ETV Bharat / state

वीडियो कॉल पर न्यूड वीडियो दिखा कर आई हॉस्पिटल के कर्मचारी से ठगी, जालसाज ने खुद को बताया सीबीआई अफसर - CYBER ​​FRAUD IN MEERUT

Honey Trap Case: वीडियो कॉल करके फीमेल काॅलर हो गई थी न्यूड. इसके बाद सोशल मीडिया में वीडियो वायरल करने की दी गई धमकी.

Honey trap in Meerut.
Honey trap in Meerut. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 17, 2024, 5:04 PM IST

मेरठ: साइबर ठगों ने जवाहर आई हॉस्पिटल के कर्मचारी को न्यूड वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे 21,500 रुपये ठग लिए. जालसाजों ने खुद को सोशल मीडिया, यूट्यूब और सीबीआई का अधिकारी बताकर कर्मचारी पर दबाव बनाया था. बदनामी के डर से कर्मचारी ने ठगों को पैसे दे दिए. इसके बाद ठगों ने दूसरी बार पैसों से मांग रखी तो एसएसपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस से शिकायत की गई है.

बागपत रोड स्थित महावीरनगर के रहने वाले प्रद्युम्न जैन के अनुसार 9-10 अक्टूबर की रात 12 बजे के करीब उनके पास एक वीडियो कॉल आई थी. वीडियो कॉल रिसीव करने पर लगभग 20 सेकेंड तक वे कॉल पर रहे. इसी बीच अज्ञात फीमेल कॉलर ने वीडियो कॉल पर अपने कपड़े उतार दिए. जल्दी ही उन्होंने वीडियो कॉल को डिस्कनेक्ट कर दिया.

इसके बाद 10 अक्टूबर की सुबह दिल्ली साकेत ऑफिस से यूट्यूब के नाम से कॉल आया. कॉलर ने कहा कि आपकी गलत वीडियो अपलोड हो रही है. लगभग 65 प्रतिशत वीडियो अपलोड हो चुकी है, जो अभी वायरल हो जाएगी. अगर इस वीडियो को अपलोड होने से रोकना है तो हमारी फीस दो हम तुम्हें बचाएंगे ओर तुम पर कुछ भी केस नहीं किया जाएगा. इसके एवज में उसने 21 हजार 500 रुपए मांगे. बदनामी के डरे कर्मचारी ने उधार लेकर 21 हजार 500 रुपये काॅलर के बताए खाते में ट्रांसफर कर दिये.

इसके बाद दूसरे दिन दोबारा कॉल आई. काॅल करने वाले ने कहा कि वह सीबीआई से बोल रहा है. तुम्हारा गंदी वीडियो अपलोड होने वाला है. इसे रोकने के लिए 41 हजार 500 रुपये देने पड़ेंगे. इस पर प्रद्युम्न ने कॉलर से पैसे अरेंज करके देने की बात कही. इसके बाद लगातार कॉल आती रही और जालसाज पैसे मांगते रहे. इसके बाद प्रद्युम्न ने एसएसपी डॉ. विपिन ताडा से की. इसके बाद जांच साइबर टीम को दी गई है.

यह भी पढ़ें : रिटायर्ड बैंक कर्मचारी को डिजिटल अरेस्ट कर साइबर अपराधियों ने ठगे थे 1 करोड़ 73 लाख, अलग-अलग राज्यों से पकड़े गए 4 शातिर - Cyber Fraud In Meerut

यह भी पढ़ें : यूपी में साइबर ठगी; रिटायर्ड बैंक कर्मी को 4 दिन डिजीटल अरेस्ट कर ऐंठे 1 करोड़ 73 लाख रुपए - Cyber Fraud in Meerut

मेरठ: साइबर ठगों ने जवाहर आई हॉस्पिटल के कर्मचारी को न्यूड वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे 21,500 रुपये ठग लिए. जालसाजों ने खुद को सोशल मीडिया, यूट्यूब और सीबीआई का अधिकारी बताकर कर्मचारी पर दबाव बनाया था. बदनामी के डर से कर्मचारी ने ठगों को पैसे दे दिए. इसके बाद ठगों ने दूसरी बार पैसों से मांग रखी तो एसएसपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस से शिकायत की गई है.

बागपत रोड स्थित महावीरनगर के रहने वाले प्रद्युम्न जैन के अनुसार 9-10 अक्टूबर की रात 12 बजे के करीब उनके पास एक वीडियो कॉल आई थी. वीडियो कॉल रिसीव करने पर लगभग 20 सेकेंड तक वे कॉल पर रहे. इसी बीच अज्ञात फीमेल कॉलर ने वीडियो कॉल पर अपने कपड़े उतार दिए. जल्दी ही उन्होंने वीडियो कॉल को डिस्कनेक्ट कर दिया.

इसके बाद 10 अक्टूबर की सुबह दिल्ली साकेत ऑफिस से यूट्यूब के नाम से कॉल आया. कॉलर ने कहा कि आपकी गलत वीडियो अपलोड हो रही है. लगभग 65 प्रतिशत वीडियो अपलोड हो चुकी है, जो अभी वायरल हो जाएगी. अगर इस वीडियो को अपलोड होने से रोकना है तो हमारी फीस दो हम तुम्हें बचाएंगे ओर तुम पर कुछ भी केस नहीं किया जाएगा. इसके एवज में उसने 21 हजार 500 रुपए मांगे. बदनामी के डरे कर्मचारी ने उधार लेकर 21 हजार 500 रुपये काॅलर के बताए खाते में ट्रांसफर कर दिये.

इसके बाद दूसरे दिन दोबारा कॉल आई. काॅल करने वाले ने कहा कि वह सीबीआई से बोल रहा है. तुम्हारा गंदी वीडियो अपलोड होने वाला है. इसे रोकने के लिए 41 हजार 500 रुपये देने पड़ेंगे. इस पर प्रद्युम्न ने कॉलर से पैसे अरेंज करके देने की बात कही. इसके बाद लगातार कॉल आती रही और जालसाज पैसे मांगते रहे. इसके बाद प्रद्युम्न ने एसएसपी डॉ. विपिन ताडा से की. इसके बाद जांच साइबर टीम को दी गई है.

यह भी पढ़ें : रिटायर्ड बैंक कर्मचारी को डिजिटल अरेस्ट कर साइबर अपराधियों ने ठगे थे 1 करोड़ 73 लाख, अलग-अलग राज्यों से पकड़े गए 4 शातिर - Cyber Fraud In Meerut

यह भी पढ़ें : यूपी में साइबर ठगी; रिटायर्ड बैंक कर्मी को 4 दिन डिजीटल अरेस्ट कर ऐंठे 1 करोड़ 73 लाख रुपए - Cyber Fraud in Meerut

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.