ETV Bharat / state

मेरठ धर्मांतरण मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार, हिन्दू नेता ने कही चौंकाने वाली बात - conversion Case of Meerut - CONVERSION CASE OF MEERUT

मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र में पादरी द्वारा हिंदू वर्ग के लोगों के धर्मांतरण मामले में हिंदूवादी संगठनों के हस्तक्षेप के बाद पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एसएसपी ने धर्मांतरण मामले में कड़ी चेतावनी देकर कार्रवाई की बात कही है. Conversion Case of Meerut

मेरठ में धर्मांतरण मामला.
मेरठ में धर्मांतरण मामला. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 12, 2024, 6:09 PM IST

मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र में धर्मांतरण के मुद्दे पर हिंदूवादी नेता और पुलिस ने कही यह बात. (Video Credit : ETV Bharat)

मेरठ : कंकरखेड़ा के खड़ोली गांव में धर्मांतरण के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. वहीं हिन्दू संगठनों ने धर्मांतरण को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. बहरहाल पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार करके काफी हद तक मामले को संभाल लिया है. मेरठ एसएसपी ने विपिन टांडा का कहना है कि जांच में आगे कोई साक्ष्य मिलता है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी, किसी को बक्शा नहीं जाएगा.

दूसरी तरह खड़ोली पहुंचे हिन्दूवादी नेता सचिन सिरोही का कहना है कि षड्यंत्र के तहत हिन्दुओं को रवि नाम का फादरी लोगों को बहला फुसलाकर पैसों का लालच देकर धर्मांतरण करा रहा है. रवि ने एक घर के अंदर ही चर्च बनाया हुआ है और हर रविवार को वहां के लोगों को इकट्ठा कर प्रेयर कराता है. जिसका हिन्दू समाज के कुछ लोगों ने भंडाफोड़ कर दिया है. सचिन सिरोही के अनुसार इस तरह की कई घटनाएं सामने आ रही थीं. एक साल पहले थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र में 400 लोगों के धर्मांतरण की बात सामने आई थी.

एसएसपी मेरठ विपिन टांडा का कहना है कि रविवार को कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि कंकरखेड़ा में कुछ लोग उपासना कर लोगों को लुभा कर धर्म परिवर्तन का प्रयास कर रहे हैं. वादी पक्ष की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था. इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के आधार पर अन्य लोगों की पहचान की जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया किया गया.

यह भी पढ़ें : ससुरालियों ने मारपीट कर बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव, महिला ने पति समेत अन्य पर दर्ज कराया केस

यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले, निकाय चुनाव के बाद प्रदेश में होगी ट्रिपल इंजन की सरकार

मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र में धर्मांतरण के मुद्दे पर हिंदूवादी नेता और पुलिस ने कही यह बात. (Video Credit : ETV Bharat)

मेरठ : कंकरखेड़ा के खड़ोली गांव में धर्मांतरण के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. वहीं हिन्दू संगठनों ने धर्मांतरण को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. बहरहाल पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार करके काफी हद तक मामले को संभाल लिया है. मेरठ एसएसपी ने विपिन टांडा का कहना है कि जांच में आगे कोई साक्ष्य मिलता है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी, किसी को बक्शा नहीं जाएगा.

दूसरी तरह खड़ोली पहुंचे हिन्दूवादी नेता सचिन सिरोही का कहना है कि षड्यंत्र के तहत हिन्दुओं को रवि नाम का फादरी लोगों को बहला फुसलाकर पैसों का लालच देकर धर्मांतरण करा रहा है. रवि ने एक घर के अंदर ही चर्च बनाया हुआ है और हर रविवार को वहां के लोगों को इकट्ठा कर प्रेयर कराता है. जिसका हिन्दू समाज के कुछ लोगों ने भंडाफोड़ कर दिया है. सचिन सिरोही के अनुसार इस तरह की कई घटनाएं सामने आ रही थीं. एक साल पहले थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र में 400 लोगों के धर्मांतरण की बात सामने आई थी.

एसएसपी मेरठ विपिन टांडा का कहना है कि रविवार को कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि कंकरखेड़ा में कुछ लोग उपासना कर लोगों को लुभा कर धर्म परिवर्तन का प्रयास कर रहे हैं. वादी पक्ष की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था. इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के आधार पर अन्य लोगों की पहचान की जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया किया गया.

यह भी पढ़ें : ससुरालियों ने मारपीट कर बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव, महिला ने पति समेत अन्य पर दर्ज कराया केस

यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले, निकाय चुनाव के बाद प्रदेश में होगी ट्रिपल इंजन की सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.