बाड़मेर: मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक शिक्षकों ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया और गुलाब का फूल लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. उन्होंने जिला कलेक्टर निशांत जैन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर ड्राइंग कैडर खत्म करके सामान रूप से चिकित्सक शिक्षकों पर राजस्थान सर्विस नियम लागू करने की मांग रखी. चिकित्सक शिक्षकों ने गुलाब का फूल देने का प्रयास किया. हालांकि, कलेक्टर ने फूल लेने से इनकार कर दिया.
मेडिकल शिक्षक डॉ पंकज अग्रवाल ने बताया कि 22 जुलाई से बाड़मेर सहित प्रदेश के 17 मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक शिक्षक हड़ताल पर हैं. इस बजट सत्र में सरकार ने यह घोषणा की थी कि राजमेस में भी राज्य सेवा नियमों को लागू किया जाएगा, लेकिन हाल ही में जारी हुए एक आदेश में वर्तमान में कार्यरत चिकित्सक शिक्षकों को इस नियम से बाहर करके ड्राइंग कैडर बनाया है, जबकि आगामी 1 अगस्त 2024 के पश्चात ज्वाइन करने वाले चिकित्सक शिक्षकों पर राजस्थान सर्विस रूल्स लागू होंगे. उन्होंने कहा कि 2017 से कार्यरत चिकित्सक शिक्षकों के साथ यह अन्याय है.
उन्होंने कहा कि हमे मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर यह मांग की है कि राज्य सरकार डाइंग कैडर खत्म करके राजस्थान सर्विस नियमों को समान रूप से लागू करें ताकि वर्तमान में कार्यरत चिकित्सक शिक्षकों को भी इसका लाभ मिल सके. बता दें कि मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक शिक्षक 22 जुलाई से कार्य बहिष्कार करने के साथ ही अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चल रहे हैं.