मेरठ: यूपी के मेरठ की रहने वाली पक्षी प्रेमी महिला इन दिनों परेशान है. दरअसल, उनका पालतू तोता लापता हो गया है. 4 दिन से लापता तोते को वह ढूंढ रही रहीं लेकिन, अभी तक उसका कुछ पता नहीं चला है. इस पर महिला आकांक्षा ने अब मिसिंग तोता के पोस्टर सड़कों पर लगाकर उसे ढूंढकर लाने वाले को 10 हजार रुपए देने की घोषणा की है.
मेरठ के प्रभात नगर की रहने वालीं आकांक्षा का कहना है कि उन्होंने लगभग 4 साल पहले एक तोता खरीदा था. तोते का नाम परिवार के लोगों ने मिट्ठू रखा था. मिट्ठू घर के आंगन में खुला घूमता रहता था. उनके दो बच्चे हैं. मिट्ठू भी उनके साथ खेलता रहता था. जब वो कहीं बाहर जातीं तो मिट्ठू को साथ ले जाती थीं.
आकांक्षा का कहना है कि सोमवार को वो अपने घर के स्टोर रूम से पुरानी सीढ़ी निकाल रही थीं. अचानक सीढ़ी हाथ से फिसल कर गिर पड़ी और जोर की आवाज हुई. इससे मिट्ठू डरकर सहम गया. घर की बालकनी का गेट खुला होने की वजह से मिट्ठू बाहर निकल गया. इसके बाद कई घण्टे तक तोते को ढूंढा गया लेकिन, उसका कहीं पता नहीं चला.
आकांक्षा ने बताया कि उनकी बेटी 15 साल की है और बेटा 11 साल का है. मिट्ठू उनके तीसरे बच्चे की तरह था. मिट्ठू के जाने के बाद सोमवार से मिट्ठू को सारी जगह तलाश लिया लेकिन, उसका कुछ पता नहीं लगा. मिट्ठू के गायब होने पर उसका पोस्टर सोशल मीडिया पर भी डाला था. सड़कों पर उसके फोटो के साथ पोस्टर लगाए गए हैं.
आकांक्षा का कहना है कि उनके मिट्ठू का पता लगाने वाले को 10 हजार रुपए इनाम के तौर पर दिए जाएंगे. अगर कोई हमारे मिट्ठू का पता लगा कर उसको हमारे पास पहुंचाएगा तो उसको उसके इनाम के 10 हजार रुपये सम्मानपूर्वक दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः संभल में सर्च अभियान के तीसरे दिन मिले और कारतूस; मकानों पर लटके ताले, सूनी गलियां कह रहे कहानी