ETV Bharat / state

पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में चार सालों से चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा, मुख्य सरगना गिरफ्तार - पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज

पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में पिछले कई सालों से चोरी करने वाले गिरोह के मुख्य सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में चोरी करने के मामले सरगना गिरफ्तार
पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में चोरी करने के मामले सरगना गिरफ्तार (ETV Bharat Jaisalmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 16, 2024, 10:17 AM IST

जैसलमेर : जिले में पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में पिछले कई सालों से चोरी करने वाले गिरोह के मुख्य सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने कई वारदातों को कबूल किया है. इसमें कई ऐसी भी वारदातें शामिल हैं, जिनकी रिपोर्ट तक पुलिस में दर्ज नहीं करवाई गई.

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि सैन्य क्षेत्रों में चोरी की वारदात का खुलासा करने के लिए एसआईटी का गठन किया है, जिसमें पोकरण एएसपी, नाचना डिप्टी, लाठी थानाधिकारी, मोहनगढ़ थानाधिकारी, नाचना थानाधिकारी, सदर थानाधिकारी को शामिल किया है. ऐसे में पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में पिछले कई सालों से हो रही चोरी के मुख्य सरगना रमजान उर्फ लादेन को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी के साथ ही वारदात में उपयोग ली जाने वाली बोलेरो कैंपर भी जब्त की है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इनकी गैंग ने पहले भी कई बार संवेदनशील मटेरियल के साथ ही टैंक के पार्ट्स भी चोरी किए हैं, लेकिन उनकी कभी कोई एफआईआर दर्ज नहीं है. यह गैंग पिछले चार-पांच साल से लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है.

पढ़ें. विंड पावर प्रोड्यूसर एसोसिएशन ने चोरी की वारदातों पर जताई चिंता, कहा- मजबूत प्रयास करने की आवश्यकता

रमजान पर इन थानों मे दर्ज हैं मुकदमे : चोरी की गैंग के मुख्य सरगना रमजान उर्फ लादेन पर लाठी थाने में 20 मार्च 2019 को, 13 फरवरी 2023 को, रामदेवरा थाना में 8 मार्च 2024 को, लाठी थाना में 2 अप्रैल 2024 को, रामदेवरा थाना में 15 मार्च 2024 को, रेलवे पुलिस में मुकदमा 4/2024, लाठी थाना में 14 व 15 अक्टूबर को और 3 पीडीपीपी एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज हैं.

जैसलमेर : जिले में पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में पिछले कई सालों से चोरी करने वाले गिरोह के मुख्य सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने कई वारदातों को कबूल किया है. इसमें कई ऐसी भी वारदातें शामिल हैं, जिनकी रिपोर्ट तक पुलिस में दर्ज नहीं करवाई गई.

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि सैन्य क्षेत्रों में चोरी की वारदात का खुलासा करने के लिए एसआईटी का गठन किया है, जिसमें पोकरण एएसपी, नाचना डिप्टी, लाठी थानाधिकारी, मोहनगढ़ थानाधिकारी, नाचना थानाधिकारी, सदर थानाधिकारी को शामिल किया है. ऐसे में पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में पिछले कई सालों से हो रही चोरी के मुख्य सरगना रमजान उर्फ लादेन को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी के साथ ही वारदात में उपयोग ली जाने वाली बोलेरो कैंपर भी जब्त की है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इनकी गैंग ने पहले भी कई बार संवेदनशील मटेरियल के साथ ही टैंक के पार्ट्स भी चोरी किए हैं, लेकिन उनकी कभी कोई एफआईआर दर्ज नहीं है. यह गैंग पिछले चार-पांच साल से लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है.

पढ़ें. विंड पावर प्रोड्यूसर एसोसिएशन ने चोरी की वारदातों पर जताई चिंता, कहा- मजबूत प्रयास करने की आवश्यकता

रमजान पर इन थानों मे दर्ज हैं मुकदमे : चोरी की गैंग के मुख्य सरगना रमजान उर्फ लादेन पर लाठी थाने में 20 मार्च 2019 को, 13 फरवरी 2023 को, रामदेवरा थाना में 8 मार्च 2024 को, लाठी थाना में 2 अप्रैल 2024 को, रामदेवरा थाना में 15 मार्च 2024 को, रेलवे पुलिस में मुकदमा 4/2024, लाठी थाना में 14 व 15 अक्टूबर को और 3 पीडीपीपी एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.