ETV Bharat / state

देशभर के शहीद परिवारों के बेटे-बेटियों को फ्री एजुकेशन देगी यूपी की यूनिवर्सिटी; हॉस्टल सुविधा भी मुफ्त

पश्चिमी उत्तर प्रदेश की शोभित यूनिवर्सिटी (Meerut Shobhit University) ने शहीद परिवारों के बेटे-बेटियों को निशुल्क आवासीय शिक्षा देने की खास पहल की है. इस अवसर पर ईटीवी भारत ने कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र से खास बातचीत की.

म
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 7, 2024, 5:26 PM IST

Updated : Feb 7, 2024, 7:03 PM IST

मेरठ की शोभित यूनिवर्सिटी की खास पहल की जानकारी देते संवाददाता

मेरठ : वेस्ट यूपी की चर्चित शोभित यूनिवर्सिटी ने बड़ा निर्णय लिया है. विश्वविद्यालय ने तय किया है कि देशभर में जो भी शहीद परिवार हैं उनके परिवार का कोई भी सदस्य अगर कोई भी हायर एजुकेशन से संबंधित जो भी शिक्षा ग्रहण करना चाहता है, विश्वविद्यालय ऐसे परिवार से ताल्लुक रखने वाले युवाओं को पूरी तरह से एकदम निशुल्क अध्ययन कराएगा. ईटीवी भारत से बातचीत में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र ने बताया कि देश के लिए शहादत देने वाले शहीदों के परिवार के बेटे-बेटियों को विश्वविद्यालय में न सिर्फ प्रवेश दिया जाएगा, बल्कि बिल्कुल निशुल्क शिक्षा के साथ-साथ हॉस्टल की सुविधा भी निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी.

मेरठ की शोभित यूनिवर्सिटी.
मेरठ की शोभित यूनिवर्सिटी.

कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र कहते हैं कि उनका मानना है कि ऐसे बच्चों को बहुत सारे अधिकार ऐसे हैं जो भारत सरकार दे रही है, लेकिन उन शहीद परिवारों के लिए समाज को भी आगे आने की आवश्यकता है. शिक्षा द्वारा पूरा जीवन बदला जा सकता है. इसी सोच के साथ शोभित विश्वविद्यालय ने यह तय किया है कि शहीदों के बच्चे विश्वविद्यालय में किसी भी कोर्स में जो विश्वविद्यालय में चल रहे हैं यदि पढ़ना चाहते हैं तो उनका स्वागत है और उनका अभिनंदन है.

कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र ने कहा कि इसे हम स्कॉलरशिप, ग्रांट या कृतज्ञता और सम्मान कह रहे हैं. ये हमारे लिए सम्मान की बात होगी कि शहीदों के बच्चे यहां पढ़ें. अगर वह यहां पढ़ते हैं तो शिक्षा का खर्चा, रहने का खर्चा और जो भी खर्चे इस तरह के बाकी भी हैं, उन खर्चों को शोभित यूनिवर्सिटी वहन करके गौरवान्वित महसूस करेगा. अगर बच्चे हायर एजुकेशन चाहते हैं तो वे यहां सम्पर्क कर सकते हैं. विश्वविद्यालय में पूरे देश से कोई भी बच्चा शोभित विश्वविद्यालय में दाखिला ले सकता है. यह निजी विश्वविद्यालय रक्षा क्षेत्र से जुड़े परिवारों के बच्चों को पढ़ाई में पहले से ही 20 प्रतिशत छात्रवृति देता है.

यह भी पढ़ें : किसान की बेटी ने बनाई सबसे सस्ती मिल्क टेस्टिंग किट, सिर्फ 5 मिनट में मिलावट का लग जाएगा पता

यह भी पढ़ें : शोभित यूनिवर्सिटी में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन की कल से होगी शुरुआत

मेरठ की शोभित यूनिवर्सिटी की खास पहल की जानकारी देते संवाददाता

मेरठ : वेस्ट यूपी की चर्चित शोभित यूनिवर्सिटी ने बड़ा निर्णय लिया है. विश्वविद्यालय ने तय किया है कि देशभर में जो भी शहीद परिवार हैं उनके परिवार का कोई भी सदस्य अगर कोई भी हायर एजुकेशन से संबंधित जो भी शिक्षा ग्रहण करना चाहता है, विश्वविद्यालय ऐसे परिवार से ताल्लुक रखने वाले युवाओं को पूरी तरह से एकदम निशुल्क अध्ययन कराएगा. ईटीवी भारत से बातचीत में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र ने बताया कि देश के लिए शहादत देने वाले शहीदों के परिवार के बेटे-बेटियों को विश्वविद्यालय में न सिर्फ प्रवेश दिया जाएगा, बल्कि बिल्कुल निशुल्क शिक्षा के साथ-साथ हॉस्टल की सुविधा भी निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी.

मेरठ की शोभित यूनिवर्सिटी.
मेरठ की शोभित यूनिवर्सिटी.

कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र कहते हैं कि उनका मानना है कि ऐसे बच्चों को बहुत सारे अधिकार ऐसे हैं जो भारत सरकार दे रही है, लेकिन उन शहीद परिवारों के लिए समाज को भी आगे आने की आवश्यकता है. शिक्षा द्वारा पूरा जीवन बदला जा सकता है. इसी सोच के साथ शोभित विश्वविद्यालय ने यह तय किया है कि शहीदों के बच्चे विश्वविद्यालय में किसी भी कोर्स में जो विश्वविद्यालय में चल रहे हैं यदि पढ़ना चाहते हैं तो उनका स्वागत है और उनका अभिनंदन है.

कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र ने कहा कि इसे हम स्कॉलरशिप, ग्रांट या कृतज्ञता और सम्मान कह रहे हैं. ये हमारे लिए सम्मान की बात होगी कि शहीदों के बच्चे यहां पढ़ें. अगर वह यहां पढ़ते हैं तो शिक्षा का खर्चा, रहने का खर्चा और जो भी खर्चे इस तरह के बाकी भी हैं, उन खर्चों को शोभित यूनिवर्सिटी वहन करके गौरवान्वित महसूस करेगा. अगर बच्चे हायर एजुकेशन चाहते हैं तो वे यहां सम्पर्क कर सकते हैं. विश्वविद्यालय में पूरे देश से कोई भी बच्चा शोभित विश्वविद्यालय में दाखिला ले सकता है. यह निजी विश्वविद्यालय रक्षा क्षेत्र से जुड़े परिवारों के बच्चों को पढ़ाई में पहले से ही 20 प्रतिशत छात्रवृति देता है.

यह भी पढ़ें : किसान की बेटी ने बनाई सबसे सस्ती मिल्क टेस्टिंग किट, सिर्फ 5 मिनट में मिलावट का लग जाएगा पता

यह भी पढ़ें : शोभित यूनिवर्सिटी में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन की कल से होगी शुरुआत

Last Updated : Feb 7, 2024, 7:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.