मेरठ: हथियारों की अवैध रूप से खरीद कर उन्हें फॅर्जी तरीके से वेस्ट यूपी-दिल्ली-हरियाणा में सप्लाई करने वाले कुख्यात अनिल बंजी को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया. अनिल बालियान उर्फ बंजी अजय जडेजा गैंग का सदस्य है. वह पहले एके-47 राइफल भी सप्लाई करता था. आरोपी के अवैध हथियारों को सप्लाई करने और कई गैंग से जुड़े होने की बात सामने आई है.
एसटीएफ पुलिस ने 23 नवंबर को मेरठ में यूपी पुलिस के दरोगा के बेटे रोहन को 17 बंदूकों ओर एक स्कॉर्पियो के साथ गिरफ्तार किया था. इस मामले में पूछताछ के बाद सामने आया कि हथियारों की तस्करी से जुड़े नाम अनिल बंजी की इसमें मुख्य भूमिका है. इस मामले में अनिल बंजी और तीन अन्य साथी फरार हो गए थे. जो बंदूक बरामद हुई थी, वे किसी लोकल फैक्ट्री में नहीं बनी थी. ये सब लाइसेंसी पुराने हथियार थे.
इनको गन हाउस मालिक द्वारा फर्जी तरीके से गैंग को बेचा जा रहा था. हथियार तस्करी का गैंग लीडर अनिल बंजी इन हथियारों को बदमाशों के गैंग को सप्लाई करता था. अनिल बंजी मेरठ में सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विवि के प्रोफेसर पर जानलेवा हमले में जेल भी जा चुका है. इसके बाद वो जेल से जमानत पर छूटने के बाद वह फिर से हथियार तस्करी करने लगा. वहीं अनिल बंजी की तलाश में मेरठ एसटीएफ की टीम जुटी थी.
इसे भी पढ़ें - अवैध हथियारों की तस्करी का आरोपी गिरफ्तार, पंजाब से लाकर अन्य राज्यों में करता था सप्लाई - MEERUT CRIME NEWS
एसटीएफ के एसपी बृजेश कुमार सिंह का कहना है, कि हथियार तस्कर पंजाब से बड़े पैमाने पर हथियार लाकर वेस्ट यूपी में सप्लाई करते थे. रोहन पुत्र राकेश निवासी बड़ौत के पास से स्कार्पियो कार में 5 सिंगल बैरल और 12 डबल बैरल बंदूक और 700 कारतूस बरामद हुए थे. एसटीएफ के मुताबिक अनिल बालियान के संबंध मेरठ के अलावा वेस्ट यूपी के तमाम बदमाशों से हैं. अनिल बालियान पुराना हथियार तस्कर है, जिससे जनपद शामली पुलिस द्वारा पूर्व में एके-47 राइफल भी बरामद की गयी थी. ये वही एके-47 थी जो संजीव जीवा से खरीदी गई थी.
अनिल मेरठ के शारिक व रिजवान गिरोह से 30 बोर के पिस्टल 01 लाख रुपये में खरीदते थे. इनको यह लोग डेढ़ लाख रुपय में दीपक भूरा निवासी रमाला थाना रमाला बागपत, विपिन निवासी वाजिदपुर थाना बड़ौत व पिंटू दाढ़ी निवासी बिनौली बागपत को बेच चुके हैं. यह असलाह व कारतूस यह लोग किसी व्यक्ति को देने के लिये यहां पर आये थे.