नई दिल्ली: मीराबाई के जीवन पर आधारित एक मनमोहक संगीतमय प्रस्तुति का आयोजन राजधानी के NUCI ऑडिटोरियम में किया गया. नाटक का निर्देशन बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अमित जोशी ने किया. जोशी की हाल में ब्लॉकबस्टर फिल्म "तेरी बातों में उलझा जिया" रिलीज होने के बाद उन्होंने इस संगीतमय प्रस्तुति का निर्देशन किया. सबसे पहली बार इस प्रस्तुति को मुंबई में प्रस्तुत किया जा चुका है. जहां यह ब्लॉक बस्टर हुई.
रॉबर्ट वाड्रा भी कार्यक्रम में हुए शामिलः कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा भी इस संगीतमय प्रस्तुति को देखने पहुंचे. उन्होंने ETV Bharat से बात करते हुए कहा कि मीरा के जीवन पर आधारित प्रस्तुति बहुत अच्छी थी. मैं बहुत खुश हूं कि मुझे इस प्रस्तुति को देखने का मौका मिला और आगे भी प्रयास करते रहूंगा कि इस तरह की रोचक प्रस्तुतियों को जा करके देख सकूं. प्रस्तुति को बेहद सर्जनात्मक रूप से तैयार किया गया है. नाटक का मंचन करने वाले और निर्देशित करने वाले अमित जोशी की मेहनत साफ दिखाई दे रही. मुझे खुशी हैं कि इस संगीतमय नाटक को देखने के बाद मुझे मीराबाई के जीवन को गहराई से जानने का मौका मिला.
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद: शनिवार को अस्पतालों की OPD पर लटकेगा ताला, IMA गाजियाबाद ने की घोषणा
बता दें, सिरी फोर्ट रोड, नई दिल्ली में "मीरा- एक संगीतमय कहानी" का आयोजन किया गया. आयोजन ग्राफ़िसैड और महिला संघ प्रशिक्षण सशक्तिकरण एवं पुनर्वास (WATER) की संस्था ने किया. प्रस्तुति में लाइव संगीत ने दर्शकों के दिल को छू लिया. साथ ही मनोरम कहानी और प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
यह भी पढ़ें- चर्चित डायरेक्टर अमित जोशी से खास बातचीत, कहा- 'मीराबाई नारी सशक्तिकरण की प्रतीक'