पटना: पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सह कांग्रेस नेत्री मीरा कुमार ने बिहार को विशेष राज्य के दर्जे के मांग को लेकर नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी बीजेपी के साथ है और अपनी ही सरकार से वो विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर रही है.यह बहुत बड़ी विडंबना है.
मीरा कुमार का नीतीश कुमार पर तंज: मीरा कुमार ने कहा कि अपने हक के लिए भी उसे (जेडीयू) अपने सहयोगी दलों के पास गिड़गिड़ाना पड़ रहा है, यह दुखद है. मोदी जी को तो सरकार बनाते ही सबसे पहले बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना चाहिए था. अगर वो ऐसा नहीं कर पाए तो यह बिहार के लिए दुखद है.
"इससे बढ़कर विडंबना क्या होगी. सरकार में रहते हुए भी जेडीयू को अपनी मांग पूरी करवाने के लिए इतनी मेहनत करनी पड़ रही है. बिहार मोदी जी को बिहारवासियों का ख्याल नहीं है और नाही जो पलटी मारकर गए हैं उनका ही ख्याल है. यह बहुत दुख की बात है."- मीरा कुमार, पूर्व स्पीकर, लोकसभा
'NDA सरकार बिहार को ध्वस्त कर रही- मीरा कुमार: वहीं बिहार के नदियों पर बने पुल को लगातार गिरने के मामले पर भी मीरा कुमार ने नीतीश सरकार पर तंज कसा और कहा कि राज्य सरकार और केंद्र की सरकार मिलकर बिहार को विध्वंस करने में लगी है. इतने पुल गिरे हैं, जांच नहीं हो रही है. दोषियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है. आखिर ये सरकार कर क्या रही है. जनता तो सब देख रही है कि कैसे पुल बने और गिरे हैं. हम मांग करेंगे कि इसकी ठीक से जांच हो और जो लोग इसमें दोषी हैं उसपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो.
जनसंख्या नियंत्रण पर मीरा कुमार की प्रतिक्रिया: वहीं जनसंख्या नियंत्रण को लेकर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि इसको लेकर सरकार काम कर रही है. लोगों में जागरूकता होना जरूरी है. सभी को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें -