान वहां से गुजर रही एक मालगाड़ी की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें: किशनगढ़ में मालगाड़ी की चपेट में आने से दो युवकों की मौत - Two Died In Train Accident
शव को मकराना के राजकीय उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया. जहां पर शव को मोर्चरी में रखा गया. सूचना मिलने पर जीआरपी डेगाना के प्रभारी पूर्णाराम व मकराना जीआरपी स्टाफ अस्पताल पहुंचे. उसके बाद पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया और परिजनों के सुपुर्द किया गया. जीआरपी पुलिस ने मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं.