ETV Bharat / state

कलिंग उत्कल एक्सप्रेस से अपहृत किशोर बरामद, कराया जा रहा था ऐसा काम - Kidnapping from train

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 19 hours ago

मेरठ पुलिस ने कलिंग उत्कल एक्सप्रेस (Kidnapping From Train) से अपहृत किशोर को बरामद कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. किशोर के अपहरणकर्ता पूर्व प्रधान के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं.

कलिंग उत्कल एक्सप्रेस से अपहृत किशोर बरामद.
कलिंग उत्कल एक्सप्रेस से अपहृत किशोर बरामद. (Photo Credit: ETV Bharat)

मेरठ : मेरठ पुलिस को बड़ी कामियाबी मिली है. मेरठ में कलिंग उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन से किडनैप हुए किशोर गुलशन को रेलवे पुलिस ने बरामद कर लिया है. जीआरपी ने किशोर को सकौती के एक गांव से बरामद कर लाई है. गांव में किशोर पुलिस को मजदूरी करता मिला. पुलिस ने मौके से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पूर्व प्रधान के रिश्तेदारों ने किशोर को ट्रेन से अपहरण किया था और अब वे उससे मजदूरी करा रहे थे.

बता दें, छत्तीसगढ़ के शक्ति जिले के थाना हसौद के गांव डोगाडी निवासी जगदीश के छोटे बेटे गुलशन (14) का कुछ लोगों ने सकौती रेलवे स्टेशन से अपहरण कर लिया था. गुलशन अपने बड़े भाई जयश्री के साथ हरिद्वार गंगा स्नान के लिए जा रहा था. जयश्री का आरोप था कि रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने कोई मदद नहीं कर रही थी. इसके बाद जयश्री ने छत्तीगढ़ सीएम से गुहार लगाई थी. जयश्री ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. इसमें छत्तीसगढ़ सीएम और IAS अधिकारियों को मेंशन किया गया था. इस वीडियो का छत्तीसगढ़ पुलिस ने संज्ञान लिया और IPS अंकिता शर्मा ने मेरठ एसएसपी डॉ. विपिन टांडा से बात की.


इसके बाद मेरठ एसएसपी ने रेलवे रोड, कंकरखेड़ा और दौराला पुलिस को स्टेशन जाने का निर्देश दिया. साथ ही जीआरपी थाने से भी बात कर किशोर की बरामदगी के लिए कहा. एसएसपी के निर्देश के बाद चारों थानों की पुलिस गुलशन की तलाश में जुट गई. मेरठ जीआरपी इंस्पेक्टर विनोद ने बताया कि युवक के अपहरण की शिकायत मिली थी. हमारी टीमें किशोर की तलाश में लगातार लगी थीं. किशोर को सकौती से सकुशल बरामद किया है. इस मामले में पांच आरोपियों को अरेस्ट किया है.

मेरठ : मेरठ पुलिस को बड़ी कामियाबी मिली है. मेरठ में कलिंग उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन से किडनैप हुए किशोर गुलशन को रेलवे पुलिस ने बरामद कर लिया है. जीआरपी ने किशोर को सकौती के एक गांव से बरामद कर लाई है. गांव में किशोर पुलिस को मजदूरी करता मिला. पुलिस ने मौके से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पूर्व प्रधान के रिश्तेदारों ने किशोर को ट्रेन से अपहरण किया था और अब वे उससे मजदूरी करा रहे थे.

बता दें, छत्तीसगढ़ के शक्ति जिले के थाना हसौद के गांव डोगाडी निवासी जगदीश के छोटे बेटे गुलशन (14) का कुछ लोगों ने सकौती रेलवे स्टेशन से अपहरण कर लिया था. गुलशन अपने बड़े भाई जयश्री के साथ हरिद्वार गंगा स्नान के लिए जा रहा था. जयश्री का आरोप था कि रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने कोई मदद नहीं कर रही थी. इसके बाद जयश्री ने छत्तीगढ़ सीएम से गुहार लगाई थी. जयश्री ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. इसमें छत्तीसगढ़ सीएम और IAS अधिकारियों को मेंशन किया गया था. इस वीडियो का छत्तीसगढ़ पुलिस ने संज्ञान लिया और IPS अंकिता शर्मा ने मेरठ एसएसपी डॉ. विपिन टांडा से बात की.


इसके बाद मेरठ एसएसपी ने रेलवे रोड, कंकरखेड़ा और दौराला पुलिस को स्टेशन जाने का निर्देश दिया. साथ ही जीआरपी थाने से भी बात कर किशोर की बरामदगी के लिए कहा. एसएसपी के निर्देश के बाद चारों थानों की पुलिस गुलशन की तलाश में जुट गई. मेरठ जीआरपी इंस्पेक्टर विनोद ने बताया कि युवक के अपहरण की शिकायत मिली थी. हमारी टीमें किशोर की तलाश में लगातार लगी थीं. किशोर को सकौती से सकुशल बरामद किया है. इस मामले में पांच आरोपियों को अरेस्ट किया है.

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ से हरिद्वार जा रहा किशोर मेरठ सकौती स्टेशन से लापता, चार दिन से भटक रहा बड़ा भाई - Kidnapping in Meerut

यह भी पढ़ें : पिता के साथ तारिख पर जा रही थी शादीशुदा बेटी, बदमाशों ने किया किडनैप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.