मेरठ: जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाला वाकया सामने आया है. यहां बेटा मौत के मुहाने पर खड़ी मां को एम्बुलेंस में लेकर इलाज कराने के बजाए, उसकी प्रॉपर्टी हथियाने रजिस्ट्रार दफ्तर पहुंच गया. ऑक्सीजन सिलेंडर पर मां मरणासन्न अवस्था में थी, लेकिन निर्दयी बेटा प्रॉपर्टी हड़पना चाहता था.
मेरठ में मानवता शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. मां जिंदगी मौत से जूझ रही थी. वहीं बेटा अस्पताल ले जाने की बात कहकर घर से एम्बुलेंस में लेकर मां के नाम पर जो प्रॉपर्टी थी उसे हथियाने रजिस्ट्री कार्यालय पहुंच गया. अगर कुछ देर और हो जाती, तो वह अपने इरादे में कामयाब हो जाता.
किसी तरह यह जानकारी बीमार मां के दूसरे बेटे और बेटी को हो गई. आनन फानन में वह सपरिवार रजिस्ट्रार दफ्तर में पहुंच गया. जिस वक्त बड़ा बेटा रजिस्ट्रार दफ्तर पहुंचा, उस वक्त छोटा बेटा मां के नाम से प्रॉपर्टी को अपने नाम पर कराने की प्रक्रिया करा रहा था. मौके पर पहुंचकर बड़े बेटे ने अपने परिवार के साथ हंगामा शुरू कर दिया. जब यह बात लोगों को पता चली कि लालची बेटा अपनी मां को अस्पताल ले जाने के बहाने रजिस्ट्री ऑफिस लेकर आया है और बेटे ने मां के नाम की संपत्ति को अपने नाम कराने के लिए कागजात तैयार करा लिए हैं, तो विभाग के अफसरों के भी कान खड़े हो गये.
दरअसल, 74 वर्षीय बुजुर्ग बीमार चंद्रप्रभा ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित इंद्रा नगर में रहती हैं. पति अशोक गर्ग की मौत हो चुकी है. बड़ा बेटा राजीव गर्ग सीए है और छोटा बेटा संजीव गर्ग बिजनेस करता है. अशोक गर्ग की करीब डेढ़ साल पहले बीमारी के चलते मौत हो चुकी है. मौत से पहले उन्होंने अपनी संपत्ति अपनी पत्नी चंद्रप्रभा के नाम कर दी थी. चंद्रप्रभा को कैंसर है. वह काफी समय से बीमार चल रही हैं. वह चल फिर नहीं सकतीं और बेड रेस्ट पर हैं.
चंद्रप्रभा का छोटा बेटा संजीव गर्ग अपनी बीमार मां को घर से अस्पताल ले जाने के बहाने निकला. उन्हें एंबुलेंस में लेकर रजिस्ट्री ऑफिस पहुंच गया. तभी दोनों की बहनों ने मामले की जानकारी राजीव गर्ग को दी. जिसके बाद अपनी पत्नी के साथ राजीव गर्ग रजिस्ट्री ऑफिस पहुंचा और जमकर हंगामा किया. इस दौरान आरोपी संजीव एंबुलेंस में अपनी मां को लेकर फरार हो गया.
अब इस मामले में रजिस्ट्रार ने संज्ञान लेकर फिलहाल किसी भी तरह की रजिस्ट्री से इनकार कर दिया है. वहीं छोटे बेटे की इस करतूत से हर तरफ उसकी किरकिरी हो रही है. अब मामले की शिकायत बड़े बेटे ने सिविल लाइन्स थाना पुलिस से करने की बात कही है.
यह भी पढ़ें-पति बना हैवान, प्रॉपर्टी विवाद में पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर ट्रेन के आगे कूदा - husband murdered his wife in kanpur